Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/09/ss1_1596982496.jpg Dainik BhaskarShow all
69 साल के सतीश शाह कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे, अभिषेक बच्चन को देखकर मिली प्रेरणा तो डॉक्टर्स को लिखा थैंक्स गिविंग ट्वीट

बॉलीवुड की एक और हस्ती कोरोना से उबर कर घर पहुंच चुकी है। हालांकि इसके बारे में किसी को पता नहीं चला, लेकिन सतीश शाह पिछली 20 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वे अपना इलाज करवाने लीलावती हॉस्पिटल में ही भर्ती रहे। लेटेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सतीश को 28 जुलाई को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। वे अब होम क्वारैंटाइन हैं।

69 साल के सतीश ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया- लीलावती हॉस्पिटल, उन देवदूतों का शुक्रिया करने के लिए शब्द नहीं हैं मेरे पास। जिन्होंने मेरी सेहत को दोबारा से नॉर्मल किया। भगवान आप पर कृपा बनाए रखे।

11 अगस्त तक रहेंगे होम क्वारैंटाइन

सतीश ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मैं पूरी तरह ठीक हूं। प्रोटोकॉल के अनुसार मुझे 11 अगस्त तक होम क्वारैंटाइन रहना है। मुझे पहले बुखार आया था, जिसे दवा लेकर मैंने रोकने की कोशिश की। बाद में अपना टेस्ट करवाया। जो कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला और मैं तुरंत हॉस्पिटल पहुंच गया। मैं सभी को यही सलाह दूंगा कि अगर उनके साथ भी ऐसा होता है तो वे हॉस्पिटल जाएं, क्योंकि डॉक्टर वहां हमेशा आपके पास रहते हैं। बस डरने की कोई जरूरत नहीं है।

अभी बताना नहीं चाहते थे, लेकिन अभिषेक ने प्रेरित किया

सतीश ने बताया कि वे अपने कोरोनावायरस संक्रमित होने की खबर अभी डिस्क्लोज नहीं करना चाहते थे। वे सोच रहे थे कि जब क्वारैंटाइन पीरियड खत्म हो जाएगा तब वे इसके बारे में बताएंगे। लेकिन शनिवार को जब अभिषेक बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई तो उनका मन बदल गया। सतीश कहते हैं- आपको डरना नहीं चाहिए। यह तभी कॉम्प्लिकेशन बनाता है जब आपको दूसरी बीमारियां हों। मेरे केस में केवल एज फैक्टर ही था, जिसकी चिंता थी। लेकिन भगवान की दया से अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

satish Shah was diagnosed with Covid-19 last month but has tested negative and home quarentine now

https://ift.tt/2PzUZOU