Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/23/akshay-kumar_1595500103.jpg Dainik BhaskarShow all
'अतरंगी रे' फिल्म में महज दो हफ्तो की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार ने लिए 27 करोड़ रुपए, सारा- धनुष स्टारर फिल्म में दिखेगा अक्की का स्पेशल रोल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बैक-टू-बैक फिल्मों के लिए चर्चा में हैं। एक्टर जल्द ही बेलबॉटम फिल्म की शूटिंग करने के लिए विदेश रवाना होने वाले हैं जिसके बाद वो आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू करेंगे। धनुष-सारा स्टारर इस फिल्म में अक्षय का एक स्पेशल रोल होने वाला है जिसके लिए एक्टर ने 27 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। हैरानी की बात ये है कि ये फीस उन्होंने महज दो हफ्तों की शूटिंग के लिए ली है।

हाल ही में पिंकविला ने सूत्रो के हवाले से लिखा है, आनंद एल राय इस फिल्म के लिए एक लीडिंग एक्टर की तलाश में थे जो फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में दिखेंगे। उनका किरदार फिल्म में अहम रोल प्ले करेगा। उन्होंने अक्षय से पहले रितिक रोशन को इस रोल का ऑफर दिया था मगर उन्होंने इससे इनकार कर दिया। अक्षय फिल्मेकर की काफी इज्जत करते हैं इसलिए उन्होंने ये ऑफर कबूल कर लिया। इस फिल्म के लिए अक्की को महज दो हफ्तों की शूटिंग करनी है। एक्टर अगले महीने बेलबॉटम की शूटिंग के लिए लंदन रवाना होने वाले हैं जहां से वापस आकर वो अतरंगी रे के लिए शूट करेंगे।

9 अंक को लकी मानते हैं अक्षय कुमार

रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षय ने इस फिल्म के लिए 27 करोड़ की बड़ी रकम ली है। अक्षय का लकी नंबर 9 है ऐसे में वो ज्यादर फिल्मों के लिए ऐसी फीस लेते हैं जिसका टोटल 9 हो। इससे पहले अक्षय फिल्मों में कैमियो रोल के लिए हर दिन के 1 करोड़ रुपए लेते आए हैं मगर आनंद एल राय की फिल्म में उन्हें दोगुनी फीस दी जा रही है। उनका शूटिंग शेड्यूल महज 14 दिनों का है ऐसे में 27 करोड़ रुपए काफी ज्यादा हैं।

##

ये हैं अक्षय की अपकमिंग फिल्में

अक्षय बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान शूटिंग की थी। इसी के साथ विदेश में शूटिंग करने के लिए भी अक्षय ने सबसे पहले हां कहा है। एक्टर अगस्त में बेलबॉटम फिल्म की शूटिंग के लिए चार्टर्ड प्लेन के जरिए लंदन जाने वाले हैं। इस फिल्म से लौटने के बाद एक्टर अतरंगी रे के लिए 14 दिन शूटिंग करेंगे। जल्द ही एक्टर मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर के साथ पृथ्वीराज पर काम शुरू करेंगे। अपकमिंग रिलीज की बात करें तो अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज की जाएगी। दूसरी तरफ रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज भी महामारी के चलते पोस्टपोन कर दी गई है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar charges Rs 27 crore for the shooting of just two weeks in Atrangi Re, will be seen in the special role in film with sara and dhanush

https://ift.tt/2CIqXFV