Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/14/amitabh-bachchan-abhishek_1594717616.jpg Dainik BhaskarShow all
अमिताभ और अभिषेक को कम से कम 7 दिन हॉस्पिटल में ही रहना होगा, निगेटिव आए बिग बी के स्टाफ का होगा एंटीबॉडी टेस्ट

तीन दिन से नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक ट्रीटमेंट को अच्छी तरह रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें कम से कम सात दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा। यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से दी है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि दोनों का अगला टेस्ट 5-6 दिन बाद होगा।

7 दिन हॉस्पिटल में रखने की यह वजह तो नहीं?
रविवार को नानावटी हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल समद अंसारी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "जब से अमिताभ में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं, तब से संभवतः यह पांचवां दिन है। मरीजों में कोरोना का असर 10वें या 12वें दिन ज्यादा दिखता है।" संभवतः इसी वजह से अमिताभ और अभिषेक को कम से कम 7 दिन अस्पताल में रखने की बात की जा रही है। हालांकि, अंसारी ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया था कि सभी के साथ ऐसा (10वें या 12वें दिन कोरोना का ज्यादा असर) नहीं होता। कई लोगों में हल्के लक्षण ही रहते हैं।

अमिताभ के स्टाफ का होगा एंटीबॉडी टेस्ट

सोमवार को अमिताभ बच्चन के 26 स्टाफ मेंबर्स का कोविड टेस्ट निगेटिव आया था। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सभी का टेस्ट दोबारा किया जाएगा। कहा जा रहा है कि बीएमसी द्वारा सभी स्टाफ मेंबर्स का एंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि अमिताभ के घर तक कोरोना कैसे पहुंचा?

इस टेस्ट से यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या कोई स्टाफ मेंबर्स कोरोनावायरस का कैरियर बना या फिर कोई पहले पॉजिटिव रह चुका है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि बीएमसी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिछले कुछ दिनों में बच्चन परिवार के लोग कहां-कहां गए थे?

अमिताभ ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया

अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में हैं। बावजूद इसके उनका डेली रुटीन जारी है। वे हर दिन की तरह अपना ब्लॉग अपडेट कर रहे हैं। सोमवार रात उन्होंने एक कविता के जरिए दुआओं के लिए अपनी एक्सटेंडेड फैमिली यानी फैन्स का शुक्रिया अदा किया। साथ ही कहा कि वे उनके प्रति नतमस्तक हैं।

अमिताभ ने स्थान की जगह 'कोविड वार्ड हॉस्पिटल' मेंशन करते हुए लिखा है-

प्रार्थनाओं, सदभावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है,
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकीपन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्वलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाऊंगा,
बस शीश झुकाके नतमस्तक हूं मैं।

शनिवार से भर्ती हैं अमिताभ-अभिषेक

हल्के लक्षण दिखने के बाद शनिवार शाम 77 साल के अमिताभ और 44 साल के अभिषेक खुद कार चलाकर नानावटी हॉस्पिटल पहुंचे थे। दोनों ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी।

रविवार को अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या का टेस्ट पॉजिटिव आया। दोनों घर में ही आइसोलेट हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे भी तेजी से कोरोना से उबरने की ओर बढ़ रही हैं। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता, नातिन नव्या और नाती अगस्त्य नंदा की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शनिवार शाम से अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

https://ift.tt/2Zs5SYJ