Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/09/amir_1596993674.jpg Dainik BhaskarShow all
तुर्की पहुंचे आमिर, फैन ने फोटो शेयर किए तो कमेंट्स मिले- कोरोना किसे है पता नहीं, खुद को और आमिर को सुरक्षित रखें

आमिर खान अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म लाल सिंह चड्‌ढा की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंच गए हैं। तुर्की में आमिर के फैन्स ने उनके साथ कई फोटोज क्लिक कीं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया, लेकिन इस बात उसे उनके कुछ फैन्स नाराज और चिंतित हो गए। यह चिंता इसलिए थी क्योंकि वे आमिर के बेहद नजदीक थे। वहीं कुछ फोटोज और वीडियो में आमिर भी बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।

टर्किश में लिखा- खुद को और आमिर को सेफ रखें

पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही है, ऐसे में फैन ने टर्किश में ही लिखा- दोस्तों, मैं कुछ कहूंगा लेकिन नाराज मत होना। इस तस्वीर में ऐसा क्या है? आप पास-पास बिलकुल न हों क्योंकि यह किसी को नहीं पता कि कोरोना संक्रमण किसे है। इसलिए अपने आपको और आमिर दोनों को सुरक्षित रखें, आप अपने बीच नियत दूरी छोड़ दें।

##

लॉकडाउन से पहले लद्दाख में होनी थी शूटिंग

फॉरेस्ट गम्प की रीमेक इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख और दिल्ली में होनी थी। लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो सका था। इसके बाद देश में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए लाल सिंह चड्‌ढा की शूटिंग तुर्की और जॉर्जिया में की जानी है। फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। डायरेक्शन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। पहले फिल्म क्रिसमस 2020 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण हुई देर के चलते अब इसके अगले साल रिलीज होने की संभावना है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Aamir Khan begins shooting Laal Singh Chaddha in Turkey Fan said- Who is Corona infected don't know, protect yourself and Aamir too

https://ift.tt/2DNeq4g