Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/24/sushant-kangana_1595586014.jpg Dainik BhaskarShow all
कंगना रनोट ने वकील के जरिए भेजा मुंबई पुलिस के समन का जवाब, लिखा- अभी नहीं आ सकती, प्लीज सवाल भेज दिए जाएं

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में गुरुवार को मुंबई पुलिस ने कंगना रनोट को समन भेजा था। उन्हें 27 जुलाई से 31 जुलाई के बीच किसी भी दिन सुबह 11 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन में पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया था। अब एक्ट्रेस ने अपने वकील ईशकरण सिंह भंडारी के जरिए समन का जवाब भेजा है और पुलिस से पूछताछ के सवाल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

क्या लिखा पुलिस को भेजे लेटर में?

बांद्रा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के नाम भेजे गए इस पत्र में भंडारी ने लिखा है- हमारी क्लाइंट (कंगना रनोट) को आपका नोटिस मिल गया है और वे सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत से संबंधित एडीआर नं. 43/20 की इन्वेस्टिगेशन में हर संभव मदद करने को तैयार हैं। हालांकि, हमारी क्लाइंट मनाली गई थीं और लॉकडाउन का पालन करते हुए 17 मार्च 2020 से अपने मनाली स्थित घर में रह रही हैं। इसलिए वे कोरोनावायरस संकट के बीच यात्रा नहीं कर पाएंगी।

लेटर में आगे लिखा है- उन्होंने अनुरोध किया है कि आप उन्हें वे संबंधित सवाल भेज दें, जिनके जवाब उनसे जानने की जरूरत है। उन्होंने यह निवेदन भी किया है कि अगर संभव हो तो आपका कोई ऑफिसर मनाली, हिमाचल प्रदेश जाकर हमारे क्लाइंट से पूछताछ कर सकता है। अगर आप मनाली आने में असमर्थ हैं तो हमें इस बारे में अवगत कराएं। ताकि हम उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने के लिए किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडियम का अरेंजमेंट कर सकें। इस अनुरोध पर आपकी मंजूरी सराहनीय होगी।

3 जुलाई को भी भेजा गया था समन?

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इससे पहले 3 जुलाई को पुलिस समन लेकर कंगना रनोट के मुंबई स्थित घर पहुंची थी। 4 जुलाई को उन्हें स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराना था। लेकिन कंगना की मैनेजर अमृता दत्त ने लेटर स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जब पुलिस ने उनसे एक्ट्रेस का कॉन्टेक्ट नंबर मांगा तो मैनेजर ने अपनी ही डिटेल दे दी थी।

पुराने समन की खबर का खंडन कर चुकीं कंगना

बुधवार को कंगना रनोट की टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 3 जुलाई को समन मिलने की बात का खंडन किया गया था। उन्होंने लिखा था, "कंगना को कोई फॉर्मल समन नहीं मिला है। रंगोली (कंगना की बहन) पिछले दो सप्ताह से पुलिस को यह बताने के लिए मैसेज कर रही हैं कि कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं। लेकिन मुंबई पुलिस की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।" इस ट्वीट के साथ रंगोली द्वारा मुंबई पुलिस को भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीन शॉट भी साझा किया गया है।

कंगना ने पूछताछ क्यों?

कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही यह दावा कर रही हैं कि अभिनेता ने बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और कैम्पबाजी से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस नेपोटिज्म और कैम्पबाजी के लिए वे खुलकर करन जौहर को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं।

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में उन्होंने करन के अलावा आदित्य चोपड़ा, राजीव समंद और महेश भट्ट का नाम भी कैम्पबाजी करने वाले लोगों में जोड़ा था और सवाल उठाया था कि मुंबई पुलिस इनसे पूछताछ क्यों नहीं करती। इतना ही नहीं, कंगना यह तक कह चुकी हैं कि अगर वे अपने दावे साबित नहीं कर पाएंगी तो अपना पद्मश्री सरकार को वापस करने के लिए तैयार हैं।

अब तक लगभग 40 लोगों के बयान दर्ज

मामले में अब तक लगभग 40 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। मंगलवार को फिल्म क्रिटिक राजीव समंद के बाद गुरुवार को फिल्ममेकर रूमी जाफरी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। दूसरी ओर सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग लगातार उठ रही है।

अभिनेता के फैन्स के साथ-साथ कगना रनोट, अभिनेत्री और सांसद रूपा गांगुली, अभिनेता शेखर सुमन और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी यह मांग कर चुके हैं। स्वामी ने इस संदर्भ में पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है। साथ एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी को मामले के तथ्य जांचने की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

कंगना रनोट की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

आदित्य चोपड़ा पर कंगना रनोट का बड़ा आरोप:एक्ट्रेस का दावा- 'सुल्तान' का ऑफर ठुकराने की बात मीडिया में कही तो प्रोड्यूसर ने दी थी धमकी, कहा था- अब तुम खत्म

वार-पलटवार:नगमा ने पोस्टर शेयर कर नेपोटिज्म के खिलाफ कंगना के अभियान को पाखंड बताया, उनकी टीम ने जवाब देते हुए कहा- झूठ फैलाना बंद करो

इंडस्ट्री में बहस:स्वरा से अपशब्द कहने के आरोप पर कंगना की ऑनस्क्रीन मां नवनी परिहार ने दिया रिएक्शन, बताया तनु वेड्स मनू के सेट पर कैसा था कंगना का व्यवहार

बॉलीवुड में घमासान:स्वरा भास्कर ने किया पलटवार, कहा-अगर कंगना को सुशांत के लिए न्याय मांगना होता तो वह इसे अपना पर्सनल एजेंडा नहीं बनातीं

दोस्ती की खातिर:अनुराग कश्यप बोले- मैंने कंगना और तापसी के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी, दोनों के बीच विवाद की जड़ पुराने इंटरव्यू में पूछा गया एक सवाल

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट के वकील ने अपने लेटर में लिखा है कि उनकी क्लाइंट सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए पुलिस की हर संभव मदद करने को तैयार हैं।

https://ift.tt/3jEfbwL