Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/anurag-kangana_1600848831.jpg Dainik BhaskarShow all
कंगना रनोट ने अनुराग कश्यप का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, फिल्ममेकर ने खुद बताया- बचपन में किस तरह एक बच्चे को मोलेस्ट किया था

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का एक पुराना वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि जब वे छोटे थे, तब किस तरह एक बच्चे को मोलेस्ट करते थे। हालांकि तब उन्हें इस बात का पता नहीं था। कंगना के मुताबिक बॉलीवुड की गैंग भी इसी तरह दूसरों को तकलीफ देकर अपने सवालों के जवाब खोजती है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'मैंने भावनात्मक गिद्धों/सुसाइड के लिए उकसाने वाली गैंग के बारे में बात की थी, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को मार डाला और मुझे खुद को मार डालने के लिए उकसाने की कोशिश की। कई लोग पूछते हैं कि वे दूसरों के साथ ऐसा क्यों करते हैं? तो अनुराग को सुनिये, वो बता रहे हैं कि वो किस तरह एक बच्चे से छेड़छाड़ करते थे। वे भी इसी तरह के लोग हैं, जो चोट पहुंचाते हैं और उन्हें लगता है कि दूसरों को चोट पहुंचाना ही इसका जवाब है।'

कंगना ने जो वीडियो रीट्वीट किया उसमें अनुराग एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन का एक किस्सा बताते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो कब का है इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका।

अनुराग बोले- मैंने उसे थप्पड़ लगाया था

वीडियो में अनुराग कहते हैं, 'जब मैं छोटा था तो मेरे मन में हमेशा एक तरह का गुस्सा था कि मेरे सीनियर्स ने जो कुछ भी मेरे साथ किया था, वो सब मैं अपने जूनियर्स के साथ करूंगा। और जब मैं सीनियर बना तो हमारे स्कूल में एक छोटा बच्चा था। उसके साथ मैं वो सब करने लगा। मैं उसे कोने में ले गया, मैंने उसे थप्पड़ लगाया, फिर उसे गले लगाया और उसके साथ मैं भी रोने लगा और उससे कहा कि तुम नहीं समझोगे, उससे आई लव यू कहा।'

'बच्चे ने चिट्ठी लिखकर पैरेंट्स को बुला लिया '

आगे उन्होंने कहा, 'वो बच्चा मुझसे अलग था। क्योंकि मैं जो कुछ भी उसके साथ कर रहा था, उसे लेकर वो बहुत कन्फ्यूज था। एक-दो महीने में उसने अपने पैरेंट्स को चिट्ठी लिख दी। उसके पैरेंट्स स्कूल आ गए और फिर मेरी क्लास के बाहर खड़े होकर चिल्लाने लगे कि वो लड़का कहा हैं और तुमने हमारे बच्चे के साथ किया। वे लड़ रहे थे। मैं खुद से बहुत शर्मिंदा था, मुझे गुस्सा भी बहुत आ रहा था। वे मुझे खींचकर प्रिंसिपल के सामने ले गए। उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम क्या कर रहे थे। तो मैंने कहा कि मैं उस लड़के से प्यार करता हूं। मुझे पता नहीं था कि मैं क्या कहूं।'

'तब मुझे चाइल्ड एब्यूज के बारे में पता नहीं था'

अनुराग ने कहा, 'वो सब मेरे लिए वो सामान्य था। क्योंकि उस उम्र में मुझे किसी ने कुछ नहीं समझाया था। मैं उन सब चीजों के साथ ही बड़ा हुआ था। मुझे लगता था कि अभी ये मेरे साथ हो रहा है, आगे चलकर जब मैं वहां पहुंचुंगा तो मुझे भी दूसरों के साथ यही करना है।' अनुराग के मुताबिक 'उस वक्त तो मुझे पता भी नहीं था कि जो मैं कर रहा हूं वो 'एब्यूज' है। इस शब्द के बारे में तो मुझे बहुत बाद में पता चला। उस वक्त इन सब चीजों के बारे में कोई बात नहीं करता था।'

पायल घोष ने लगाए हैं हैरासमेंट के आरोप

हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग पर सेक्सुअप हैरासमेंट के आरोप लगाए थे। पायल का कहना है कि साल 2014-15 में जब वे अनुराग के पास काम मांगने के लिए गई थीं, तो उन्होंने खुद को मुझ पर फोर्स करते हुए मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी। हालांकि अनुराग ने पायल के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। इस मामले में एक्ट्रेस की शिकायत पर मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut shares throwback video of Anurag Kashyap confessing about How he molested a Kid during his childhood

https://ift.tt/2HmePw9