Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/01/1_1596277514.jpg Dainik BhaskarShow all
एक्स-गर्लफ्रेंड ने कहा, 'सुसाइड को गलत मानते थे सुशांत, कहते थे मुझे ऐसा ख्याल आया तो 15 मिनट में खुद को ठीक कर लूंगा'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 45 दिन बीत चुके हैं। पुलिस उनकी मौत के कारणों का पता लगाने में अब तक जुटी है। एक तरफ मुंबई पुलिस जांच कर रही है तो दूसरी तरफ सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी की एफआईआर के बाद बिहार पुलिस भी जांच में जुट गई है। इस बीच सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी कई मीडिया इंटरव्यू में उन्हें लेकर कई सारी बातें शेयर कर रही हैं।

सुसाइड को गलत मानते थे सुशांत

हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने कहा, ‘मुझे पता नहीं कहां से सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात शुरू हुई लेकिन मैं नहीं मानती कि ऐसा कुछ था, वह मजबूत इंसान थे। एक दिन हम किसी के सुसाइड के बारे में बात कर रहे थे, सुशांत ने मुझसे कहा था, अगर मेरे दिमाग में ऐसे ख्याल आए तो मैं 15 मिनट में खुद को ठीक कर लूंगा। वो कहता था कि सुसाइड बहुत ही गलत चीज है।’

'सुशांत डिप्रेस रहने वाले लोगों में से नहीं थे'

इससे पहले रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने कहा था, ‘सुशांत ऐसे इंसान नहीं थे जो कि सुसाइड कर लें। हमने साथ में इससे बुरी स्थितियों का सामना किया था। वह खुशमिजाज इंसान थे। जहां तक मैं उन्हें जानती थी, वो डिप्रेस रहने वाले लोगों में नहीं थे। मैंने उनके जैसे इंसान नहीं देखा। वो अपने सपनों को डायरी में लिखा करते थे। अगले पांच साल का प्लान तैयार रखते थे कि आगे उन्हें क्या करना है। पांच साल बाद वो उन सपनों को पूरा कर चुके होते थे। जब उनके नाम के साथ डिप्रेशन जैसा शब्द जुड़ता है तो बहुत दुख होता है। उन्हें बाइपोलर कहना तो और भी बड़ी बात है।’

चार साल से टच में नहीं थे अंकिता-सुशांत

अंकिता ने एक इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि 2016 में ब्रेकअप हो जाने के बाद वो और सुशांत टच में नहीं थे। अंकिता के पास सुशांत का फोन नंबर भी नहीं था। अंकिता ने कहा था, 'हम जानते थे कि पहले जैसे एक-दूसरे से बात नहीं कर पाएंगे इसलिए चार साल से टच में भी नहीं थे। वो अपनी जिंदगी में खुश थे और मैं अपनी'। सुशांत-अंकिता 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों लिव-इन में थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ankita Lokhande recalls conversation about suicide she had with Sushant Singh Rajput: ‘He believed it is a terrible thing’

https://ift.tt/31aIoa6