Posts

Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/26/karan_1595757756.jpg Dainik Bhaskar

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा- 37 लोगों से पूछताछ हो चुकी है, करन जौहर के मैनेजर को बुलाया गया है, जरूरत पड़ी तो करन को भी बुलाएंगे सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब बॉलीवुड के बड़े नामों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। नया नाम करन जौहर के मैनेजर का है, जिन्हें मुंबई पुलिस ने 27 जुलाई को पूछताछ के लिए समन भेजा है। रविवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस बात की जानकारी दी। अनिल ने कहा अब तक 37 लोगों से पूछताछ हुई है। जरूरत पड़ती है तो करन जौहर को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। वहीं महेश भट्ट से भी एक या दो दिन में पूछताछ होगी। कंगना के बयान के बाद उठाया कदम मुंबई पुलिस ने यह कदम कंगना रनोट के एक बयान के बाद उठाया है जिसमें उन्होंने आदित्य चोपड़ा, करन जौहर और महेश भट्ट पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के कुछ बड़े लोगों की गुटबंदी के शिकार हुए थे जिसके कारण वे डिप्रेशन में आ गए। यही बात अनिल देशमुख ने भी अपने बयान में कही है कि पूछताछ में ये पता लगाने कोशिश होगी कि क्या सुशांत वाकई गुटबंदी के शिकार हुए थे। ## पीएमओ से आया चिट्‌ठी का जवाब इस बीच सांसद सुबमण्यम स्वामी द्वारा 15 जुलाई को भेजी गई चिट्‌ठी का जवाब पीएमओ से भेज दिया गया है। यह एक्नोलेजमेंट लैटर है। जिस पर पीएमओ की सील है। स्वामी ने सुशांत सिंह की मौत की सीबीआई जांच की मांग पीएम मोदी से की थी। सीबीआई जांच की मांग करने वालों में शेखर सुमन और गर्लफैंड रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh said Karan Johar’s manager summoned for questioning, director may be questioned next in sushant singh rajput suicide case https://ift.tt/2CMKZ1S