Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/29/sonu-sood_1596033813.jpg Dainik BhaskarShow all
जन्मदिन पर देश के कई हिस्सों में फ्री मेडिकल कैम्प्स का आयोजन करेंगे सोनू सूद, 50 हजार से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा

अभिनेता सोनू सूद गुरुवार को 47 साल के हो जाएंगे। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके लोगों का दिल जीत चुके सूद ने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए भी बेहद खास तैयारी की है। इस मौके पर वे देश के कई हिस्सों में मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन करने वाले हैं। इसके अलावा वे अस्पताल में भर्ती एक्टर अनुपम ओझा की मदद भी कर रहे हैं।

एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान सोनू ने खुलासा करते हुए बताया कि अपने जन्मदिन के मौके पर मैंने देशभर में चिकित्सा शिविरों के आयोजन की योजना बनाई है। उनके मुताबिक इस पहल में 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।

लोगों के स्वास्थ्य की होगी निःशुल्क जांच

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू सूद ने ग्राम पंचायतों और मुखियाओं के साथ समन्वय करते हुए इन शिविरों के लिए तैयारी की है, ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए उनका आयोजन हो सके। सोनू ने बताया कि इन निःशुल्क कैम्प्स के आयोजन के लिए वे उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब और ओड़िशा के कई डॉक्टर्स के संपर्क में हैं, जहां लोग आकर अपना चेकअप करा सकेंगे।

अनुपम श्याम ओझा की मदद करेंगे सोनू

टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह के रोल से फेमस हुए अभिनेता अनुपम श्याम ओझा मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हैं। हाल ही में पत्रकार और फिल्ममेकर एस. रामचंद्रन और अभिनेता मनोज जोशी ने अनुपम के इलाज के लिए सूद से मदद की अपील की थी। जिसके बाद सोनू ने मदद का आश्वासन देते हुए जवाब दिया कि 'मैं उनके संपर्क में हूं'।

 ##

सब्जी बेच रही इंजीनियर को नौकरी दिलवाई

सोनू ने हाल ही में शारदा नाम की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद करते हुए उसकी नौकरी लगवाई थी। लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी और वो सब्जी बेचने पर मजबूर थी। जब एक यूजर ने सोनू से शारदा को नौकरी दिलवाने में मदद करने का आग्रह किया, तो सोनू ने उसे रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मेरी ऑफिशियल टीम शारदा से मिल चुकी है। इंटरव्यू हो गया है। जॉब लेटर भी भेज दिया गया है। जय हिंद।'

##

किसान के घर पहुंचाया था ट्रैक्टर

इससे पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश के एक किसान के परिवार को ट्रैक्टर उपहार में दिया था। ये किसान बैल नहीं होने की वजह से अपनी बेटियों को हल में लगाकर खेत जोत रहा था। जब सोनू ने इस किसान का वीडियो देखा तो उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, 'इस परिवार को बैल के जोड़े की जरूरत नहीं है... उन्हें एक ट्रैक्टर की जरूरत है। इसलिए आपको एक भेज रहा हूं। शाम तक एक ट्रैक्टर आपके खेत को जोत रहा होगा। खुश रहो।'

##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में हुआ था।

https://ift.tt/39H9gm3