Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/18/jayaprada-vs-jaya-bachchan_1600418559.jpg Dainik BhaskarShow all
थाली में छेद वाले बयान को लेकर जया बच्चन पर भड़कीं जया प्रदा, पूछा- अमर सिंह के मामले में किसने किसकी थाली में छेद किया था?

बॉलीवुड के बचाव में जया बच्चन के राज्यसभा में दिए थाली में छेद वाले बयान को लेकर एक्ट्रेस जया प्रदा भी भड़क गई हैं। इस मामले में उन्होंने अभिनेता और सांसद रवि किशन का बचाव करते हुए उनकी भावना को समझने की बात कही है। साथ ही उन्होंने जया बच्चन को अमर सिंह के अहसानों को याद दिलाते हुए उनसे पूछा है कि वहां पर किसने थाली में छेद किया था।

'आजतक' को दिए इंटरव्यू में जयाप्रदा ने कहा कि 'इंडस्ट्री का अपमान करने की हैसियत किसी में नहीं है। जहां तक रवि किशन जी के संसद में दिए बयान की बात है मैं उनका समर्थन करना चाहूंगी। उन्होंने गलत नहीं कहा है। उन्होंने सिर्फ यही कहा है कि इंडस्ट्री के चंद लोग ड्रग्स मामले में शामिल हैं और उन्हें रोकना जरूरी है और देश के युवाओं को ड्रग्स की लत से बचाना जरूरी है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है। उन्होंने पूरी इंडस्ट्री को दोषी नहीं ठहराया है।'

शायद जया जी ने इसे अपने ऊपर ले लिया

जया बच्चन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'सुशांत केस के सामने आने के बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट भी इसमें एक्टिव हो गया है। लेकिन जया जी ने पता नहीं ऐसा क्यों सोचा, उन्हें ऐसा क्यों लगा कि वो गुस्सा हो गईं और उन्हें कहना पड़ा कि मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगी और ये इंडस्ट्री का अपमान है। शायद इसे उन्होंने अपने ऊपर ले लिया। लेकिन आपको ये समझना होगा कि ये किसी व्यक्ति विशेष पर आरोप नहीं हैं।'

याद दिलाया अमर सिंह का अहसान

अमर सिंह के अहसानों को याद दिलाते हुए जया प्रदा ने कहा, 'जया जी हमारे नेता आदरणीय अमर सिंह जी आपके साथ होते थे, आपके परिवार के साथ रहते थे। आपने उनके साथ क्या किया। आपके दुख के समय पर अमर सिंह जी ने आपका साथ दिया था। लेकिन आपको ये बात याद नहीं है। और जब अमर सिंह जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे, तो उस समय पर आपके परिवार को उन्हें याद करने का समय नहीं मिला।'

अमर सिंह मामले में किसने थाली में छेद किया

आगे उन्होंने कहा, 'जब वो चले गए तो उनके बारे में सोचने के लिए समय नहीं मिला। अमर सिंह जी के मरने के बाद उनके लिए सिर्फ दो लाइन की कविता लिखते हैं। यही तरीका होता है क्या। ये मतलब की राजनीति है। कौन किसकी थाली में छेद कर रहा है, एकबार आप सोच लीजिए। मैं आपसे ही ये सवाल पूछ रही हूं।'

'आज दुनिया देख रही है, कि कौन किस चीज के लिए आपको राजनीति में लेकर आए थे। आज सिर्फ पद के लिए जया जी आपने अमर सिंह जी को छोड़ दिया। क्योंकि राज्यसभा में आपको रहना है इसलिए आपने उस पार्टी को चुना है।'

आपको ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए

आगे रवि किशन का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, 'इतनी बड़ी इंडस्ट्री को हम इंसल्ट नहीं कर रहे हैं। कुछ भी जरूरत नहीं है मुझे रवि किशन जी का समर्थन करने की। लेकिन उनका जो भाव है, उनका जो बयान है, उनकी जो भावना है, वो यूथ को बचाने के लिए है। अब भी मैं कहती हूं, आप और अमित जी ड्रग्स के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करिए और युवाओं को इससे बचाइये।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jaya Prada, who was angry at Jaya Bachchan over the statement with a hole in the plate, asked- Who had punched the plate in Amar Singh's case?

https://ift.tt/2ZQgcJQ