अमेरिका से भी उठी इंसाफ दिलाने की मांग, कैलिफोर्निया की सड़कों पर लगे सुशांत को न्याय दिलाने के बिलबोर्ड

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दिवंगत अभिनेता के पिता ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी, गलत तरीके से कैद करने और घर से कीमती सामान गायब करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। जिसके बाद पूरे देश में सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने को लेकर एक मुहीम अलग-अलग माध्यम से शुरू हुई है।

सोशल मीडिया पर #JusticeForSushantSinghRajput ट्रेंड कर फैंस दिवंगत अभिनेता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। सुशांत को न्याय दिलाने की मांग अब अमेरिका भी पहुंच गया है। सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बिलबोर्ड की तस्वीर अपने सोशल मीडिया में साझा की है, जिसमें सुशांत कीई तस्वीर के साथ 'जस्टिस फॉर सुशांत' लिखा गया है।

श्वेता ने इस इस तस्वीर को ट्वीट किया और लिखा, "कैलिफोर्निया में भाई का बिलबोर्ड ... महान मॉल पार्कवे से निकलने के ठीक बाद यह 880 उत्तर की ओर है। अब यह आंदोलन दुनियाभर में पहुंच चुका है।

श्वेता का ट्वीट ..

सुशांत के लिए शुरू हुआ #Warriors4SSR कैम्पेन
सुशांत के परिवार और फैन्स ने #Warriors4SSR शुरू किया है। इस डिजिटल कैम्पेन में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी हिस्सा लिया। दूसरा पोस्ट सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने किया। जिसमें उनके हाथ में सुशांत की मां की फोटो नजर आई। इसके साथ अंकिता ने लिखा - हमें यकीन है तुम दोनों साथ होगे। इसके अलावा पीएमओ से मामले में हस्तक्षेप की अपील करने वाले सासंद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हुए।

##

सीबीआई समेत कई एजेंसीज कर रही हैं मामले की जांच
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट से लटका हुआ मिला था। मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के साथ प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है। सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी करने और उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इस बिलबोर्ड की तस्वीर सुशांत की राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर की है।

https://ift.tt/30FJQma
आज प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया, रिया के खार स्थित फ्लैट पर हुई छापेमारी में मिले कई सबूत

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच का रही है। शुक्रवार को इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती से तकरीबन साढ़े 8 घंटे पूछताछ हुई। रिया के साथ उनके भाई शोवित, मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह से भी ईडी ने पूछताछ की है। इसी कड़ी में सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से भी आज पूछताछ होनी है। उन्हें सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए मुंबई स्थित ईडी दफ्तर बुलाया गया है। रिया और उनके परिवार पर सुशांत के पिता ने अभिनेता के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने का आरोप लगाया है।

मुंबई पुलिस तीन बार कर चुकी है पूछताछ
इन सभी का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया जा रहा है। सुशांत का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने वाले पिठानी एक साल से सुशांत के साथ रह रहे थे। सुशांत के शव को सबसे पहले सिद्धार्थ ने ही देखा था। मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट(एडीआर) में भी वे तीन बार अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं।

ईडी की टीम ने रिया के फ्लैट पर छापा मारा
शुक्रवार को रिया से जुड़ी खार क्षेत्र की संपत्ति की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम उनके घर पहुंची। यहां रिया के 1 बीएचके फ्लैट है। सूत्रों के अनुसार, जीएसटी के साथ इस फ्लैट की कीमत तकरीबन 84 लाख रुपए बताई जा रही है। इस फ्लैट को रिया ने साल 2018 में बुक किया था और इसके लिए तकरीबन 60 लाख रुपए का लोन लिया था। टीम ने यहां से कुछ दस्तावेज भी जमा किए और पड़ोसियों से भी बातचीत की है।

रिया से 9 घंटे और भाई से दो घंटे हुई पूछताछ
ईडी सुशांत राजपूत के सीए संदीप श्रीधर से और उनके गृह प्रबंधक और कर्मचारी सैमुअल मिरांडा से दो बार पूछताछ कर चुकी है। सुशांत मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती से 9 घंटे और उनके भाई से तकरीबन 2 घंटे पूछताछ की। भास्कर को सूत्रों ने बताया कि, रिया ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाले जाने की बात को मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने जांच एजेंसी को बताया कि मैंने भी 7 फिल्मों में काम किया है और इससे पैसे कमाए हैं।

रिया ने ईडी से पूछताछ टालने की गुजारिश की थी, जिसे ठुकरा दिया गया था। रिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक उनके बयान न लिए जाएं।

सीबीआई ने पटना एसआईटी टीम के साथ की मीटिंग
सीबीआई ने पटना एसआइटी के एक सदस्य के साथ शुक्रवार को लंबी मीटिंग की है। एसआइटी द्वारा जुटाये गये सारे तथ्य व सबूतों को एक-एक कर खंगाला गया है और जांच रिपोर्ट को लेकर होमवर्क किया है। माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। रिया ने पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है। इसके अलावा टीम श्रुति मोदी, संदीप, सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ कर सकती है।

