मुंबई पुलिस, पटना पुलिस, ईडी और अब सीबीआई... सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कदम दर कदम आगे बढ़ रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सैमुअल मिरांडा, रिया चक्रवर्ती, श्रुति मोदी और रीतेश शाह से पूछताछ की। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सुशांत के परिवार और फैन्स ने एक डिजिटल कैम्पने शुरू किया है। जिसमें वे लोग खुद को #Warriors4SSR बता रहे हैं।
अंकिता ने सुशांत की मां का फोटो किया शेयर
इस डिजिटल कैम्पेन में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी हिस्सा लिया। दूसरा पोस्ट सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने किया। जिसमें उनके हाथ में सुशांत की मां की फोटो नजर आई। इसके साथ अंकिता ने लिखा - हमें यकीन है तुम दोनों साथ होगे। इसके अलावा पीएमओ से मामले में हस्तक्षेप की अपील करने वाले सासंद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हुए।
##ईशकरण भंडारी ने की शुरुआत
सांसद स्वामी द्वारा सुशांत के केस को देखने अपॉइंट किए गए वकील ईशकरण भंडारी का यह दूसरा डिजिटल कैम्पेन है। इसके पहले 22 जुलाई को भी वे कैंडल फॉर एसएसआर नाम से भी एक डिजिटल कैम्पेन सोशल मीडिया पर चला चुके हैं। जिसे काफी सपोर्ट मिला था। दो घंटे में ट्विटर पर 6 लाख लाेगों का सपोर्ट पाकर सबसे बड़ा कैम्पन बन गया था।
##रिया से हुई 9 घंटे पूछताछ
सुशांत की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है। इसके बाद ईडी ने शुक्रवार को रिया से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। जिसमें रिया ने बताया कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वे सारी बातें मनगढ़ंत हैं। इस बीच उनकी कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड भी सामने आया है। रिया और बाकी 6 के खिलाफ सीबीआई ने भी एफआईआर दर्ज की है।
## ##सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं..
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gC8RUQ
via
0 Comments
hi wite for you