Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/19/1592430707_1597827358.jpg Dainik BhaskarShow all
फैसले की कॉपी नहीं मिलने की बात कह अनिल देशमुख ने पीछा छुड़ाया, किरीट सोमैया ने मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा, राउत बोले-दिल्ली तक जाएगी बात

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीति से लेकर सिनेमा जगत तक सभी के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। इस मामले पर एलजेपी के नेता चिराग पासवान, भाजपा नेता किरीट सोमैया, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, संजय कुमार झा, संबित पात्रा, सुशील कुमार मोदी, नारायण राणे, अकिता लोखंडे की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

फैसले की कॉपी नहीं मिलने का हवाला देते हुए देशमुख ने पीछा छुड़ाया

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया के सवालों से बचने के लिए फैसले की कॉपी नहीं मिलने का हवाला देते नजर आए। उन्होंने कहा,"सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है यह सही है। लेकिन अभी हमें आर्डर की कॉपी नहीं मिली है। कॉपी मिलने के बाद हम इस पर बोलेंगे।" हालांकि, देशमुख जिस आर्डर कॉपी की बात कह रहे थे वह फैसले से कुछ ही मिनट के बाद सुप्रीम कोर्ट की साइट पर मौजूद थी। इससे पहले वे लगातार यह कहते रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार अपना निर्णय लेगी।

किरीट सोमैया ने मांगा अनिल देशमुख का इस्तीफा

भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुशांत सिंह मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। सुशांत सिंह के पिता, परिवार को अब न्याय मिलेगा। उम्मीद करते हैं कि महाराष्ट्र सरकार इससे एक सबक लेगी। अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए।

सोमैया ने एक और ट्वीट कर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा है,"क्या बीएमसी के कमिश्नर और मुंबई पुलिस कमिश्नर अब सीबीआई टीम को भी 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन करेगी।"

संजय राउत ने कहा- इस्तीफा मांगा तो बात दिल्ली तक जाएगी

शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि अभी तक जो मुझे जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुंबई पुलिस ने जांच को सही से किया है और मुंबई पुलिस को उनके ही राज्य के नेता (बीजेपी नेता) बदनाम कर रहे हैं तो यह सही नहीं है। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून की व्यवस्था सबसे ऊपर है। यहां सत्य और न्याय की जीत हमेशा होती है। यहां कानून से ऊपर कोई नहीं है हमारे राज्य परंपरा है कि सबको न्याय मिले। जो आरोप लगाए गए हैं, वह सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। कानून के जानकार या मुंबई पुलिस के कमिश्नर इस पर बात करेंगे।

बीजेपी की ओर से गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर इस्तीफे की बात निकलेगी तो दिल्ली तक जाएगी। सोच समझकर लोगों को टिप्पणी करनी चाहिए।

सुशांत के चाहने वालों को न्याय मिलेगा: फडणवीस
राज्य के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा," न्याय व्यवस्था ओर विश्वास बढ़ाने वाला निर्णय। महाराष्ट्र सरकार को आत्मचिंतन करने की जरूरत है, सुशांत सिंह ओर उनके चाहने वालों को न्याय मिलेगा।"

##

नारायण राणे ने कहा, इस मामले में एक मंत्री को बचाया जा रहा था

भाजपा नेता नारायण राणे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा है कि महाराष्ट्र सरकार केस को दबाने की साजिश कर रही थी। अब सीबीआई की जांच में इस मामले का सच सबके सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक मंत्री को बचाया जा रहा था।

संजय निरुपम- इस मामले में ढिलाई बरती जा रही थी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने अपने ही गठबंधन की महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंनें ट्वीट किया कि मामले में ढिलाई बरती जा रही थी। इसके लिए सवाल उठाया कि जांच में ठिलाई का कारण सरकार ही जाने।

##

नीतीश कुमार - हमने पूरी तरह से संविधान का किया पालन

सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये न्याय की जीत है। अपने बयान में नीतीश कुमार ने कहा कि ये बिल्कुल ठीक है, जो कानूनी रूप है वही इख्तियार किया गया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट आदेशानुसार ऐसा पता चल रहा है कि यह साफ हो गया है ये बिल्कुल न्याय संगत था और कानून के मुताबिक किया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में जो कुछ भी हुआ वो कानून के अनुसार हुआ। राज्य में इस मामले में पूरी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत काम किया गया। हमने पूरी तरह से संविधान का पालन किया।

अजित पवार के बेटे ने कहा-सत्यमेव जयते

डिप्टी सीएम अजीत पवार के बेटे और एनसीपी के नेता पर्थ पवार ने ट्वीट कर "सत्यमेव जयते" कहा। पार्थ ने इससे पहले भी सीबीआई की जांच करने की मांग की थी। उनकी मांग को शरद पवार ने बचकाना कहा था।

मनोज तिवारी और चिराग पासवान ने बताई जीत
मनोज तिवारी ने भी कहा कि कोर्ट से फैसले से साबित हुआ है कि देश में अभी न्याय है। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार की वजह से महाराष्ट्र पुलिस की किरकिरी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने साबित किया कि इस देश में न्याय है।'

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एलजेपी चीफ चिराग पासवान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा- 'अब न केवल सच्चाई सामने आएगी, बल्कि वे नाम भी सामने आएंगे जो जांच को बाधित करने के पीछे थे। मुझे उम्मीद है कि कोर्ट के आदेश से सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को राहत मिली है।'

तेजस्वी ने बताया न्याय की जीत, संजय राउत का टिप्पणी से इनकार

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को न्याय की जीत बताई है। गौरतलब है कि बिहार में इसी साल चुनाव है और कई जानकार सुशांत सिंह राजपूत के मामले को इस चुनाव से भी जोड़ कर देख रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा, 'ये न्याय के लिए जीत है। हमने 30 जून को सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन बिहार सरकार ने जागने में 42 दिन लगा दिए।'

संबित पात्रा ने यूनिक ट्वीट कर साधा निशाना

संबित पात्रा ने लिखा- सुशांत सिंह राजपूत, न्यूज चैनल्स, मीडिया पर्सन, बिहार सरकार, सेंट्रल गवर्नमेंट और SSR के फैमिली के वकीलों के फैमिली मेंबर्स को बधाई। महाराष्ट्र सरकार के थम्स डाउन।

##

बॉलीवुड से भी आई प्रतिक्रिया

सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं भी आना शुरु हो गई हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने सीबीआई जांच के लिए मुहीम चला रखी थी।

शेखर सुमन ने कहा- 'सत्यमेव जयते'

एक्टर शेखर सुमन ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद भास्कर को वीडियो मैसेज भेज कहा कि यह उनके लाखों-करोड़ा फैन्स की जीत है। लोकतंत्र के लिए 'सत्यमेव जयते' है। शेखर सुमन सीबीआई जांच की मांग के लिए ट्वीटर पर मुहिम चलाने के बाद इसपर समर्थन जुटाने पटना आए थे।

सुप्रीम के फैसले के तुरंत बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सीबीआई जांच पर खुशी जताई और ट्वीट कर सच सामने आने की उम्मीद जताई।

##

कंगना रानौत ने SSR वॉरियर्स को बधाई दी है और मानवता की जीत बताया है।

##

वहीं सुशांत सिंह की बहन श्वेता कीर्ति ने कहा कि सीबीआई जांच से बहुत खुश हूं। अब निष्पक्ष जांच की पहल हो गई है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके फ्लैट में पंखे से लटकता हुआ मिला था।

https://ift.tt/2EiY9Ec