Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/24/sushant-with-mukesh2_1595572097.jpg Dainik BhaskarShow all
डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा बोले- सुशांत की आखिरी फिल्म इस वजह से सेलिब्रेट नहीं करना चाहता, इसे मीठे के साथ कड़वे जैसा अनुभव बताया

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर आज (शुक्रवार, 24 जुलाई) शाम को होने जा रहा है। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर और सुशांत के दोस्त मुकेश छाबड़ा ने फिल्म और दिवंगत स्टार को लेकर एक न्यूजएजेंसी से बात की। उन्होंने बताया कि ये अनुभव उनके लिए मीठे के साथ कड़वा जैसा है और सुशांत की आखिरी फिल्म होने की वजह से वे इसकी खुशियां नहीं मनाना चाहते।

बातचीत के दौरान छाबड़ा ने फिल्म की रिलीज को लेकर मन में आ रहे भावों को लेकर कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं अभी किस मानसिक स्थिति में हूं। ये एक मिश्रित भावना है, ये मीठे के साथ कड़वे जैसी है। लोगों की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त हैं। सुशांत के लिए उनका प्यार बहुत ज्यादा है, लेकिन मुझे सबकुछ बेहद अजीब लग रहा है।'

उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन में एक बड़ा बदलाव हुआ है। यहां तक कि मैं अपनी पहली फिल्म को लेकर भी खुश नहीं हूं, मैं इसकी खुशियां नहीं मनाना चाहता, क्योंकि ये सुशांत की आखिरी फिल्म है। पहली फिल्म को लेकर आपकी भावना खुश होने वाली और उत्साहित रहने की होती है, लेकिन मेरे मामले में ये पूरी तरह से अलग है।'

'ये एक बहुत ही अजीब सी भावना है, मैं इस बारे में सोचता रहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग सुशांत का आकर्षण, उसकी सकारात्मकता लें और खुश रहें और सकारात्मक रहें'। कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा के मुताबिक सुशांत ने 'दिल बेचारा' के लिए तुरंत हां कह दी थी। उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े उनकी पहली फिल्म का हिस्सा बनने का वादा किया था। सुशांत के साथ मुकेश की दोस्ती साल 2013 में आई उनकी डेब्यू फिल्म 'काय-पो-चे' के वक्त हुई थी।

आज होगा फिल्म का प्रीमियर

इससे पहले बुधवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए मुकेश ने बताया था कि 'दिल बेचारा' का प्रीमियर 24 जुलाई शुक्रवार को शाम 7.30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'हम हर किसी के लिए इसे और भी खास बनाना चाहते हैं। तारीख और समय लॉक कर लीजिए। चलो इसे सभी साथ मिलकर देखते हैं। फिल्म का प्रीमियर, एक ही समय, अलग-अलग जगहों पर (आपके घरों में) लेकिन एक दर्शक के रूप में। ये #सुशांत सिंह राजपूत के लिए है।'

'दिल बेचारा का प्रीमियर 24 जुलाई को भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर और अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में हॉटस्टार पर सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे।'

गुरुवार को शेयर किया था सुशांत का वीडियो

इससे पहले गुरुवार को छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाया सुशांत का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था। जिसमें सुशांत शूटिंग के दौरान मिले खाली समय में शाहरुख की नकल उतारते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'उसके बारे में था में बात करना बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि वो है साथ में...'।

जो वीडियो उन्होंने शेयर किया, उसमें वे कहते हैं, 'अगर एक शब्द में सुशांत के बारे में बताऊं तो वो होगा हीरो, असली हीरो, हम लोग सेट पर अक्सर फिल्मों की बातें किया करते थे। नई पुरानी हर तरह की फिल्मों की बातें किया करते थे। फिल्म में उसके कैरेक्टर का नाम है मैनी, जो कि रजनीकांत सर का बहुत बड़ा फैन है। और कमाल की बात तो ये है कि ऑन एक्शन वो रजनीकांत सर था। और ऑन कट शाहरुख खान।'

आगे उन्होंने कहा, 'एक बार हम जमशेदपुर की सड़क पर शूट कर रहे थे, बाइक का सीन था, हमारे पास बहुत टाइम था। तो बस हमने स्पीकर मंगाए और 'ओम शांति ओम' का गाना प्ले किया। शाहरुख खान सर का गाना और सुशांत सिंह राजपूत, उसने सड़क के बीचों बीच अपना मैजिक दिखाना शुरू किया, खुद ही देख लीजिए। लेकिन अब उसके बारे में 'था' के बारे में बात करना बहुत मुश्किल है।'

फिल्म की रिलीज को लेकर शेयर की थी ये पोस्ट...

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के साथ मुकेश की दोस्ती साल 2013 में आई उनकी डेब्यू फिल्म 'काय-पो-चे' के वक्त हुई थी।

https://ift.tt/3eUbhwf