रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से उनकी प्रॉपर्टी और कमाई को लेकर पूछताछ कर रहा है। इस बीच एक्ट्रेस का एक साल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड सामने आया है। एक रिपोर्ट में कॉल डिटेल रिकॉर्ड के हवाले से दावा किया गया है कि रिया चक्रवर्ती बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के संपर्क में थीं। उन्होंने उन्हें दो बार कॉल किया और दो बार त्रिमुखे का कॉल उनके पास आया था। इतना ही नहीं, दोनों के बीच एक मैसेज भी एक्सचेंज हुआ था। रिया चक्रवर्ती और अभिषेक त्रिमुखे के बीच यह बातचीत 21 जून से 18 जुलाई के बीच हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 जून को त्रिमुखे ने रिया को फोन किया था और लगभग 28 सेकंड बात की। इसके बाद 22 जून को उन्होंने रिया को मैसेज किया। 22 जून को ही त्रिमुखे और रिया के बीच 29 सेकंड बात हुई। इसके 8 दिन बाद त्रिमुखे ने रिया को फोन मिलाया और लगभग 66 सेकंड बात हुई। 18 जुलाई को रिया ने डीसीपी को फोन किया था। मुंबई पुलिस की सफाई पूरे मामले पर मुंबई पुलिस का रिएक्शन भी सामने आया है। उनका कहना है कि ये फोन कॉल्स आधिकारिक कारणों से किए गए थे। रिया को बांद्रा और सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ये कॉल उन्हें यही जानकारी देने के लिए किए गए थे। सुशांत से ज्यादा बात सैमुअल, श्रुति से हुई टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में एक नंबर से सुशांत और रिया के बीच 147 बार बात हुई थी। इनमें से 94 बार रिया ने उन्हें फोन किया और 51 बार सुशांत का फोन उनके पास आया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इससे भी ज्यादा बार बात रिया ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और सुशांतकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से की थी। इन दोनों से बातचीत की डिटेल... नाम इनकमिंग कॉल की संख्या आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या कुल कॉल्स (एसएमएस समेत) सैमुअल मिरांडा 28 259 289 श्रुति मोदी 222 569 808 पिता और भाई से सबसे ज्यादा बात हुई रिया ने एक साल में एक ही नंबर से सबसे ज्यादा बात पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती से की थी। पिता के साथ उनकी 890 बार और भाई के साथ 886 बार बात हुई थी। नाम इनकमिंग कॉल की संख्या आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या कुल कॉल्स (एसएमएस समेत) इंद्रजीत चक्रवर्ती 203 660 890 शोविक चक्रवर्ती 243 629 886 दो डॉक्टर्स के संपर्क में भी थीं रिया फैमिली और मैनेजर्स के अलावा रिया चक्रवर्ती दो साइकैट्रिस्ट डॉ. केरसी चावड़ा और डॉ. परवीन दादाचांजी के संपर्क में भी थीं। फिल्ममेकर महेश भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी के साथ भी उनके बीच हुई कॉल की डिटेल इस रिपोर्ट में दी गई है। नाम इनकमिंग कॉल की संख्या आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या कुल कॉल्स (एसएमएस समेत) डॉ. केरसी चावड़ा 5 10 15 डॉ. परवीन दादाचांजी 1 5 6 सिद्धार्थ पिठानी 16 84 101 महेश भट्ट 7 9 16 सुशांत सिंह राजपूत की कॉल डिटेल से जुड़ी खबरें... सुशांत की कॉल डिटेल मिली:8 जून के बाद गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से नहीं हुई थी कोई बात, झगड़ा हाेने के बाद रिया ने ब्लॉक कर दिया था सुशांत का नंबर सुशांत केस में नया मोड़:कॉल डिटेल में खुलासा- पांच दिन में 25 कॉल कर रिया ने सुशांत को चंडीगढ़ से मुंबई बुला लिया था, मेंटल हॉस्पिटल में करवाना चाहती थी भर्ती Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एक साल में सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच महज 147 बार बात हुई थी। https://ift.tt/2C6hp7g

https://ift.tt/2C6hp7g

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से उनकी प्रॉपर्टी और कमाई को लेकर पूछताछ कर रहा है। इस बीच एक्ट्रेस का एक साल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड सामने आया है। एक रिपोर्ट में कॉल डिटेल रिकॉर्ड के हवाले से दावा किया गया है कि रिया चक्रवर्ती बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के संपर्क में थीं। उन्होंने उन्हें दो बार कॉल किया और दो बार त्रिमुखे का कॉल उनके पास आया था। इतना ही नहीं, दोनों के बीच एक मैसेज भी एक्सचेंज हुआ था।

