Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/27/aa_1595835113.png Dainik BhaskarShow all
फिल्म इंडस्ट्री में हावी गुटबाजी पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, बुरे दौर में गोविंदा को साइडलाइन किया गया, उनसे फिल्में छीन ली गईं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म, फेवरटिज्म, कैंपबाजी और गुटबाजी की बहस में वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद पड़े हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इन मुद्दों पर खुलकर बात की है। उन्होंने इंडस्ट्री में हावी गुटबाजी का उदाहरण देते हुए गोविंदा का जिक्र किया और कहा कि उनके करियर को कुछ लोगों ने गुटबाजी कर जान बूझकर बर्बाद किया था।

गोविंदा की तारीफ की

रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने गोविंदा की तारीफ करते हुए कहा, गोविंदा ने अपने आपको आर्टिस्ट के तौर पर जबरदस्त तरीके से डवलप किया। उन्होंने कई चीजें सीखीं और इंडस्ट्री में अपने दम पर राज किया। करियर में आगे बढ़ते हुए भी उन्होंने सीखना जारी रखा, खासकर उनकी डांसिंग और टाइमिंग कमाल थी। वह अपने आप में एक संस्थान बन गए। दुनिया भर के एक्टर उनसे इंस्पायर होते हैं, उन्हें मिमिक करते और फॉलो करते हैं।

लेकिन, जब गोविंदा का जिंदगी में बुरा दौर शुरू हुआ तो इंडस्ट्री ने उनसे कन्नी काटनी शुरू कर दी थी। सब उनसे मिलने से बचते थे। उन्हें साइडलाइन किया जाने लगा। मैंने सुना था और गोविंदा खुद यह बात जानते थे कि किस तरह उनके चलते हुए प्रोजेक्ट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था और किसी और को उनकी जगह दे दी गई थी। फिल्म का एक पार्ट शूट हो चुका था, यह सब पहले हुआ करता था और अब तो इंडस्ट्री में और ज्यादा हो रहा है।

घंटों इंतजार करते थे गोविंदा

इससे पहले एक इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने करियर की स्ट्रगल पर बात की थी। उन्होंने कहा था, 'मैंने 21 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तब से बहुत पहले मेरे माता-पिता इंडस्ट्री को छोड़ चुके थे। ऐसे में जब मैं इंडस्ट्री में आया तो कई लोगों को पता ही नहीं था कि मेरे पेरेंट्स कौन थे और मेरा बैकग्राउंड क्या था। मुझे प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था।

लोगों ने गिराया था मनोबल

गोविंदा को अपने करियर में शुरुआत में ही सफलता मिल गई थी लेकिन उन्हें कई लोगों ने कहा था कि वह इंडस्ट्री में नहीं टिक पाएंगे। गोविंदा ने बताया, मुझे यह बात मेरे मुंह पर बोली गई थी लेकिन मैं जानता था कि राज कपूर जी, अमिताभ बच्चन जी, विनोद खन्ना जी और राजेश खन्ना जी भी इस दौर से गुजरे थे। इंडस्ट्री में आपके पास सही नजरिया होना बहुत जरूरी है। या तो आप कड़ी मेहनत करें, या इस पर ध्यान दें कि लोग क्या कह रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shatrughan Sinha Reveals Govinda Was Sidelined in bollywood, Also Shares How An Ongoing Project Was Snatched Away From Him

https://ift.tt/3jMQjDo