Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/27/aishwarya_1595847072.jpg Dainik BhaskarShow all
ऐश्वर्या-आराध्या का कोविड टेस्ट निगेटिव आया, 10 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, अब घर पर ही रहेंगी

नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज करा रहीं ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी ऐश्वर्या के पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर दी है।

अभिषेक ने ट्वीट में लिखा है, "आपकी सतत दुआओं के लिए शुक्रिया। हमेशा के लिए आभारी। शुक्र है कि ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वे घर पर ही रहेंगी। मैं और मेरे पिता मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अस्पताल में रहेंगे।"

11वें दिन हुई छुट्टी

46 साल की ऐश्वर्या और 8 वर्षीय आराध्या की कोविड रिपोर्ट 12 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। लेकिन लक्षण दिखाई न देने के कारण दोनों को होम क्वारैंटाइन किया गया था। हालांकि, 17 जुलाई को मां-बेटी की तबियत बिगड़ी तो उन्हें नानावटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। वे वहां पूरे 10 दिन रहीं और 11वें दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

अमिताभ-अभिषेक 17 दिन से हॉस्पिटल में

77 साल के अमिताभ और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक हल्के लक्षण दिखने के बाद 11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनका कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। अभी तक उनकी हेल्थ को लेकर अस्पताल प्रशासन या बच्चन परिवार की ओर से कोई अपडेट नहीं आई है। सिवाय इसके कि वे कुछ दिन और अस्पताल में ही रहेंगे।

बंगले से हटाए गए कंटेनमेंट जोन के पोस्टर

रविवार को बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा, जनक और प्रतीक्षा के बाहर लगे कंटेनमेंट जोन के पोस्टर हटा दिए थे। ये पोस्टर अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक के नानावटी अस्पताल में भर्ती होने के अगले दिन बंगलों को सैनेटाइज करने के बाद लगाए गए थे, जो 14 दिन तक लगे रहे।

अमिताभ की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

अमिताभ के बंगले कंटेंनमेंट जोन से मुक्त:14 दिन बाद बीएमसी ने तीनों बंगलों से हटाए कंटेंनमेंट जोन के पोस्टर, बिग बी और उनके बेटे के भर्ती होने के बाद लगाए गए थे

बिग बी ने बताया आइसोलेशन वार्ड का अनुभव:अमिताभ ने लिखा- जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड पेशेंट का इलाज चलता है, वह कभी करीब नहीं आता

फैन्स को याद कर भावुक हुए अमिताभ:बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं, भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे

बिग बी की कोरोना से लड़ाई:अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

अस्पताल में अमिताभ:बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

12 जुलाई को ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

https://ift.tt/32UI8Pf