Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/21/1_1598003790.jpg Dainik BhaskarShow all
25 साल के फिल्मी करियर में जब नहीं मिली सफलता तो निराश हो गए थे बॉबी, बोले-'मुझे खुद पर दया आती थी, शराब के नशे में डूब गया था'

बॉबी देओल क्लास ऑफ़ 83 के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। यह वेबसीरीज 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होनी शुरू हो जाएगी। बॉबी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिन्हें उनकी प्रतिभा के मुताबिक काम नहीं मिला। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म उनके करियर में नई जान फूंक सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है। बॉबी ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल गुजार लिए हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जैसी उन्हें उम्मीद थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी ने करियर के इन्हीं उतार-चढ़ावों पर बात की है।

शराब की लगी लत
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने कहा, 'जब आपको अपने पर दया आती है तो आप अपने आसपास की दुनिया को कोसने लगते हैं। यही मेरे साथ दो-तीन सालों तक हुआ। मुझे खुद पर दया आने लगी थी और मैं सोचने लगा था कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता। इसी वजह से मैं शराब में डूबता गया। फिर एक दिन जब मैंने अपने बच्चों को देखा तो मुझे समझ आया कि मैं गलती कहां कर रहा हूं।'

'उनकी आंखों को देखकर मुझे लगा कि वो सोच रहे थे कि पापा तो दिन भर घर पर ही रहते हैं। यही इमोशन मेरी मां और पत्नी की भी आंखों में दिखे तो मेरे अंदर जैसे कुछ बदला और मुझे लगा कि अब आगे बढ़ना चाहिए। मैं किसी और के भरोसे नहीं रह सकता, मुझे खुद ही अकेले आगे बढ़ना होगा। तब मैंने खुद पर काम करना शुरू किया और फिर पिछले दो-तीन सालों से खूब बिजी हूं।'

'धर्मेंद्र का बेटा होना मेरा सौभाग्य'

बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर की डिबेट पर बॉबी ने कहा, 'इंडस्ट्री में बैकिंग जैसी कोई चीज नहीं होती। जब काम की बारी आती है तो इसका मतलब ये नहीं कि मेरी फैमिली इंडस्ट्री से तो मुझे उनका सपोर्ट मिलेगा। अगर ऐसा होता तो मैं कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुका होता। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं धर्मेंद्र का बेटा हूं लेकिन मैंने उनके साथ केवल पहली फिल्म में ही काम किया। इसके बाद मुझे जो भी ऑफर मिले वो मुझे मेरी परफॉरमेंस के दम पर मिले।'

फ्लॉप रहीं कई फिल्में

बॉबी सबसे पहले पिता की फिल्म 'धरम वीर' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'बरसात' से बतौर हीरो डेब्यू किया। इसके बाद वह 'और प्यार हो गया', 'करीब', 'गुप्त', 'बिच्छू', 'चोर मचाए शोर' जैसी फिल्मों में नजर आए जो कि फ्लॉप रहीं।

इसके बाद बॉबी घोर निराशा में डूब गए क्योंकि उन्हें कई साल खाली बैठना पड़ा। बॉबी को 2018 में आई 'रेस 3' से वापसी का मौका मिला था जिसमें उनके काम को सराहा भी गया था। इसके बाद बॉबी 2019 में आई फिल्म 'हाउसफुल: 4' में भी नजर आए थे।

'क्लास ऑफ 83' के बाद बॉबी एक और वेब सीरीज 'आश्रम' में भी नजर आएंगे। इस सीरीज में वह एक आध्यात्मिक गुरु की भूमिका में दिखेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bobby Deol on career failure: ‘Started pitying myself, turned to alcohol’

https://ift.tt/2YoqD6G