सुशांत सिंह राजपूत के 74 वर्षीय पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती, उनके माता-पिता, उनके भाई शौविक, मिरांडा, मोदी और अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी और उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला 26 जुलाई को दर्ज कराया था।

खाते से निकलने वाली रकम को लेकर परेशान थे सुशांत
पटना पुलिस की एसआईटी टीम द्वारा मुंबई में की गई जांच में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं। बिहार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सुशांत सिंह अपने खाते से लगातार निकल रहे पैसों को लेकर काफी चिंतित थे। एक दिन रिया चक्रवर्ती सुशांत के सामने बैठी थीं। इसी बीच उन्होंने अपने खाते से निकलने वाले पैसों का जिक्र किया। सुशांत ने रिया से सीधे न कहकर कुक को कहा कि तुमलोग बहुत पैसे खर्च कर रहे हो। इसे कम करो। यह सब कुछ रिया ने सुना था।

मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस के आरोप
बिहार पुलिस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा गया है कि उनकी एक टीम जांच के लिए मुंबई भी गई थी। मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को जांच में कोई सहयोग नहीं किया। मुंबई पुलिस ने उन्हें सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल जांच रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, इनक्वेस्ट रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज नहीं मुहैया कराए। इतना ही नहीं बिहार पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वारेंटाइन कर अवैध रूप से हाउस अरेस्ट कर दिया। मुंबई पुलिस ने जो केस दर्ज किया है, वो केवल सुशांत की मौत का है।

अदालत में बताया-सुशांत से धोखाधड़ी की जांच कर रही है बिहार पुलिस
अदालत में बिहार पुलिस की ओर से बताया गया कि वे सुशांत के साथ हुई धोखाधड़ी व उसे की जा रही ब्लैकमेलिंग की जांच कर रही है। इसलिए दोनों मामले अलग हैं। हलफनामे में कहा गया है कि सुशांत के परिजनों के मुताबिक रिया के साथ एक डॉक्टर भी साजिश में शामिल था। उन्हें जांच में पता चला है कि सुशांत के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में 17 करोड़ रुपये थे, जिन्हें रिया चक्रवर्ती से जुड़े लोगों के खातों में ट्रांसफर किया गया है। यह पैसा किन लोगों के खातों में ट्रांसफर किया, इसकी जांच की जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाई थी। उस दौरान उन्हें सबसे पहले देखने वालों में सिद्धार्थ पिठानी(बाएं) भी थे।

https://ift.tt/3kwdzpB
सेट पर वाजिद खान को याद करके भावुक हुए संगीतकार साजिद खान, बोले- मेरे लिए मेरा भाई ही मेरी दुनिया था

सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के आगामी एपिसोड में दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिन्होंने ना केवल लंबे समय तक इस शो को जज किया था, बल्कि कई सालों तक प्रतिभागियों के मेंटर भी रहे थे। इस एपिसोड में उनके भाई साजिद खान बतौर स्पेशल मेहमान मौजूद रहेंगे। जिन्होंने संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के रूप में अपने सफर के कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए।

एक मशहूर संगीतकार जोड़ी के रूप में दोनों भाइयों ने संगीत जगत को कुछ तड़कते-भड़कते और मधुर गाने दिए। हालांकि एक समृद्ध संगीत विरासत वाले परिवार से होने के बावजूद साजिद को हमेशा कुछ अलग करने की जरूरत महसूस होती थी, ताकि वो अपने परिवार के लिए कुछ कमा सके।

एक कंपोजर और सिंगर बनने से पहले साजिद ने अपना करियर एक ऐसे काम से शुरू किया, जिसमें उन्हें हर महीने तनख्वाह मिलती थी। लेकिन अपने भाई वाजिद खान के प्रति अपने प्यार के चलते वो उनके साथ शामिल हो गए।

हर दिन करीब 8 घंटे गिटार बजाते थे वाजिद

इस सफर को याद करते हुए साजिद भावुक हो गए। उन्होंने बताया, 'वाजिद दिल से एक सच्चे संगीतकार थे, जो हर दिन करीब 8 घंटे अपने गिटार पर रियाज करते थे, जबकि मुझे अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी ज्यादा महसूस होती थी, इसलिए ही मैंने एक निश्चित वेतन पर एक चैनल के साथ काम करना शुरू कर दिया था।'

भाई की वजह से काम करने के लिए तैयार हुआ था

आगे उन्होंने कहा, 'दरअसल, इसी वजह से मैंने अपने एक दोस्त की आइसक्रीम स्टॉल में भी काम किया। जब हमें हमारा पहला ब्रेक मिला, तब एक ऐसी घटना हुई जिसमें वाजिद पर झूठा इल्जाम लगाया गया और हम लोग असहज स्थिति में आ गए। उस पल वो मेरे पास मदद मांगने आया और तब मैंने फैसला किया कि मैं उसके साथ मिलकर संगीत के प्रति उसके जुनून को जिऊंगा।

'कभी उससे आगे निकलने का नहीं सोचा'

