Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/03/rakshabandhan_1596445936.jpg Dainik BhaskarShow all
अमिताभ बच्चन, रिद्धिमा कपूर से लेकर सारा अली खान तक, सेलेब्स ने थ्रोबैक तस्वीरों और वीडियोज के साथ दी रक्षाबंधन की बधाई

इस साल रक्षाबंधन का त्यौहर पिछले सभी सालों से अलग है। जहां हर साल लोग अपने भाई-बहनों के साथ इस खास त्यौहार को मनाते थे वहीं महामारी और देश के खराब माहौल के चलते लोग डिजिटली एक दूसरे के साथ हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ फैंस को बधाई दी है।

अमिताभ बच्चन ने बताया रक्षाबंधन का अर्थ

अस्पताल से बाहर आने के बाद बिग बी ने अभिषेक बच्चन उनकी बहन श्वेता बच्चन और अपने नाती- पोते अगस्त्य, नव्या और आराध्या की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ बिग बी ने लिखा- कल रक्षा का एक त्यौहार है। एक वादा कि मैं हमेशा तुम्हारे लिए खड़ा रहूंगा, मुसीबत में हाथ थामने का वादा, चाहे कितनी भी दिक्कतें हों। रक्षा- सुरक्षा करना, बंधन- एक रिश्ता जिसे हमेशा बनाए रखना।

मलाइका अरोड़ा ने लिखा अमृता के लिए भावुक नोट

मलाइका अरोड़ा का कोई भाई नहीं है ऐसे में वो अपनी बहन के साथ ही रक्षाबंधन मनाती हैं। बहन के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो.. ये सिर्फ एक प्रार्थना नहीं ना ही एक गाना है बल्कि ये वो है जो हमारा रिश्ता दर्शाता है। तुम सिर्फ मेरी बेबी सिस्टर नहीं बल्कि मेरी दोस्त हो जब भी मुझे जरुरत पड़े, एक भाई जिसकी मुझे कभी कमी महसूस नहीं हुई। हम एक दूसरे के लिए सबकुछ हैं।

##

भाई के साथ नेहा कक्कड़ की स्पेशल राखी

नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने भाई के साथ ही रह रही हैं। ऐसे में उनकी खुशनसीबी रहीं कि उन्हें अपने भाई का साथ मिला। एक्ट्रेस ने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें औ वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें नेहा और उनके भाई टोनी का मस्तीभरा अंदाज देखने मिल रहा है। इनके साथ नेहा लिखती हैं, समय सबसे कीमती तोहफा है जो आप कीमती इंसान के साथ बांट सकते हैं। तो इसलिए इस रक्षाबंधन मैंने अपना समय दुनिया के सबसे अच्छे भाई टोनी कक्कड़ को दिया है। सभी को रक्षाबंधन की शुभकामना।

##

रिद्धिमा कपूर ने शेयर की भाइयों के साथ तस्वीर

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने रक्षाबंधन पर अपने भाई और कजिन की तस्वीरों वाला कोलाज शेयर किया है। इसमें उनके साथ रणबीर, अरमान जैन, आदर्श जैन, निखिल नंदा और करन नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ रिद्धिमा ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी है।

##

भाई के फनी वीडियो के साथ सारा ने दी बधाई

सारा अली खान और इब्राहिम की कूल भाई बहन की जोड़ी हर किसी की पसंदीदा है। दोनों अक्सर साथ मस्ती, वर्कआउट और आउटिंग करते नजर आते हैं। रक्षाबंधन के खास मौके पर एक्ट्रेस ने भाई का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इब्राहिम उन्हें जमकर परेशान कर रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, जब ये कहता है कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा तो वो वाकई में ऐसा नहीं मानता। हैप्पी राखी टू ऑल।

##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

From Amitabh Bachchan, Riddhima Kapoor to Sara Ali, celebs congratulate Rakshabandhan with throwback photos and videos

https://ift.tt/31aqIvz