Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/13/ajay-devgan_1597333217.jpg Dainik BhaskarShow all
अजय देवगन बोले- मराठा और मुगल युद्ध की बारीकियों की वजह से फिल्म के वॉर सीक्‍वेंस विश्वस्तरीय बन सके थे

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का टीवी प्रीमियर इस स्वतंत्रता दिवस (शनिवार) पर एक मूवी चैनल पर होने जा रहा है। जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस की खूब चर्चा हुई थी। अब छोटे पर्दे पर इसके प्रीमियर के मौके पर फिल्म के प्रमुख कलाकारों ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को फिर से रिकॉल किया है।

अजय देवगन ने फिल्म से जुड़ी यादें ताजा करते हुए कहा, 'तान्हाजी मालुसरे अपनी रणनीति और तकनीक के लिए प्रसिद्ध थे। क्‍लाइमेक्‍स में आप अपने मन की चपलता को उस तरह से देखते हैं जैसे वो अपनी सेना को निर्देशित करते हैं।'

वॉर सीन के लिए टीम ने बारीकी से रिसर्च की थी

आगे उन्होंने कहा, 'क्लाइमेक्स में दिखाए गए एक्शन की शूटिंग के दौरान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण उदयभान और तान्हाजी की मुठभेड़ थी। उसे ध्‍यान में रखते हुए सभी सीक्‍वेंस को ग्राउंडेड रखा गया। टीम ने मराठा और मुगल युद्ध की विभिन्न बारीकियों का अध्ययन किया और तलवारबाजी और अन्य सीक्‍वेंस को डेवलप किया। जिस समय मराठा सेना सिंहगढ़ किले में प्रवेश करती है और फिर जब तान्हाजी और उदयभान के बीच लड़ाई होती है तो पूरा क्लाइमेक्स दर्शकों को एज पर रखता है।'

सैफ बोले- ये फिल्म एक बड़ी उपलब्धि

उदयभान सिंह के अपने निभाए किरदार के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा, 'जब हम ऐतिहासिक महाकाव्य की शूटिंग करते हैं, तो हम जानते हैं कि एक विश्व मानक का ख्‍याल रखा जाना चाहिए। यह फिल्म हमारे द्वारा एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि है। जिसके लिए VFX टीम तारीफ की हकदार है। इसका एक्शन शानदार था। वॉर सीक्‍वेंस की कोरियोग्राफी बड़ी खास थी। उन सबकी वजह से उदयभान बेरहम और खतरनाक योद्धा बन सका था।'

बता दें कि इस फिल्म ने शक्तिशाली मुगल साम्राज्य के खिलाफ तान्हाजी मालसुरे की भारी जीत का जश्न मनाया था। साथ ही तान्हाजी और उनकी मराठा सेना की वीरता और उनके बलिदान के गौरव को भी बताया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी।

https://ift.tt/3h7gz9q