साजिद के मुताबिक 'मैं कभी अपने भाई से आगे नहीं निकलना चाहता था। मैं सिर्फ उसके लिए काम करता था। मेरे लिए मेरा भाई ही मेरी दुनिया था और उसकी सफलता पर मुझे अंदर से खुशी मिलती थी।' इस शो में कंटेस्टेंट्स 'तेरे नैना बड़े कातिल' और 'दगाबाज रे' जैसी कुछ अन्य परफॉर्मेंस देकर वाजिद को एक दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट देंगे। वाजिद का निधन इस साल 1 जून को किडनी की बीमारी की वजह से हो गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Music composer Sajid Khan became emotional after remembering Wajid Khan on the set, said - For me my brother was my world

https://ift.tt/3gFBVe7
वेब सीरीज 'अवरोध' में कमांडो की तरह दिखने के लिए अमित साध ने की थी खास तैयारी, बढ़ाया था 12 किलो वजन

हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में अभिनेता अमित साध अपनी वेब सीरीज 'अवरोध' को प्रमोट करने आए थे। शो में बातचीत के दौरान जब कपिल ने उनसे इस भूमिका की तैयारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि इस सीरीज के लिए उन्होंने 12 किलो वजन बढ़ाया था।

कपिल के सवाल के जवाब में अमित ने कहा, 'जब मुझे इस सीरीज में रोल मिला, तो मैंने 'गोल्ड' नाम की फिल्म पूरी की थी, जिसमें मैंने एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी, उस रोल के लिए मुझे काफी दुबला और फिट रहना था।'
साध के मुताबिक, 'इसके बाद जब अवरोध के निर्देशक राज मुझसे मिले तो उन्होंने मुझे मेरे रोल की तैयारी को लेकर विशेष बल (special force) के जवानों की फोटोज दिखाई। तब मुझे पता चला कि वो लोग काफी बलवान होते हैं और इस तरह मेरी ट्रेनिंग शुरू हुई।'

कमांडो की मानसिकता को समझने की कोशिश की

आगे उन्होंने कहा, 'जब मैंने शुरुआत की तब मेरा वजन 72 किलोग्राम था और फिर बढ़कर लगभग 89-90 किलो हो गया। मैंने न सिर्फ वजन बढ़ाया बल्कि अपनी ताकत और सहनशक्ति पर भी काम किया। इस भूमिका के लिए मैंने विशेष बलों से एक कमांडो की मानसिकता को समझने और उसे अनुभव करने की पूरी कोशिश की।'

अमित साध के अलावा इस प्रमोशनल एक्टिविटी के दौरान नीरज काबी, मधुरिमा तुली और दर्शन कुमार भी मौजूद रहे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमित साध हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी वेब सीरीज 'अवरोध' को प्रमोट करने आए थे।

https://ift.tt/30E9hV0
सुशांत को न्याय दिलाने की मांग कर रहे फैमिली और फैन्स; 2 मिलियन से ज्यादा लोग बने वॉरियर्स, ट्रेंड कर रहा #Warriors4SSR हैशटैग

मुंबई पुलिस, पटना पुलिस, ईडी और अब सीबीआई... सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कदम दर कदम आगे बढ़ रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सैमुअल मिरांडा, रिया चक्रवर्ती, श्रुति मोदी और रीतेश शाह से पूछताछ की। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सुशांत के परिवार और फैन्स ने एक डिजिटल कैम्पने शुरू किया है। जिसमें वे लोग खुद को #Warriors4SSR बता रहे हैं।

अंकिता ने सुशांत की मां का फोटो किया शेयर

इस डिजिटल कैम्पेन में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी हिस्सा लिया। दूसरा पोस्ट सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने किया। जिसमें उनके हाथ में सुशांत की मां की फोटो नजर आई। इसके साथ अंकिता ने लिखा - हमें यकीन है तुम दोनों साथ होगे। इसके अलावा पीएमओ से मामले में हस्तक्षेप की अपील करने वाले सासंद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हुए।

##

ईशकरण भंडारी ने की शुरुआत

सांसद स्वामी द्वारा सुशांत के केस को देखने अपॉइंट किए गए वकील ईशकरण भंडारी का यह दूसरा डिजिटल कैम्पेन है। इसके पहले 22 जुलाई को भी वे कैंडल फॉर एसएसआर नाम से भी एक डिजिटल कैम्पेन सोशल मीडिया पर चला चुके हैं। जिसे काफी सपोर्ट मिला था। दो घंटे में ट्विटर पर 6 लाख लाेगों का सपोर्ट पाकर सबसे बड़ा कैम्पन बन गया था।

##

रिया से हुई 9 घंटे पूछताछ

सुशांत की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है। इसके बाद ईडी ने शुक्रवार को रिया से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। जिसमें रिया ने बताया कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वे सारी बातें मनगढ़ंत हैं। इस बीच उनकी कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड भी सामने आया है। रिया और बाकी 6 के खिलाफ सीबीआई ने भी एफआईआर दर्ज की है।

##
 
 ##

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं..

