Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/04/aa_1593843629.png Dainik BhaskarShow all
सुशांत की मौत के गम से उबर नहीं पा रहीं भूमिका चावला, कहा- '20 दिन बीतने को हैं लेकिन तुम्हारे ही ख्याल आते रहते हैं'

फिल्म इंडस्ट्री सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रही है। 20 दिन बीतने को हैं लेकिन उनके को-स्टार्स और दोस्त अभी भी इस गम से बाहर नहीं आ पाए हैं। सुशांत के साथ फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम कर चुकीं एक्ट्रेस भूमिका चावला का हाल भी कुछ ऐसा ही है। भूमिका ने फिल्म में सुशांत की बहन की भूमिका निभाई थी। उन्होंने सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है।

सुशांत को भूल नहीं पा रहीं भूमिका: भूमिका ने लिखा, '20 दिन बीतने को हैं...लेकिनसोकर उठती हूं तो मुझे तुम्हारे ही ख्याल आते रहते हैं। अभी तक इस सोच में हूं कि केवल एक बार एक किरदार की तरह तुम्हारे साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया लेकिन अब भी तुमसे जुड़ी हुई हूं। वो डिप्रेशन था- कोई पर्सनल बात थीतो तुम्हें बोलना चाहिए था। अगर प्रोफेशनल वजह थीतो भी मुझे एतराज है क्योंकितुमने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।'

भूमिका ने आगे लिखा, 'हां, ये बात सच है कि यहां सरवाइव करना आसान नहीं है। मैं इनसाइडर और आउटसाइडर की बात नहीं कर रही हूं। यह ऐसा ही है।मेरे लिए भी 50 से ज्यादा फिल्में करने के बाद भी किसी से इंडस्ट्री में बात करनीहो तो यह काम आसान नहीं है। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं काम कर रही हूं। ऐसा भी समय आता है जब आप इंडस्ट्री के लोगों को कॉल या मैसेज करते हो। कुछ लोग गर्मजोशी से जवाब देते हैं तो कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आपको नहीं पहचान पाते और आपको भाव नहीं देते। दुनिया में हर तरह के लोग हैं। मैं फिर से शुक्रगुजार हूं कि मुझे कम से कम काम मिल रहा है।

भूमिका आगे लिखती हैं, 'ये शहर हमें हमारे सपने देता है। नाम देता है। कभी-कभी गुमनाम भी करता है। लाखों की आबादी में तन्हा भी करता है। अगर कोई और बात थी तो मैं चाहती हूं कि लोगों तक पहुंचे। सच सामने आए। सुशांत सिंह राजपूत, आप जहां कहीं भी हों, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bhumika Chawla, who is not able to recover from the grief of Sushant's death, said- '20 days are about to pass, but you keep thinking'

https://ift.tt/2D3iAEx