Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/09/aa_1594300152.png Dainik BhaskarShow all
संजना को याद आया शूटिंग का पहला दिन, बोलीं-'मेरी जिंदगी इस दिन के बाद एक सेकंड के लिए भी पहले जैसी नहीं रही'

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सभी 24 जुलाई को फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजना संघी ने सुशांत के साथशूटिंग केकुछ अनसीन मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

संजना ने कुछ फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '2 साल पहले आज ही के दिन यानी 9 जुलाई, 2018 को जमशेदपुर में शूटिंग शुरू हुई थी। कीजी और मैनी कैमरे के सामने आए थे। मेरी जिंदगी इस दिन के बाद एक सेकंड के लिए भी पहले जैसी नहीं रही।'

'कीजी और मैनी को लगता था कि उनके प्यार से बढ़कर कुछ नहीं लेकिन आप लोगों ने जो प्यार हमें दिया है, उसके लिए शब्द नहीं है। दिल बेचारा के ट्रेलर के साथ प्यार करने, रोने और हंसने के लिए शुक्रिया। लेकिन पिक्चर? अभी बाकी है।' संजना की यह डेब्यूफिल्म है। फिल्म में संजना कीजी और सुशांत मैनी के किरदार में दिखेंगे।

मुकेश छाबड़ा भी यादों में खोए: संजना के अलावा उधर फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी यादों में खो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 9 जुलाई, को पूरे दो साल पहले आज ही के दिन जमशेदपुर में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी! सब बदल गया।दिल बेचारा से मुकेश अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं।

##

मुकेश सुशांत के करीबी दोस्तों में से एक थे। वह सुशांत की मौत की खबर सुनकर सबसे पहले उनके घर पहुंचे थे। सुशांत की मौत के बाद उन्हें याद करते हुए मुकेश ने सोशल मीडिया पर लिखा था,'सुशांत मेरे लिए भाई जैसा था। जो भी हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'

मुकेश ने आगे लिखा था, 'सुशांत इंट्रोवर्ट थे लेकिन वह बेहद होशियार और टैलेंटेड थे। इंडस्ट्री ने ऐसा रत्न खो दिया है जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी। मैं बेहद शॉक में हूं। अब तक यकीन नहीं कर पा रहा। हमारी कभी न खत्म होने वाली बातें हमेशा के लिए बंद हो गईं। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम अब बेहतर जगह पर होगे मेरे भाई, तुम्हें हमेशा मिस करूंगा, लव यू। मेरा भाई।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Dil Bechara Star Sanjana Sanghi Celebrates 2 Years Of First Shooting Day With Late Sushant Singh Rajput

https://ift.tt/2O6rzXW