सुशांत के लिए ऑनलाइन मोर्चा:#Candle4SSR कैंपेन सबसे बड़ा डिजिटल प्रोटेस्ट बना; दो घंटे में 6 लाख से ज्यादा ट्वीट हुए; स्वामी भी कैंडल लिए उतरे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Families and fans of Sushant Singh Rajput now became Warriors for him posting on social media with hash tag #Warriors4SSR

https://ift.tt/3gGUBdw
रिया नहीं कर रहीं जांच में सहयोग, सुशांत के फैमिली वकील ने कहा- सही से जवाब न दिए तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है

सुशांत सिंह राजपूत के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहा है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। कभी वे बीमारी का बहाना बना रही हैं तो कभी किसी सवाल के जवाब में कह रही हैं कि उन्हें कुछ याद नहीं है। उन्होंने सुशांत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया है। उनके मुताबिक, उन्होंने 7 फिल्में की हैं और इनसे उनकी कमाई हुई है।

...तो अरेस्ट हो सकती हैं रिया?

इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह का कहना है कि अगर रिया सवालों से बचने की कोशिश करती हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "अब जबकि उन्होंने पूछताछ के लिए आगे आने का फैसला लिया है तो उन्हें सभी सवालों के जवाब सही से देने होंगे। वे ऐसा करती हैं तो उन्हें ईडी ऑफिस से जाने दिया जाएगा। लेकिन अगर उन्होंने किसी जवाब देने से बचने की कोशिश की तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।"

ईडी ने मांगा 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड

सूत्रों की मानें तो रिया से ईडी ने 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड दिखाने के लिए कहा है। कुछ और कागजात मांगे गए थे, जिसके लिए उनके भाई शोविक को दो घंटे की पूछताछ के बाद घर भेजा गया था। शोविक कागजात के साथ दोबारा वहां पहुंचे और रिया के साथ ही रहे। रिया और शोविक के अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

सुशांत के परिवार पर रिया के आरोप

ईडी से पूछताछ में रिया ने सुशांत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि सुशांत के फैमिली मेंबर्स उनके इंश्योरेंस और बाकी संपति को हासिल करने के लिए दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिया ने यह भी कहा कि सुशांत का परिवार अभिनेता पर उनसे अलग होने का दबाव बना रहा था। सुशांत के आईपीएस जीजा कई महीनों से एक बड़ी साजिश करने में जुटे थे। सुशांत ने जो भी पैसा खर्च किया अपनी समझ से किया।

पहले पूछताछ से बचना चाहती थीं रिया

ईडी ने रिया को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे इससे बचना चाहती थीं। उन्होंने ईडी से पूछताछ टालने की गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक उनके बयान न लिए जाएं। हालांकि, उनकी इस अर्जी को ठुकरा दिया गया था। रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने का आरोप है।

रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी रिया से तीन चरणों में पूछताछ कर रही है। इसके लिए 20 से ज्यादा सवाल तैयार किए गए हैं। इनमें उनकी व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ उनके संदिग्ध लेनदेन, कमाई, खर्चे, फर्म्स और बैंक खातों की डिटेल शामिल की गई है।

31 जुलाई को दर्ज हुआ था मामला
प्रवर्तन निदेशालय ने पटना पुलिस से रिया और उनकी फैमिली के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी मांगी थी। इसकी स्टडी करने के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चार्ज लगाने का फैसला लिया। इसके बाद 31 जुलाई को निदेशालय ने रिया, उनके फैमिली मेंबर्स और अन्य 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

सीबीआई ने भी दर्ज किया केस

गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, उनके बिजनेस मैनेजर सेमुअल मिरांडा, पर्सनल मैनेजर श्रुति मोदी और अन्य शामिल हैं।

25 जुलाई को पटना में केस दर्ज हुआ

सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी करने और उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया था। रिया, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

उनके खिलाफ धाराओं 341 और 342 (गलत तरीके से रोकना या बंधक बनाना), 380 (चोरी), 406 (भरोसा तोड़ना), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कराया गया है। सुशांत के परिवार ने रिया पर एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया था।

सुशांत केस में रिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

रिया की कॉल डिटेल से खुलासा:रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

31 जुलाई को ईडी में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।

https://ift.tt/2DuwYGC
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा-सुशांत मामले में जल्दबाजी में सुनवाई नहीं कर सकते, दो मीडिया संस्थानों को भी नोटिस जारी किया

बंबई हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच सीबीआई को सौंपे जाने के अनुरोध की सुनवाई में जल्दबाजी नहीं कर सकता है। अदालत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के इस मामले से निपटने के तरीके पर केंद्र द्वारा सवाल उठाये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर विचार कर रहा है।

मुख्य न्यायमूर्ति दीपांकर दत्त और न्यायमूर्ति ए एस गडकरी की खंडपीठ उन दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है जिसमें महाराष्ट्र पुलिस की जांच के तरीके और मीडिया में उसे लेकर आ रही खबरों पर चिंता व्यक्त की गयी है।

इसमें से एक याचिका नागपुर के रहने वाले समीत ठक्कर और दूसरी याचिका कलकत्ता उच्च न्यायालय की वकील प्रियंका टिम्बरवाल ने दायर की है। इन याचिकाओं में बंबई उच्च न्यायालय से आग्रह किया गया है कि वह सीबीआई को इस मामले की जांच करने का निर्देश दे।

