Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/08/2020-07-15-21594816510_1596870728.jpg Dainik BhaskarShow all
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का दावा, मुंबई में दर्ज केस अभी तक सीबीआई को नहीं दिया गया; पिता ने सुप्रीम कोर्ट में किया रिया की अपील का विरोध

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दावा किया है कि मुंबई में दर्ज केस अभी सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया गया है। आज इस मामले में राज्य सरकार की ओर से केस की स्टेट्स रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपी जाएगी। बता दें कि जिस दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की थी, तब मुंबई पुलिस में इस सिलसिले में एडीआर दाखिल किया गया था, यानि मुंबई पुलिस इस खुदकुशी को संज्ञेय अपराध नहीं मानती है।

अभी भी इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही: अनिल देशमुख
गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि वर्तमान में मुंबई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा नहीं लिया गया है, जैसा कि मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत इसमें एडीआर फाइल किया है।

सीबीआई ने पिता द्वारा पटना में दर्ज केस अपने हाथ में लिया है
उन्होंने कहा,"सीबीआई ने पटना में सुशांत सिंह के पिता द्वारा दर्ज मामले की जांच शुरू की है। केंद्र द्वारा बिहार सरकार द्वारा सीबीआई को मामला स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने के बाद ऐसा किया गया था। स्पष्ट रूप से, दो अलग-अलग मामले हैं। मुंबई पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और इसे सीबीआई ने नहीं लिया है। गेंद सुप्रीम कोर्ट के पास है, जिसने 19 अगस्त की अगली सुनवाई की तारीख तय की है।"

मुंबई पुलिस के पास इस जांच को करने का अधिकार है
देशमुख ने दोहराया कि मुंबई पुलिस पेशेवर तरीके से जांच कर रही है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, "भले ही बिहार पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 12 और 13 के तहत पटना में अपराध दर्ज किया है, लेकिन इसकी जांच और पूछताछ वही पुलिस कर सकती है, जिसके अधिकार क्षेत्र में केस दर्ज किया गया है।"

रिया की अर्जी पर सुशांत के पिता का सुप्रीम कोर्ट में जवाब
सुशांत के पिता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में रिया की ट्रांसफर अर्जी का विरोध करते हुए कहा गया है कि रिया इस मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने सिद्धार्थ पिठानी पर दबाव बनाया है। इसलिए रिया की अर्जी खारिज होनी चाहिए। रिया ने जब खुद सीबीआई जांच की मांग की तो अब इस मामले से परहेज क्यों कर रही हैं। इस मामले की सुनवाई 11 अगस्त को होनी है।

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही इस केस में सीबीआई जांच की मांग कई दिनों से अलग-अलग लोगों और संगठनों की ओर से की जा रही थी। सुशांत के पिता के के सिंह ने बिहार पुलिस में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 154 के तहत संज्ञेय अपराध के तौर पर यह मामला दर्ज कराया था। इसी केस को सीबीआई को दिए जाने का दावा गृह मंत्री ने किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गृहमंत्री अनिल देशमुख कई बार इस मामले को सीबीआई को नहीं सौंपने की बात अपनी ओर से कह चुके हैं-फाइल फोटो।

https://ift.tt/3idmgD8