Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/07/slb-four-filmsjpg2_1594123104.jpg Dainik BhaskarShow all
भंसाली ने पुलिस को बताई 4 फिल्मों की कहानी, जो उन्होंने सुशांत को बीते 7 सालों के दौरान ऑफर की थी

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ की। करीब तीन घंटे तक चली इस पूछताछ के दौरान भंसाली ने बताया कि उन्होंने अपनी किसी फिल्म से सुशांत को ड्रॉप नहीं किया था और ना ही उन्हें रिप्लेस किया था। साथ ही भंसाली ने उन चार फिल्मों के बारे में भी काफी कुछ बताया, जिन्हें उन्होंने दिवंगत एक्टर को ऑफर किया था।

पुलिस को दिए बयान में संजय लीला भंसाली ने कहा, 'मैंने सुशांत को जो चार फिल्में उन्होंने ऑफर की थीं, वो 'गोलियों की रासलीलारामलीला', 'बाजीराव-मस्तानी', 'रीड' (जो बनी नहीं)और 'पद्मावत' थीं।'

सुशांत के पास नहीं थीं डेट्स

उन्होंने बताया, 'रामलीला के वक्त सुशान्त सिंह राजपूत YRF (यशराज फिल्म्स) के कॉन्ट्रेक्ट में बंधे थे और 'पानी' फिल्म के लिए हो रहे वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे थे। जिसकी चलते उन्होंने रामलीला को करने से मना कर दिया था।इसी तरह बाजीराव-मस्तानी, रीड, और पद्मावत (शाहिद कपूर के निभाए रोल) के लिए भी मैंने सुशांत को ही एप्रोच किया थालेकिन इन सभी फिल्मों की डेट भी उन्होंने पहले से पानी फिल्म के लिए दे रखी थीं।'

'पानी' को बताया सुशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट

भंसाली ने बताया, 'अपनी इन तीन फिल्मों के लिए मुझे जिस डेडिकेशन और समर्पण की जरूरत थी वो सुशांत नहीं दे सकते थे। क्योंकि 'पानी' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसलिए वे पूरी तरह उसकी तैयारियों में लगे हुए थे।'

भंसाली के मुताबिक उन्होंने सबसे पहले सुशांत को गोलियों की रासलीला रामलीला फिल्म ऑफर की थी।

'किसी की सिफारिश पर चयन नहीं करता

भंसाली के मुताबिक 'सुशांत सिंह राजपूत को रामलीला ऑफर करने से पहले इस रोल के लिए इमरान अब्बास से भी संपर्क किया गया था।इसके बाद भंसाली प्रोडक्शन ने सुशांत से बात कीलेकिन वो YRF के कॉन्ट्रेक्ट में थे और उनकी डेट्स पहले से ब्लॉक थीं।'

'फिर हमने रणवीर सिंह से संपर्क किया, जिनकी दो फिल्में बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेस रिकी बहल रिलीज हो चुकी थीं। इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग और रोमांटिक रोल की वजह से मैंने उन्हें कास्ट कर लिया।'भंसाली ने पुलिस से कहा 'मैंअपनीफिल्मों की कास्टिंग खुद तय करताहूं,लिहाजा इस बात का सवाल ही पैदा नहीं होता कि किसी के कहने पर या किसी की सिफारिश पर मैं किसी को कास्ट करूंगा।'

'रीड' के लिए भी सुशांत के पास डेट्स नहीं थीं

आगे उन्होंने कहा, 'रीड मेरा एक प्रोजेक्ट था जो शुरू ही नहीं हो पाया। उसके पीछे की वजह कंटेंट और प्रोडक्शन को लेकर कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं। इस फिल्म के लिए भी मैंने सुशांत को साल 2014 में एप्रोच किया था और बातचीत भी की थी लेकिन वहां भी बात नहीं बन सकी। उस फिल्म के लिए भी सुशांत के पास तारीख की समस्या थी।'

भंसाली के मुताबिक सुशांत ने अपने चार साल यशराज की फिल्म 'पानी' के लिए दे दिए, जिसका निर्देशन शेखर कपूर करने वाले थे।

पद्मावत में भी सुशांत को लेने की कोशिश की

भंसाली ने कहा,'पद्मावत बनाते समय भी मैं शाहिद कपूर की जगह पर सुशांत को ही लेना चाहता था। लेकिन सुशांत ने फिल्म पानी की डेट का हवाला देकर इस फिल्म को करने से भी मना कर दिया था।' भंसाली के मुताबिक 'सुशांत ने अपने 4 साल केवल फिल्म 'पानी' को दिए और इस दौरान अपना वक्त किसी और को नहीं दिया।'

भंसाली के मुताबिक फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर के निभाए रोल के लिए भी उन्होंने पहले सुशांत से संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

किसी ने दबाव में सुशांत की जगह रणवीर कोनहीं लिया

सुशांत की जगह रणवीर सिंह को फिल्मों में लेने के सवाल पर भंसाली ने पुलिस से कहा, 'ये आरोप निराधार हैं कि 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' फिल्म बनाते समय या फिर 'बाजीराव-मस्तानी' को बनाते समय YRF टैलेंट डिवीजन की तरफ से किसी तरह का अड़ंगा डाला गया था या फिर ये कहा गया कि सुशांत की जगह रणवीर को ले लो। रणवीर सिंह को कास्ट करना मेरा फैसला था और YRF को किसी आर्टिस्ट को कास्ट करने के लिए कोई रॉयल्टी नहीं दी गई है।'

भंसाली ने इससे इनकार किया कि बाजीराव-मस्तानी के वक्त यशराज फिल्म्स ने कोई अड़ंगा डाला था।

संजय लीला भंसाली ने इसके लिए फिल्म को लेकर हुए कॉन्ट्रेक्ट की कॉपी भी मुम्बई पुलिस को मुहैया करवाई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय लीला भंसाली के मुताबिक उन्होंने सुशांत को चार फिल्में ऑफर की थीं। लेकिन फिल्म पानी की तैयारियों में लगे रहने की वजह से उन्होंने एक भी फिल्म के लिए हां नहीं कहा।

https://ift.tt/3iGprnE