दो मीडिया संस्थानों को भी जारी हुआ नोटिस
पीठ ने इस संबंध में मीडिया से जुड़े दो संस्थानों को भी नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायमूर्ति दत्त ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में यह मामला विचाराधीन है और न्यायालय महाराष्ट्र सरकार से मुंबई पुलिस की जांच की स्थिति के बारे में रिपोर्ट भी मांग चुका है।

सीबीआई को जांच देने को लेकर अदालतों को सावधान रहना चाहिए: कोर्ट
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के दौरान अदालतों को सावधान रहना चाहिए और संयम से अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मुंबई पुलिस ने राजपूत के संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था।

18 अगस्त को होगी अब इस मामले की सुनवाई

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि वह 21 अगस्त को इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। अदालत को यह जानकारी मिली है कि उच्चतम न्यायालय रिया चक्रवर्ती की याचिका पर 18 अगस्त को सुनवाई कर सकता है। वहीं, पीठ ने सुशांत मौत मामले में मीडिया की रिपोर्टिंग को लेकर डाली गई याचिका पर भारतीय प्रेस परिषद और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है।

बिहार पुलिस ने दर्ज किया है आत्महत्या के लिए उकसाने का केस

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत के बाद बिहार पुलिस ने इस सिलसिले में 'आत्महत्या के लिए उकसाने' का मामला दर्ज किया था, जिसकी जांच अब सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली है। मुंबई पुलिस अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की अलग से जांच कर रही है। सुशांत 14 जून को उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की मौत के मामले में दो याचिकाएं बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गईं हैं।

https://ift.tt/3klKe0P
फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को मिल रही जान से मारने की धमकियां, मैसेज भेजकर गुस्सा निकाल रहे सुशांत के फैन्स

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी पर भी शक की सुईं घूम रही है। सिद्धार्थ ही वो शख्स हैं जो सुशांत के साथ उनके घर पर रहते थे। मौत के बाद उन्होंने ही सुशांत की बॉडी को फंदे से उतारा था। मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस के बाद अब ईडी भी उनसे पूछताछ करने वाली है। इस बीच सिद्धार्थ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कई इंटरव्यू दे रहे हैं। उनपर सुशांत की मौत को लेकर कई अहम जानकारियां भी छुपाने के आरोप लग रहे हैं।

जान से मारने की मिल रही धमकी

हाल ही में सीएनएन न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि सीबीआई जांच से सुशांत की मौत के कारणों का पता चले। जब से उनकी मौत हुई है तब से मुझे सुशांत के फैन्स ने हजारों मैसेज भेजे हैं। वह मुझपर कई आरोप लगा रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं नहीं जानता कि ये लोग सुशांत के असली फैन्स हैं या नहीं लेकिन लोग मुझ पर बहुत गुस्सा निकाल रहे हैं। मैं उनसे गुजारिश करता हूं कि हमें थोड़ा स्पेस दें और सिस्टम को अपना काम करने दें।'

सुशांत फाड़ देते थे डायरी के पन्ने

वहीं टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने उन आरोपों पर भी जवाब दिया जिनमें कहा जा रहा था कि सुशांत की डायरी के कुछ पन्ने फटे हुए मिले हैं और लोगों को उनपर शक है। सिद्धार्थ ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, 'सुशांत को जब अपना लिखा कुछ पसंद नहीं आता था तो वो खुद पन्ने फाड़ दिया करते थे। मुझे यकीन है कि सुशांत की किताबों में भी लोगों को पन्ने फटे हुए मिलेंगे।'

सुशांत लिखते थे डायरी

सुशांत को डायरी लिखने की आदत थी। उनकी इस आदत का खुलासा एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने किया था। अंकिता ने एक इंटरव्यू में बताया था, जब मैं सुशांत के साथ रिलेशन में थी तो देखा करती थी कि वो रोजाना डायरी लिखा करते थे। उन्हें लाइफ में आगे पांच सालों में क्या करना है, उनके सपने तक डायरी में नोट कर रखे थे। पांच साल बाद उन्होंने वो सपने पूरे कर लिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Siddharth Pithani says Sushant’s fans mostly, accusing me of a lot of things and giving me death threats

https://ift.tt/31sJXk6
रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से उनकी प्रॉपर्टी और कमाई को लेकर पूछताछ कर रहा है। इस बीच एक्ट्रेस का एक साल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड सामने आया है। एक रिपोर्ट में कॉल डिटेल रिकॉर्ड के हवाले से दावा किया गया है कि रिया चक्रवर्ती बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के संपर्क में थीं। उन्होंने उन्हें दो बार कॉल किया और दो बार त्रिमुखे का कॉल उनके पास आया था। इतना ही नहीं, दोनों के बीच एक मैसेज भी एक्सचेंज हुआ था।

