Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/27/aa_1595848910.png Dainik BhaskarShow all
एआर रहमान के बाद ऑस्कर विनर साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने बयां किया दर्द, बोले-बॉलीवुड में नहीं मिला काम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जारी नेपोटिज्म और कैम्पबाजी पर बहस के बीच ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने अपने विचार रखे थे। उनका कहना था कि बॉलीवुड में एक गैंग है जो उनके बारे में अफवाहें फैलाकर उनको काम मिलने में रोड़े अटका रही है।

अब रहमान के साथ स्लमडॉग मिलिनेयर में काम कर चुके साउंड डिजाइनर और एडिटर रेसुल पुकुट्टी ने अपना दर्द बयां किया है।

रेसुल ने कहा है कि ऑस्कर जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं दिया गया। रेसुल ने बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए 2009 में ऑस्कर जीता था।

ब्रेकडाउन के करीब पहुंच गए थे रेसुल

रेसुल ने एक ट्वीट में फिल्ममेकर शेखर कपूर को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'डियर शेखर कपूर, इस बारे में मुझसे पूछिए। मैं ब्रेकडाउन के करीब चला गया था क्योंकि ऑस्कर जीतने के बाद हिंदी फिल्मों में कोई मुझे काम नहीं दे रहा था और रीजनल सिनेमा ने मेरा हाथ थामा।'

रेसुल ने आगे लिखा, 'कुछ प्रोडक्शन हाउस ने मेरे मुंह पर कह दिया था कि ‘हमें आपकी जरूरत नहीं’ लेकिन फिर भी मैं अपनी इंडस्ट्री से प्यार करता हूं। इसने मुझसे सपने देखना सिखाया। कुछ मुट्ठी भर लोग ऐसे थे जिन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया, वो अब भी मुझपर भरोसा करते हैं। मैं आसानी से हॉलीवुड शिफ्ट हो सकता था लेकिन नहीं हुआ। इंडिया में मेरे काम ने मुझे ऑस्कर दिलाया। कई लोग ऐसे हैं जो आपका मनोबल गिराते हैं लेकिन मुझे अपने लोगों पर किसी से भी ज्यादा भरोसा है।’

रेसुल आगे लिखते हैं, ‘मेरी पोस्ट मेरी टाइमलाइन पर नहीं दिख रही है इसलिए इसे दोबारा पोस्ट कर रहा हूं ताकि गलत अर्थ ना निकाला जाए। नेपोटिज्म का डिस्कशन जिस दिशा में बढ़ रहा है, मैं उससे खुश नहीं हूं इसलिए शांति रखिए। मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रहा हूं कि उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में नहीं लिया।’

रेसुल ने यह जवाब शेखर कपूर को इसलिए दिए क्योंकि रहमान की बातों पर अपना रिएक्शन देते हुए शेखर ने अपनी ट्वीट में लिखा था, ‘आपको पता है कि समस्या क्या है एआर रहमान? यह कि आपने ऑस्कर जीता। ऑस्कर मिलने के बाद बॉलीवुड में करियर खत्म हो जाता है क्योंकि इससे साबित हो जाता है कि आपमें ज्यादा टैलेंट है जो बॉलीवुड हैंडल नहीं कर सकता।’

इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए रहमान ने लिखा था, ‘खोया पैसा वापस आ जाता है, खोयी प्रसिद्धि भी वापस मिल जाती है लेकिन जिंदगी का बीता समय कभी वापस नहीं आता। अब आगे बढ़ते हैं। हमारे पास करने के लिए कई बड़े काम हैं।’

##

क्या कहा था रहमान ने?

सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में संगीत देने वाले एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलतफहमी के चलते गलत खबरें फैला रहा है।'

'दिल बेचारा' के बारे में बताते हुए रहमान ने कहा, 'जब मुकेश छाबड़ा (दिल बेचारा के डायरेक्टर) मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिनों में ही चार गाने बनाकर दे दिए। तब उन्होंने मुझसे कहा, 'सर, जाने कितने लोगों ने कहा कि मत जाओ, उनके (एआर रहमान) पास मत जाओ और इसके लिए मुझे कई कहानियां भी सुनाईं'।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Resul Pookutty says no one gave him work in Hindi films after Oscar win

https://ift.tt/3g3qKvv