Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/deepika-frontjpg3_1594384535.jpg Dainik BhaskarShow all
दीपिका ने बचपन के दो फोटो शेयर किए, लिखा- खुद को याद दिलाते रहना चाहिए कि आपकी यात्रा कहां से शुरू हुई थी

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फ्लेशबैक फ्राइडे के तहत अपने बचपन के दो फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए। जिनमें वे अपनी स्कूली दोस्तों के साथ बस और ट्रेन में दिखाई दीं। इन फोटोज के साथ उन्होंने बताया कि इंसान को कभी नहीं भूलना चाहिए कि वो कहां से आया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर इन फोटोज के साथ दीपिका ने लिखा, 'वे कहते हैं आगे देखो... लेकिन कभी-कभी खुद को इस बारे में याद दिलाते रहना चाहिए कि आप कहां से आए हैं और आप जहां हैं वहां तक पहुंचने की इस अविश्वसनीय यात्रा में किस-किस ने आपकी मदद की है...'

फोटो में बस और ट्रेन में दिखीं दीपिका

दीपिका ने जो फोटोज शेयर किए उनमें से पहले फोटो में वे बस की आखिरी सीट पर अपनी दोस्तों के साथ बैठी हुई हैं। उनके चेहरे पर गुस्सा है और वो अपनी दाईं तरफ देख रही हैं। वहीं दूसरे फोटो में वे ट्रेन की अपर सीट के पास खड़ी दिख रही हैं। हालांकि इस फोटो में वे कोने में खड़ी नजर आ रही हैं।

इंस्टा स्टोरी पर लगाया फैन का बनाया आर्ट

इसके साथ ही दीपिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैन का बनाया आर्ट वर्क शेयर किया। जिसमें वे अपने पति रणवीर सिंह की बाहों में नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने फैन आर्ट फ्राइडे का नाम देते हुए शेयर किया।

पिछली पोस्ट में रणवीर को किया था विश

इससे पिछली पोस्ट दीपिका ने तीन दिन पहले शेयर की थी, जिसके जरिए उन्होंने अपने पति को जन्मदिन की बधाई दी थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'मेरे जीवन का प्रकाश, मेरे ब्रह्मांड का केंद्र, मैं तुम्हारे लिए बहुत सारे स्वास्थ्य और मन की शांति की कामना करती हूं। बाकी बातें मैं आपको व्यक्तिगत रूप से बताऊंगी। आई लव यू #हैपी बर्थडे।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दीपिका ने बचपन के दो फोटो शेयर कर लिखा कि हम कहीं भी पहुंच जाएं, लेकिन कभी कभी हमें खुद को ये बताते रहना चाहिए हमने शुरू कहां से किया था।

https://ift.tt/3fj0dJZ