रिया चक्रवर्ती और अभिषेक त्रिमुखे के बीच यह बातचीत 21 जून से 18 जुलाई के बीच हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 जून को त्रिमुखे ने रिया को फोन किया था और लगभग 28 सेकंड बात की। इसके बाद 22 जून को उन्होंने रिया को मैसेज किया। 22 जून को ही त्रिमुखे और रिया के बीच 29 सेकंड बात हुई। इसके 8 दिन बाद त्रिमुखे ने रिया को फोन मिलाया और लगभग 66 सेकंड बात हुई। 18 जुलाई को रिया ने डीसीपी को फोन किया था।

मुंबई पुलिस की सफाई

पूरे मामले पर मुंबई पुलिस का रिएक्शन भी सामने आया है। उनका कहना है कि ये फोन कॉल्स आधिकारिक कारणों से किए गए थे। रिया को बांद्रा और सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ये कॉल उन्हें यही जानकारी देने के लिए किए गए थे।

सुशांत से ज्यादा बात सैमुअल, श्रुति से हुई

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में एक नंबर से सुशांत और रिया के बीच 147 बार बात हुई थी। इनमें से 94 बार रिया ने उन्हें फोन किया और 51 बार सुशांत का फोन उनके पास आया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इससे भी ज्यादा बार बात रिया ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और सुशांतकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से की थी। इन दोनों से बातचीत की डिटेल...

नाम

इनकमिंग कॉल की संख्या

आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या

कुल कॉल्स (एसएमएस समेत)

सैमुअल मिरांडा

28

259

289

श्रुति मोदी

222

569

808

पिता और भाई से सबसे ज्यादा बात हुई

रिया ने एक साल में एक ही नंबर से सबसे ज्यादा बात पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती से की थी। पिता के साथ उनकी 890 बार और भाई के साथ 886 बार बात हुई थी।

नाम

इनकमिंग कॉल की संख्या

आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या

कुल कॉल्स (एसएमएस समेत)

इंद्रजीत चक्रवर्ती

203

660

890

शोविक चक्रवर्ती

243

629

886

दो डॉक्टर्स के संपर्क में भी थीं रिया

फैमिली और मैनेजर्स के अलावा रिया चक्रवर्ती दो साइकैट्रिस्ट डॉ. केरसी चावड़ा और डॉ. परवीन दादाचांजी के संपर्क में भी थीं। फिल्ममेकर महेश भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी के साथ भी उनके बीच हुई कॉल की डिटेल इस रिपोर्ट में दी गई है।

नाम

इनकमिंग कॉल की संख्या

आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या

कुल कॉल्स (एसएमएस समेत)

डॉ. केरसी चावड़ा

5

10

15

डॉ. परवीन दादाचांजी

1

5

6

सिद्धार्थ पिठानी

16

84

101

महेश भट्ट

7

9

16

सुशांत सिंह राजपूत की कॉल डिटेल से जुड़ी खबरें...

सुशांत की कॉल डिटेल मिली:8 जून के बाद गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से नहीं हुई थी कोई बात, झगड़ा हाेने के बाद रिया ने ब्लॉक कर दिया था सुशांत का नंबर

सुशांत केस में नया मोड़:कॉल डिटेल में खुलासा- पांच दिन में 25 कॉल कर रिया ने सुशांत को चंडीगढ़ से मुंबई बुला लिया था, मेंटल हॉस्पिटल में करवाना चाहती थी भर्ती

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक साल में सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच महज 147 बार बात हुई थी।

https://ift.tt/2C6hp7g
लॉ स्टूडेंट ने एनआईए जांच की अपील की, सीजेआई बोले- तुम कौन हो? एक अजनबी जो बेवजह मामले में दखल दे रहा है, हम याचिका खारिज करते हैं

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की सीबीआई और एनआईए से करवाने की मांग वाली एक जनहित याचिका खारिज कर दी। भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता से तल्ख लहजे में कहा- "आप कौन हैं। आप पूरी तरह अजनबी हैं, जो बिना वजह इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं। दिवगंत एक्टर के पिता केस लड़ कर रहे हैं। इसलिए आपकी याचिका खारिज की जाती है।"

बेंच ने कहा- बहस न करें और बेतुके बयान न दें

सुप्रीम कोर्ट की यह बेंच एक लॉ स्टूडेंट डीडी दुबे की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जिसने सुशांत की मौत की जांच सीबीआई या एनआईए एजेंसी से करवाने की मांग की थी। याचिकाकर्ता की ओर से वकील सुभाष झा ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। जिसके बाद सीजेआई ने कहा- "हमें बताया गया है कि सीबीआई ने 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में आपकी लोकस स्टैंडी क्या है। उन्होंने आगे कहा- इस तरह की बहस न करें और बेतुके बयान दें।

हालांकि इसके पहले केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट के सामने मामले को रखा था। जिसमें पटना में दर्ज एफआईआर के आधार पर केस पहले ही सीबीआई को हैंडओवर किया जा चुका है।

बिहार सरकार ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश

इसके पहले 25 जुलाई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आत्महत्या सहित अन्य धाराओं के तहत रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में दर्ज मामले की सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी थी। यह एफआईआर सुशांत के पिता केके सिंह ने राजीवनगर थाने में दर्ज करवाई थी। जिसमें रिया के परिवार सहित 2 अन्य लोग भी आरोपी बनाए गए हैं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं..

