Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/19/kangana-deepika_1597841345.jpg Dainik BhaskarShow all
अदालत के फैसले के बाद कंगना ने दीपिका पर निशाना साधा, बोलीं- डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को लोगों ने औकात दिखा दी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आने के बाद कंगना रनोट ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर नाम लिए बिना दीपिका को डिप्रेशन का धंधा चलाने वाला बताया।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे साथ दोहराएं, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को लोगों ने उनकी औकात दिखा दी। #CBIforShushant #SushantSingRajput #1stStepToSSRJustice'

अपने इस ट्वीट के साथ कंगना ने खुद से जुड़ी एक खबर का फोटो भी शेयर किया। जिसमें उनके हवाले से लिखा गया था, 'उन्होंने उसे शराबी, ड्रग एडिक्ट, रेपिस्ट और मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति बताते हुए खारिज करने की कोशिश की। लेकिन आज देखो सामूहिक चेतना के कारण वो भारत में और हर जगह उसका स्तर ईश्वरीय हो गया है।'

कंगना ने उठाए दीपिका के ही शब्द

दीपिका पर हमला बोलने के लिए कंगना ने बिल्कुल वैसी ही भाषा का उपयोग किया, जो सुशांत की मौत के बाद किए दीपिका ने अपने ट्वीट्स में लिखी थी। 15 से 21 जून के बीच उन्होंने डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई ट्वीट्स किए थे। जिसमें उन्होंने अवसाद से जुड़ी कई बातें लिखते हुए कहा था कि 'मेरे साथ दोहराएं'। कंगना भी इसी भाषा का इस्तेमाल किया।

बीमारी का पता ब्लड रिपोर्स से नहीं लगता

जब एक यूजर ने कंगना की भाषा पर आपत्ति जताई, तो एक्ट्रेस ने लिखा, 'अगर उसके (दीपिका) जैसे लोगों का बस चले तो वे हर असाधारण व्यक्ति को पागलखाने में भेज देंगे। इस बीमारी का पता ब्लड रिपोर्ट्स या बॉडी स्कैन से नहीं लग सकता। कोई भी खून की प्यासी भीड़ को इकट्ठा कर सकता है और किसी को पागल घोषित करते हुए उसकी सामूहिक पिटाई कर सकता है। मानसिक बीमारी को इतने हल्के में इस्तेमाल करना बंद करो।'

##

दीपिका खुद भी डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं

डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर दीपिका काफी पहले से मुखर रही हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर मानसिक बीमारी को लेकर बात करती रहती हैं। उनका कहना है कि वे इससे जूझ चुकी हैं, इसलिए इसकी गंभीरता को जानती हैं। इसके लिए उन्होंने लिव-लव-लाफ नाम से एक संस्था भी बनाई है। जो डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों की मदद करती है।

##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना ने दीपिका का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए उन्हें डिप्रेशन का धंधा चलाने वाला बताया।

https://ift.tt/32aibJm