Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/18/naseer-kangana_1597745663.jpg Dainik BhaskarShow all
नसीरुद्दीन शाह ने बहस को बकवास कहा और कंगना को कम पढ़ी-लिखी बताया, एक्ट्रेस का जवाब- इतने महान कलाकार की तो गालियां भी प्रसाद

वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इंडस्ट्री में शुरू हुई इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस को बकवास बताया है। उनका कहना है कि यहां किसी तरह का कोई मूवी माफिया नहीं है। साथ ही सुशांत की मौत को बेहद दुखद घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसका इस्तेमाल भी अपने निजी हित के लिए कर रहे हैं।

नसीरुद्दीन शाह ने ये बातें इंडिया टुडे टेलीविजन को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहीं। कंगना रनोट का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक कम पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस क्या बोल रही है, इसे जानने में किसी को कोई रुचि नहीं है। कंगना ने उनके आरोपों पर कहा कि महान कलाकार की गालियां भी प्रसाद की तरह होती हैं।

सुशांत का भविष्य उज्ज्वल था

सुशांत की मौत के बारे में बात करते हुए नसीर बोले, 'ये दुखद है, बेहद दुखद है। जब उस युवक की मौत हुई, तो मुझे गहरा दुख पहुंचा। मैं उन्हें जानता तो नहीं था, लेकिन उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल था और ये एक तरह से जीवन की बर्बादी थी। लेकिन मैं उस बकवास के पीछे भागने के लिए परेशान नहीं हुआ, जो कि बहुत सारे लोगों द्वारा गंभीरता से कही जा रही है।'

'हर वो व्यक्ति जिसके दिमाग और दिल में फिल्म इंडस्ट्री के प्रति थोड़ी सी भी निराशा है, वो सीधे मीडिया में जाकर उल्टी कर रहा है। ये बेहद घिनौना है। मेरा मतलब है इन शिकायतों को अपने तक ही रखो, किसी को रुचि नहीं है।'

इशारों में कंगना पर साधा निशाना

कंगना का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए नसीर ने कहा, 'एक कम पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस जिसने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए इसे खुद से जोड़ लिया है, उसके विचार जानने में किसी को दिलचस्पी नहीं है। अगर इस मामले में न्याय किए जाने की जरूरत है तो मुझे लगता है कि हमें कानूनी प्रक्रिया में भरोसा रखने की आवश्यकता है। और अगर इससे हमें कोई मतलब नहीं है तो हमें उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।'

इनसाइडर-आउटसाइडर विवाद बकवास

आगे उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर ये क्या बेवकूफी चल रही है। मेरा मतलब है कि ये पूरी तरह से बकवास है और हमें इसका कोई अंत निकालना चाहिए। ये गोबर है। मैंने एक अभिनेता के रूप में यहां एक खुशहाल और सुरक्षित जीवन जिया है, तो मैं क्यों नहीं अपने बेटे को इसी पेशे में जाने के लिए प्रोत्साहित करूंगा। कोई उद्योगपति, कोई वकील, कोई डॉक्टर या कोई और ऐसा क्यों नहीं करेगा?'

नेपोटिज्म एक बिंदु तक ही पहुंचाता है

'आप कहना चाहते हैं कि नुसरत फतेह अली खान के वंशजों गायक नहीं बनना चाहिए? क्योंकि वे एक स्टार थे और जहां तक हम लोगों ने देखा है, कई पीढ़ियों से ये साबित होता रहा है कि भाई-भतीजावाद आपको एक निश्चित बिंदु तक तो पहुंचा देता है, लेकिन उसके बाद आपको अपने दम पर होते हैं और उसके बाद अगर आप अपने दम पर आगे नहीं बढ़ सकते तो फिर कितने भी संपर्क आपकी मदद नहीं कर सकते हैं।'

अभिनेता बनने के लिए पता होना चाहिए ये बात

आगे उन्होंने कहा, 'अभिनेता बनने के लिए शहर में आने वाले हर शख्स को पता होना चाहिए कि उसे आगे एक लंबा, कठिन और संघर्षों से भरा रास्ता तय करना है। जिसमें उसके बने रहने का एकमात्र तरीका है कि वो अपने काम को लगातार सीखता रहे।'

मूवी माफिया जैसी कोई चीज नहीं

इस बारे में उन्होंने कहा, 'इंडस्ट्री में माफिया जैसी बात कुछ कल्पनाशील दिमागों की उपज है। स्वाभाविक रूप से मैं उन लोगों को वरीयत दूंगा जिन्हें मैं पसंद करता हूं और जिन लोगों के साथ मैं अच्छा काम करता हूं। अगर वे भी फेमस हो जाते हैं या वे फेमस लोगों के बच्चे हैं तो इसमें उनकी गलती कैसे है। यहां कोई माफिया नहीं है। मुझे कभी अपने काम में कभी किसी तरह की अड़चन महसूस नहीं हुई। पिछले 40-45 सालों के दौरान मैंने अपने पेशे में बहुत धीमी प्रगति की है, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि कोई बाधा है जो मुझे उस जगह पर जाने से रोक रही है, जहां मुझे होना चाहिए।'

कंगना बोलीं- महान कलाकार की गालियां भी प्रसाद

नसीन की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर कंगना रनोट ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दो ट्वीट करते हुए उन्हें जवाब दिया। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'नसीर जी आपका धन्यवाद, आपने मेरे सभी अवॉर्ड्स और उपलब्धियों का वजन बढ़ा दिया जो कि नेपोटिज्म के पैमाने पर मेरी समकालीनों में से किसी के पास नहीं है। मुझे इसकी आदत है लेकिन क्या आप मुझसे ये सब कहेंगे, अगर मैं प्रकाश पादुकोण या अनिल कपूर की बेटी होती।'

दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'नसीर जी एक महान कलाकार हैं, इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं। बल्कि मैं सिनेमा और हमारे क्राफ्ट को लेकर हमारे बीच पिछले साल हुई उस अद्भुत बातचीत को देखना चाहूंगी, जब आपने मुझसे कहा था कि आप मेरी कितनी सराहना करते हैं।' अपने इस ट्वीट में उन्होंने उस वीडियो का लिंक भी शेयर किया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना को कम पढ़ा-लिखा बताते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उनकी बातों में किसी की दिलचस्पी नहीं है।

https://ift.tt/3h2TKDY