Posts
Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/28/sanjana_1598617999.jpg Dainik Bhaskar
रोहिणी अय्यर और संजना सांघी ने सुशांत को बहुत सताया था, सुशांत को लगता था कि वो एक नेक्सस का पार्ट हैं रिया चक्रवर्ती की मानें तो संजना सांघी और रोहिणी अय्यर ने सुशांत सिंह राजपूत को बहुत परेशान किया था। उन्होंने यह दावा गुरुवार रात एक न्यूज चैनल से बातचीत में किया। सुशांत की मौत के बाद यह उनका पहला इंटरव्यू था और उनसे पूछा गया था कि क्या अभिनेता की किसी से कोई दुश्मनी थी? आज तक से बातचीत में रिया ने कहा, "संजना सांघी और रोहिणी अय्यर ने उन्हें काफी सताया था। वो (रोहिणी अय्यर) पब्लिसिस्ट हैं और उनकी जिंदगी में दोस्त बनकर आई थीं। उन्होंने ही मुझे सुशांत से मिलाया था। लेकिन हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो उन्होंने हमसे बात करनी बंद कर दी। फिर वो उन्हें अजीब-अजीब से मैसेज करती थीं। सुशांत को लगता था कि शायद रोहिणी अय्यर, मीटू, संजना सांघी, ये सब एक नेक्सस का पार्ट थे, जिसके पीछे कोई और हो सकता है। लेकिन उसने नहीं बताया कि कौन हो सकता है। मैं चाहती हूं कि जांच हो और यह बात पता चले।" रिया ने संजना सांघी को जमकर घेरा रिया ने आगे संजना सांघी को घेरते हुए कहा, "ऐसा कैसे हो सकता है कि मैं एक ऐसी एक्ट्रेस हूं, जो नई-नई फिल्म कर रही हूं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म कर रही हूं। मेरे नाम से उनके (सुशांत) ऊपर काम की जगह पर सेक्शुअल मिस्कंडक्ट, हैरेसमेंट जैसा गंभीर आरोप लग जाता है और मैं डेढ़ महीने तक चुप रहूंगी? चाहे मैं अमेरिका में हूं या टिम्बकटू में हूं, जो भी उनका एक्सप्लेनेशन है। आपके पास गूगल तो रहेगा ही और हर एक्टर या एक्ट्रेस अपना फोन जरूर देखते हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि उनके नाम से इतना बड़ी न्यूज आई होगी और उन्हें पता नहीं चला होगा?" सुशांत की मैनेजर रहीं रोहिणी रिपोर्ट्स की मानें तो रोहिणी अय्यर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही हैं। वे सुशांत का पीआर भी संभालती थीं। बतौर फिल्म पत्रकार करियर की शुरुआत करने वाली रोहिणी ने बाद में रेन ड्रॉप मीडिया कंपनी की शुरुआत की। बॉलीवुड में उनकी कई बड़े कलाकारों से दोस्ती है। सुशांत की मौत के तीन दिन बाद रोहिणी ने अभिनेता के नाम लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी थी और इंडस्ट्री में खेमेबाजी करने वालों को फटकार लगाई थी। रोहिणी ने लिखा था, "वह फेक दोस्तों, फोन कॉल्स और छोटी बातों से नफरत करता था। उसने आपकी पार्टीज ठुकराईं, आपने उसे दूर नहीं किया। उसने आपकी लॉबी रिजेक्ट की। उसे कैंप की जरुरत नहीं थी, उसके पास अपना साम्राज्य था।" संजना सांघी 'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस बात संजना सांघी की करें तो उन्होंने 'रॉकस्टार' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उन्हें 'फुकरे रिटर्न्स' में भी देखा गया था। सुशांत के साथ उनकी इकलौती फिल्म 'दिल बेचारा' है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान मीडिया में खबर आई थी कि संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। हालांकि, करीब डेढ़ महीने बाद खुद संजना ने इन खबरों को गलत बताया और कहा था कि वे यूएस में थीं, इसलिए उन्हें इस बारे में देरी से पता चल पाया। रिया के इंटरव्यू से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं... 1. रिया चक्रवर्ती की धमकी:सुशांत केस में ड्रग डीलर से कनेक्शन का सवाल उठा तो भड़कीं रिया, बोलीं- हम सुसाइड कर लेते हैं, फिर कौन जिम्मेदार होगा 2. रिया चक्रवर्ती का कबूलनामा:एक्ट्रेस ने माना- 9 जून को सुशांत ने मैसेज कर पूछा था ‘कैसी हो बेबू’, लेकिन गुस्से में उन्होंने एक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया था 3. महेश भट्ट से चैट के सवाल पर रिया:एक्ट्रेस बोली- क्या मैं किसी से सलाह भी नहीं ले सकती, हां मैंने सुशांत का घर छोड़ने के बाद भट्ट साहब को मैसेज किए थे Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रिया चक्रवर्ती के मुताबिक, रोहिणी अय्यर सुशांत को अजीब-अजीब मैसेज भेजती थीं। https://ift.tt/2EsLejM
- Get link
- X
- Other Apps