Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/arjun-sushant4_1600871161.jpg Dainik BhaskarShow all
‘टू स्‍टेट्स’ के बाद सुशांत की एक और फिल्‍म जा रही अर्जुन कपूर के पास, SSR की जगह रिया कर रही थी प्रोडक्शन हाउस से मूवी की डील

सुशांत सिंह राजपूत मामले में इतिहास फिर से खुद को दोहरा रहा है। एक फिल्म जिसमें उन्हें लेने की बातें चल रही थीं, अब वो फिल्म अर्जुन कपूर के पास जा रही है। इससे पहले सुशांत ने जब '2 स्‍टेट्स' छोड़ी थी तो वो भी अर्जुन को ही मिली थी। नई फिल्म 'टू नाइसमैन' प्रोडक्‍शन हाउस के बैनर तले बनेगी। फिल्म को लेकर मार्च महीने में मेकर्स की बातें रिया चक्रवर्ती से हुई थीं, जो सुशांत सिंह राजपूत के बिहाफ पर बात कर रही थीं।

‘टू नाइसमैन मीडिया वर्क्‍स’ के सूत्रों ने बताया, 'सुशांत खुद भी उस प्रोजेक्‍ट को लेकर दिलचस्‍पी दिखा रहे थे। हालांकि अब जब वो इस दुनिया में नहीं हैं, तो मेकर्स अर्जुन कपूर को लेकर फिल्‍म बनाने की तैयारी में हैं। हालांकि अर्जुन के लिए भी उन्‍हें इंतजार करना पड़ रहा है। क्योंकि कोरोना होने की वजह से अर्जुन फिलहाल घर पर ही हैं।'

रिया ने बताया था सुशांत रिहैब सेशल ले रहे हैं

प्रोडक्‍शन हाऊस के सूत्रों ने बताया, 'फिल्‍म की राइटिंग कंप्‍लीट हो गई थी। कास्टिंग पर बात चल रही थी। सुशांत की ओर से दिलचस्‍पी भी जाहिर हुई थी। उनकी जगह पर रिया चक्रवर्ती बात कर रही थीं। उन्‍होंने बताया था कि सुशांत रिहैब सेशन ले रहे हैं। लिहाजा वो उनके एंड से प्रोजेक्‍ट फाइनल करेंगी। मगर इससे पहले ही लॉकडाउन लग गया और फिर सुशांत के निधन की खबर आ गई। आज तक हमलोग भी इस झटके से ऊबर नहीं पाए हैं।'

मेकर्स को सुशांत के रिहैब से दिक्कत नहीं थी

आगे उसने कहा, 'प्रोडक्‍शन हाउस के लिए इंडस्‍ट्री के एक बड़े कास्टिंग डायरेक्‍टर बातें कर रहे थे। उनको रिया ने बताया था कि सुशांत रिहैब सेशन ले रहे हैं। मेकर्स को इससे प्रॉब्‍लम नहीं थी, क्‍योंकि और भी सेलेब्‍स को एंग्जाइटी इश्‍यू रहे हैं। फिर भी वो काम करते रहे हैं।'

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में सुशांत को बनना था रिपोर्टर

सूत्र ने ये भी बताया, 'ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म थी। जिसमें सुशांत को एक रिपोर्टर का रोल करना था। जो कि नॉर्थ इंडिया के एक छोटे शहर का फायरब्रांड टीवी रिपोर्टर का था। इस प्रोजेक्‍ट को लेकर मार्च में रिया से आधा दर्जन बार बातें हो गई थीं। तब उन्होंने ऐसी कोई डिमांड तो नहीं रखी थी कि एक्‍ट्रेस का रोल उन्‍हें ही मिलना चाहिए।'
'फिलहाल ये प्रोजेक्‍ट ठंडे बस्‍ते में रहा है। मगर अब इसे फिर से अर्जुन कपूर के साथ बनाने की तैयारी चल रही है। उनके पूरी तरह दुरूस्‍त होने का इंतजार किया जा रहा है।'

सुशांत सक्सेस पार्टी में शामिल होने वाले थे

सूत्र ने आगे बताया, 'हम लोगों के प्रोडक्‍शन से एमएक्‍स प्‍लेयर पर वेब शो ‘पति पत्‍नी और वो’ रिलीज हुई थी। उसकी सक्‍सेस पार्टी 17 जून को करने वाले थे। उसमें सुशांत सिंह राजपूत भी आमंत्रित थे, मगर 14 जून को ही दुखद खबर आ गई।'

कमल जैन अपनी फिल्म के लिए वरुण से कर रहे बात

उधर कमल जैन भी सुशांत को लेकर साउथ की एक फिल्म का रीमेक बनाने वाले थे। अब वो वरुण धवन को लेकर फिल्‍म बनाने वाले हैं। ठीक इसी तरह एक अन्य प्रोडक्शन हाउस अपनी फिल्म 'रायफलमैन' में सुशांत को लेना चाहता था, पर अब उसके प्रमुख विक्रम मल्‍होत्रा वरुण धवन को कंसिडर कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After 'Two States' another Sushant Singh Rajputs film going to Arjun Kapoor, Rhea Chakraborty was dealing for it with makers

https://ift.tt/2RQDfjx