Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/17/nishikant-kamat_1597650741.jpg Dainik BhaskarShow all
फिल्ममेकर मिलाप झावेरी ने पहले कहा- नहीं रहे निशिकांत', 12 मिनट बाद अपने ट्वीट पर सफाई देकर बोले- वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे

फिल्ममेकर मिलाप झावेरी ने निर्देशक निशिकांत कामत के निधन की खबर का खंडन किया है। उन्होंने पहले ट्विटर परा लिखा था कि कामत का निधन हो गया है। लेकिन 12 मिनट बाद उन्होंने खुद अपने इस ट्वीट पर सफाई दी और लिखा, "अभी-अभी निशिकांत के साथ मौजूद एक शख्स से बात हुई। उन्होंने बताया कि अभी उनका निधन नहीं हुआ है। हालांकि, उनकी हालत गंभीर है और वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

मिलाप झावेरी के दोनों ट्वीट।

मिलाप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "उनका निधन किसी भी वक्त हो सकता है। लेकिन फिलहाल वे जीवित हैं और वेंटिलेटर पर हैं।"

बाद में मिलाप ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया।

अभिनेता रितेश देशमुख ने भी कामत के लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर होने की बात कही है। उन्होंने लिखा है, "निशिकांत कामत वेंटिलेटर पर हैं। वे जीवित हैं और संघर्ष कर रहे हैं। उनके लिए दुआ कीजिए।" इसके साथ ही उन्होंने मीडिया हाउसेस से आग्रह किया है कि वे निशिकांत की मौत को लेकर चलाई गई खबरों के सदर्भ में सफाई दें।

Requesting all the respected Media Houses who reported on #NishikantKamat to put out a clarification please. https://t.co/NPuaccKBac

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 17, 2020

50 साल के कामत लिवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं। इसी के चलते उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्होंने 'मदारी', 'रॉकी हैंडसम' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

2005 में किया था निर्देशन में डेब्यू

कामत 2005 में मराठी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' से निर्देशन में डेब्यू किया था। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट मराठी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

'दृश्यम' से मिली सबसे ज्यादा शोहरत

बॉलीवुड में कामत को सबसे ज्यादा शोहरत साल 2015 में आई अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' ने दिलाई। बेहतरीन निर्देशक होने के साथ ही वे शानदार अभिनेता भी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आजमाए हैं।

कई फिल्मों में एक्टिंग भी की

वे 'हाथ आने दे', 'सतच्या आत घरात' (मराठी), '404 एरर नॉट फाउंड', 'रॉकी हैंडसम', 'फुगे', 'डैडी', 'जूली-2', 'भावेश जोशी' जैसी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। इनमें से साल 2016 में आई अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में उन्होंने जॉन अब्राहम के अपोजिट निगेटिव रोल निभाया था। वे आखिरी बार हर्षवर्धन कपूर स्टारर फिल्म 'भावेश जोशी' में नजर आए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

निशिकांत कामत ने 'मराडी' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

https://ift.tt/3g4eolU