रिया चक्रवर्ती और अभिषेक त्रिमुखे के बीच यह बातचीत 21 जून से 18 जुलाई के बीच हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 जून को त्रिमुखे ने रिया को फोन किया था और लगभग 28 सेकंड बात की। इसके बाद 22 जून को उन्होंने रिया को मैसेज किया। 22 जून को ही त्रिमुखे और रिया के बीच 29 सेकंड बात हुई। इसके 8 दिन बाद त्रिमुखे ने रिया को फोन मिलाया और लगभग 66 सेकंड बात हुई। 18 जुलाई को रिया ने डीसीपी को फोन किया था।

मुंबई पुलिस की सफाई

पूरे मामले पर मुंबई पुलिस का रिएक्शन भी सामने आया है। उनका कहना है कि ये फोन कॉल्स आधिकारिक कारणों से किए गए थे। रिया को बांद्रा और सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ये कॉल उन्हें यही जानकारी देने के लिए किए गए थे।

सुशांत से ज्यादा बात सैमुअल, श्रुति से हुई

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में एक नंबर से सुशांत और रिया के बीच 147 बार बात हुई थी। इनमें से 94 बार रिया ने उन्हें फोन किया और 51 बार सुशांत का फोन उनके पास आया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इससे भी ज्यादा बार बात रिया ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और सुशांतकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से की थी। इन दोनों से बातचीत की डिटेल...

नाम इनकमिंग कॉल की संख्या आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या कुल कॉल्स (एसएमएस समेत)
सैमुअल मिरांडा 28 259 289
श्रुति मोदी 222 569 808

पिता और भाई से सबसे ज्यादा बात हुई

रिया ने एक साल में एक ही नंबर से सबसे ज्यादा बात पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती से की थी। पिता के साथ उनकी 890 बार और भाई के साथ 886 बार बात हुई थी।

नाम इनकमिंग कॉल की संख्या आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या कुल कॉल्स (एसएमएस समेत)
इंद्रजीत चक्रवर्ती 203 660 890
शोविक चक्रवर्ती 243 629 886

दो डॉक्टर्स के संपर्क में भी थीं रिया

फैमिली और मैनेजर्स के अलावा रिया चक्रवर्ती दो साइकैट्रिस्ट डॉ. केरसी चावड़ा और डॉ. परवीन दादाचांजी के संपर्क में भी थीं। फिल्ममेकर महेश भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी के साथ भी उनके बीच हुई कॉल की डिटेल इस रिपोर्ट में दी गई है।

नाम इनकमिंग कॉल की संख्या आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या कुल कॉल्स (एसएमएस समेत)
डॉ. केरसी चावड़ा 5 10 15
डॉ. परवीन दादाचांजी 1 5 6
सिद्धार्थ पिठानी 16 84 101
महेश भट्ट 7 9 16

सुशांत सिंह राजपूत की कॉल डिटेल से जुड़ी खबरें...

सुशांत की कॉल डिटेल मिली:8 जून के बाद गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से नहीं हुई थी कोई बात, झगड़ा हाेने के बाद रिया ने ब्लॉक कर दिया था सुशांत का नंबर

सुशांत केस में नया मोड़:कॉल डिटेल में खुलासा- पांच दिन में 25 कॉल कर रिया ने सुशांत को चंडीगढ़ से मुंबई बुला लिया था, मेंटल हॉस्पिटल में करवाना चाहती थी भर्ती



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक साल में सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच महज 147 बार बात हुई थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DsfTgk
via

0 Comments