Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/27/rhea-with-guard_1598521359.jpg Dainik BhaskarShow all
बिल्डिंग के गार्ड का वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने मीडियाकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया, थोड़ी देर बाद हटा लिया वो वीडियो

करीब महीनेभर से ज्यादा वक्त तक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती गुरुवार को अचानक एक्टिव हो गईं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी बिल्डिंग के वॉचमैन का एक वीडियो शेयर किया। जिसके जरिए उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मियों ने गार्ड के साथ बदसलूकी की। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्होंने इस वीडियो को हटा भी दिया।

वीडियो शेयर करते हुए रिया ने लिखा था, 'राम मेरी बिल्डिंग का चौकीदार है। उसे चोट लगी है, उसे पीटा गया था। मीडियाकर्मी मेरे बिल्डिंग कंपाउंड में घुस आए और मेरे पिता और सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी की।' आगे पूछने के अंदाज में रिया ने लिखा था, 'क्या ये अपराध नहीं है? क्या यहां कोई कानून भी है? क्या हम बर्बर हैं? क्या संबंधित अधिकारी इस पर ध्यान देंगे। #justiceforram' अपने ट्वीट में उन्होंने हैशटैग लगाते हुए राम के लिए न्याय भी मांगा था।'

क्या था वीडियो में?

वीडियो में रिया की बिल्डिंग का चौकीदार कह रहा था, 'मेरा नाम राम है, मैं इधर 10 साल से हूं। सिक्युरिटी गार्ड का काम करता हूं। लेकिन आज मीडिया वाले आए थे, मीडिया वाले इतना तंग कर रहे हैं कि हमको मार रहे हैं पीट रहे हैं। इधर चोट भी है। चोट आ गया है। इसकी वजह से मेरा घर पर भी बाल बच्चे हैं, हम लोगों को घर भी जाने को नहीं मिल रहा है। उसके लिए सब बवाल चालू है इधर बिल्डिंग में। सब लोग मीडिया वाले बोलते हैं कि उसको क्यों छोड़ा। हम लोगों को सब धमकी दे रहे हैं, ऊपर जाने के लिए बोलते हैं बार-बार और हमारे साथ मारपीट करते हैं।' हालांकि अब ये ट्वीट हटा लिया गया है।

रिया के ट्वीट का स्क्रीनशॉट।

गुरुवार को ही इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हुई एक्ट्रेस

आज सुबह ही रिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने साथ-साथ परिवार को भी मीडिया से जान का खतरा बताया था और मुंबई पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक कॉन्स्टेबल को रिया की बिल्डिंग के नीचे तैनात कर दिया।

रिया ने लिखा हम इस तरह कैसे जिएंगे

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में रिया ने लिखा- 'यह मेरी बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर का सीन है। इस वीडियो में जो आदमी है वह मेरे पिता रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर इंद्रजीत चक्रवर्ती हैं। हम ईडी, सीबीआई और विभिन्न जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मेरे और मेरे परिवार के जीवन पर खतरा है। हमने लोकल पुलिस स्टेशन को बताया है। यहां तक कि वहां गए भी, किसी ने मदद नहीं की। हमने जांच अधिकारियों को सूचित किया है कि हमें उन तक पहुंचने में मदद करें, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची। यह परिवार कैसे रहने वाला है? हम केवल मदद के लिए कह रहे हैं उन जांच एजेंसियों से जिन्होंने हमें पूछताछ के लिए बुलाया है। मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि हमें सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम इन जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें। कोविड 19 के समय में कम से कम इतनी कानून और व्यवस्था तो बनाए रखें।'

पिछले ट्वीट में की थी सीबीआई जांच की मांग

इससे पिछला ट्वीट रिया ने 16 जुलाई को किया था। जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील की थी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं, उनके असमय निधन को एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में मैं आपसे हाथ जोड़कर सीबीआई जांच शुरू करने के लिए निवेदन करती हूं।'

##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

वीडियो में राम ने बताया कि इन दिनों मीडिया वाले बहुत परेशान कर रहे हैं।

https://ift.tt/2YGvOPL