Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/10/ankita_1597074335.jpg Dainik BhaskarShow all
सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने शेयर की होने वाली ननद के जुड़वा बच्चों की फोटो, लिखा- नई जिंदगी की शुरुआत हुई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आखिरकार उनकी पूर्व गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे को मुस्कुराने की वजह मिल गई है। अंकिता के मंगेतर विकी जैन की बहन वर्षा जैन जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं। अंकिता ने इन ट्विंस की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमारे परिवार में खुशियां आई हैं। नई जिंदगी की शुरुआत हुई है।

जुड़वा का नाम रखा अबीर और अबीरा

अंकिता ने फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इसमें दोनों जुड़वां बच्चे उनकी गोदी में नजर आ रहे हैं। एक लड़का है और दूसरा लड़की। इनका नाम अबीर और अबीरा रखा गया है। फोटो में अंकिता ब्लैक ड्रेस में हैं और मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। अंकिता ने अपनी पोस्ट में लिखा- वेलकम अबीर और अबीरा।

वर्षा के काफी करीब हैं अंकिता

अंकिता, विकी के साथ 4 साल से रिलेशनशिप में हैं। विकी की बहन वर्षा की शादी अभिषेक श्रीवास्तव से हुई है, जो कि पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। अंकिता विकी की बहन वर्षा के काफी करीब हैं और दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है। बात अगर अंकिता और सुशांत के रिश्ते की करें तो वे दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। सुशांत की मौत के बाद से अंकिता उनके परिवार के साथ ही न्याय की मांग करती नजर आ रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ankita Lokhande shared a photo of newborn twins children of vicky jain's sister

https://ift.tt/3kyOxps