सुशांत सुसाइड केस जांच का दायरा बढ़ा:ईडी ने बिहार पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगी, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर सकती है; बिहार पुलिस ने भी सुशांत के बैंक अकाउंट की जांच की

सुशांत सुसाइड केस:ईडी रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज कर रही है, भाई को 2 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा; सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति को भी बुलाया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून की दोपहर अपने घर में फंदे से लटके हुए पाए गए थे।

https://ift.tt/3imr0GF
गेस्ट हाउस से निकलकर पटना के लिए रवाना हुए एसपी विनय तिवारी, बोले-मुझे नहीं, जांच को किया गया था क्वारैंटाइन; बीएमसी ने अपनी साख गिराई

रविवार रात से जोगेश्वरी के एक गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन किए गए पटना के एसपी विनय तिवारी शुक्रवार दोपहर को आजाद हो गए। बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने उन्हें बिना कोई कारण बताए जाने के लिए कहा था। यहां से निकलकर वे अब मुंबई एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना होने वाले हैं। गेस्टहाउस से निकलते हुए तिवारी ने कहा, "मुझे नहीं, बल्कि इस मामले की जांच को क्वारैंटाइन किया गया था। बिहार पुलिस जो जांच कर रही थी उसमें बाधा पहुंचाने का काम किया गया।"

मुझे क्वारैंटाइन कर बीएमसी ने अपनी साख गिराई
इससे पहले खुद को क्वारैंटाइन किए जाने के सवाल पर विनय तिवारी ने दैनिक भास्कर से कहा था,"खुद को मैं क्वारैंटाइन मान ही नहीं रहा हूं। मैं ऑन ड्यूटी हूं और अपना काम कर रहा हूं। गैरकानूनी तरीके से क्वारैंटाइन करके बीएमसी ने अपनी साख गिराई है। मेरी कोरोना जांच कराकर वह मुझे छोड़ सकते थे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से लोगों के मन में सुशांत केस की जांच को लेकर संदेह पैदा हुआ है।"

मुंबई पुलिस नहीं कर रही थी जांच में सहयोग
गुरुवार को एसपी विनय तिवारी ने कहा था,"हमारी टीम पहले ही मुंबई आ चुकी थी और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी थी। कई पहलुओं पर हमारी टीम काम कर रही थी। उन्हें जांच में मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा था। ऐसे में मुझे आना पड़ा और उसके बाद जो हुआ सबके सामने है। हम काफी तैयारी के साथ यहां आए थे।"

बिहार पुलिस इन एंगल से कर रही थी जांच
विनय तिवारी ने बताया,"सुशांत किन लोगों के साथ रह रहे थे। किन लोगों के साथ काम कर रहे थे। किन से उनका लेन-देन था। जिन लोगों के साथ उन्होंने काम शुरू किया था। ऐसे काफी लोगों की लिस्ट हमने बनाई थी, जिस पर हमारी टीम ने काम शुरू कर दिया था।" उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस की टीम इन सभी का बयान लेने वाली थी।

पटना के आईजी ने बीएमसी कमिश्नर को लिखा था पत्र
इससे पहले पटना के आईजी ने 3 अगस्त को बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर लॉकडाउन नियम में छूट की गुजारिश की थी और एसपी विनय तिवारी को छोड़ने को कहा था। बीएमसी ने इस मांग को ठुकराते हुए एक पत्र जारी किया था। जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने बीएमसी के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए थे।

सीबीआई ने भी दर्ज किया है केस
इस बीच, गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, उनके बिजनेस मैनेजर सेमुअल मिरांडा, पर्सनल मैनेजर श्रुति मोदी और अन्य शामिल हैं। आज इसी मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई, श्रुति और उनके सीए से पूछताछ की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मुंबई में मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे एसपी विनय तिवारी।

https://ift.tt/3a8cuPY
ईडी के दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, अभिनेता की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर लिखा- किसी के साथ खिलवाड़ करते वक्त सावधान रहो

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पैसों से जुड़ा एंगल तलाश रहे प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना करने के लिए उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती आज (शुक्रवार) विभाग के दफ्तर पहुंचीं। रिया के दफ्तर पहुंचने के बाद दिवंगत अभिनेता की बहन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुशी जताई।

श्वेता ने सोशल मीडिया पर भगवान शिव के एक फोटो के साथ लिखा, 'हर हर महादेव #जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत #भगवान हमारे साथ है #वॉरियर्स फोर SSR' उन्होंने जो फोटो शेयर किया, उस पर एक मैसेज भी लिखा हुआ था।

श्वेता के जो फोटो शेयर किया था उस पर लिखा था, 'कोई कहकर गया है कि किसी के साथ खिलवाड़ करते वक्त सावधान रहो, क्योंकि आपको नहीं पता आध्यात्मिक दुनिया में कौन उनकी रक्षा कर रहा है'।

पिता और भाई के साथ दफ्तर पहुंचीं रिया

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे के बाद रिया चक्रवर्ती शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मुंबई स्थित दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनके पिता इंद्रजीत और छोटा भाई शोविक भी वहां पहुंचा। एक्ट्रेस ने पहले तो सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का हवाला देते हुए पूछताछ से बचने की कोशिश की, लेकिन ईडी के इनकार के बाद उसे वहां आना पड़ा।

