Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/10/disha-saliyan2_1597062522.jpg Dainik BhaskarShow all
पुलिस सूत्रों का खुलासा- वो प्रोफेशनली काफी ज्यादा दबाव में थीं, कोरोना रिपोर्ट की वजह से पोस्टमार्टम में दो दिन की देरी हुई

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि दिशा पर प्रोफेशनली काफी ज्यादा दबाव था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया था। इसके साथ ही सूत्र ने कहा कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट की वजह से दिशा के शव का पोस्टमार्टम होने में दो दिन की देरी हुई थी।

पुलिस सूत्र के मुताबिक, 'दफ्तर में दिशा के साथियों को काफी अच्छे क्लाइंट मिले रहे थे, लेकिन उसकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं चल रही थी। जिसकी वजह से वो काफी परेशान थी। इसी वजह से उसके दोस्तों ने एक पार्टी रखी थी, ताकि दिशा का मूड कुछ अच्छा हो सके।'

गिरने से पहले लंदन वाली दोस्त से बात की थी

सूत्र ने आगे बताया 'जिसके बाद मुंबई के मालवानी इलाके में दिशा अपने घर में दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी। इसी दौरान 8 जून की रात लंदन से उसकी दोस्त का फोन आया और दिशा ने उससे काफी देर तक बात भी की। इस दौरान ऑफिस के कामों को लेकर भी बातचीत हुई, और थोड़ी देर बाद दिशा 14वीं मंजिल से गिर गई।'

टॉप और स्कर्ट में मिला था दिशा का शव

सोर्सेस के मुताबिक पुलिस को दिशा का शव लाल रंग के टॉप और ग्रे रंग की स्कर्ट में मिला था। कोरोना की वजह से दिशा का स्वैब लिया गया और कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने की बाद ही उसका पोस्टमार्टम हो सका। कोरोना की रिपोर्ट 11 जून को आई थी, जिसकी वजह से पोस्टमार्टम में दो दिन की देरी हुई थी।

मुंबई पुलिस का कहना है की सुशांत और दिशा की मौत का मामला एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है और दोनों मामलों में अब तक कोई कनेक्शन नहीं मिला है।

पुलिस ने बयान जारी कर दी थी सफाई

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दिशा का शव न्यूड मिलने और पोस्टमार्टम कराने में जानबूझकर देरी किए जाने का दावा किया गया था। जिसके बाद रविवार को मुंबई पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा था, 'दिशा सालियान की बॉडी न्यूड मिलने को लेकर चल रहीं सभी रिपोर्ट्स झूठी हैं। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी और शव का पंचनामा किया था। उसके माता-पिता भी मौके पर थे।'

पुलिस ने बताया 'दिशा ने आखिरी कॉल अपनी दोस्त अंकिता को किया था, जिसका बयान दर्ज किया जा चुका है। अब तक 20-25 लोगों के बयान लिए जा चुके हैं।'

पीएम रिपोर्ट के आधार पर किया गया था गलत दावा

पुलिस को ये सफाई इसलिए देना पड़ी थी क्योंकि शनिवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ये दावा किया गया था कि जिस वक्त दिशा की मौत हुई, उस वक्त उनके शरीर पर बिल्कुल भी कपड़े नहीं थे। साथ ही ऑटोप्सी रिपोर्ट में उनके प्राइवेट पार्ट्स में चोट के निशान मिलने की बात भी कही गई थी। इसके अलावा ये भी दावा किया गया था कि पोस्टमार्टम उनकी मृत्यु के दो दिन बाद किया गया था।

8 जून को हुई थी दिशा की मौत

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। उनके पास कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। वहीं इसके ठीक हफ्तेभर बाद यानी 14 जून को सुशांत की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद से ही लोग इन दोनों की मौत के बीच कनेक्शन होने का आशंका जाहिर कर रहे हैं।

वायरल हुआ था वीडियो

शनिवार से दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो दिशा की मौत से एक घंटे पहले का है। वीडियो में दिशा अपने दोस्तों के साथ डांस करती दिखीं थीं। यह भी दावा किया जा रहा था कि इस वीडियो को 8 जून की रात 11 बजकर 48 मिनट पर दिशा ने अपने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट किया था। इसके करीब एक घंटे के बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग से गिरकर हो गई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वो काफी ज्यादा दबाव में थी।

https://ift.tt/33M7EH0