##

श्रुति मोदी भी ईडी ऑफिस पहुंचीं

इस केस के सिलसिले में शुक्रवार को ही ईडी ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद वे भी सुबह विभाग के दफ्तर पहुंचीं।

 ##

दोपहर को निकल गया रिया का भाई

शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे रिया का भाई शोविक ईडी ऑफिस से चला गया। उसका नाम भी CBI द्वारा दर्ज की गई FIR में है। इससे पहले गुरुवार को सुशांत के हाउस कीपिंग मैनेजर सैमुअल का बयान दर्ज किया जा चुका है।

 ##

सीबीआई ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने बिहार पुलिस की सिफारिश पर सुशांत सुसाइड केस में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच अपने हाथों में ले ली। सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें रिया के पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सहयोगी सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं।

भाई के साथ वॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था

एक दिन पहले श्वेता ने भाई सुशांत के साथ 22 मई को वॉट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था,, 'आपने हमें बहुत प्यार दिया... #सबसे मजबूत बंधन... #शक्ति और एकता # जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत #बिना शर्त का प्यार #तारीख 22 मई 2020'। दोनों के बीच ये बातचीत सुशांत की मौत से 23 दिन पहले हुई थी।

भेजी थी वेदांता क्लास की फोटो

इस चैट के दौरान श्वेता ने सुबह 9:10 बजे सुशांत को अपनी ग्रुप क्लास का एक फोटो भेजते हुए लिखा था, 'ये हमारी कल की वेदांता क्लास का फोटो है... हम 'अपरोक्षानुभूति' कर रहे हैं।' इसके बाद उन्होंने लिखा था, 'लव यू भाई... मिस यू'।

सुशांत ने लिखा 'लव यू टू गुड़िया दी'

सुशांत ने इस चैट का जवाब शाम 7:22 पर देते हुए लिखा, 'आपको भी ढेर सारा प्यार गुड़िया दी, ये बहुत अच्छा है।' इसके थोड़ी देर बाद श्वेता ने सुशांत को एक वीडियो भेजा। करीब दो घंटे बाद सुशांत ने उस वीडियो का रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'वाह कितना सुंदर और खुशहाल परिवार है। प्लीज विशाल को मेरा हाय कहना और प्यारे बच्चों को मेरा प्यार देना।' इसके बाद श्वेता ने लिखा था, 'हां जरूर'।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के ईडी ऑफिस पहुंचने के बाद सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा, हर हर महादेव।

https://ift.tt/3ijd7sM
भांजी मल्लिका ने वीडियो शेयर कर दिखाया, सुशांत का डॉग फज अभी भी उम्मीद भरी निगाहों से दरवाजे की ओर देखता रहता है

अपनों को खोने का दर्द क्या होता है? यह इंसान क्या जानवर भी बखूबी समझते हैं। यही वजह है कि सुशांत सिंह राजपूत के दुनिया को अलविदा कहने के बाद उनका प्रिय लेब्राडोर डॉग फज अभी भी उनके आने की राह देखता है।

सुशांत की भांजी मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर फज की एक वीडियो क्लिप शेयर की है। मल्लिका ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, जितनी बार भी दरवाजा खुलता है, फज उम्मीद भरी निगाहों से देखता रहता है।

सुशांत की भांजी मल्लिका के वीडियो का स्क्रीनशॉट।

पिता के पास है फज

इससे पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने यह बताया था कि फज अब उनके पिता के पास है और वह उसे पटना स्थित घर ले गए हैं। पिता की फज के साथ फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा था, डैड विद फज। इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी भी बनाया था।

घर के कोने-कोने में सुशांत को ढूंढता रहा फज

सुशांत की मौत के बाद फज ने खाना-पीना छोड़ दिया था। एक वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा था कि फज घर के कोने-कोने में जाकर सुशांत को ढूंढ रहा था। कभी एकदम शांत होकर बैठ जाता था तो कभी मोबाइल स्क्रीन पर सुशांत की फोटो देखकर अपने पंजे से खरोंचने लगता था, ताकि किसी तरह अपने मालिक की आवाज सुन सके। उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे। फज की मौत की अफवाह भी उड़ी थी लेकिन फिर साफ हो गया था कि वह सुशांत के फार्महाउस पर सुरक्षित था।

सुशांत ने फज के नाम लिखी थी इमोशनल पोस्ट

सुशांत अपने इस डॉग को बहुत प्यार करते थे। और शायद वे जानते थे कि इस मतलबी दुनिया में किसी इंसान का भरोसा नहीं किया जा सकता। इसलिए दो साल पहले उन्होंने अपने डॉग के नाम एक भावुक पोस्ट लिखी थी। सुशांत ने लिखा था, "अगर तुम मुझे याद रखते हो तो इस बात की परवाह नहीं कि बाकी सबने मुझे भुला दिया। माय लव फज।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s niece shares video of his pet Fudge: ‘He does still look up hopefully every time the door opens’

https://ift.tt/2F0roMC