Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/10/1593669128sushant-1_1597043265.jpg Dainik BhaskarShow all
सीबीआई आज अभिनेता के पिता और दो बहनों का बयान करेगी दर्ज, इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस के सहारे शुरू की जांच

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज से सीबीआई बयान दर्ज करने का सिलसिला शुरू करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, सीबीआई फरीदाबाद में रह रहे सुशांत के पिता केके सिंह, उनकी दोनों बहने मीतू सिंह और प्रियंका सिंह का बयान दर्ज कर सकती है। सुशांत के पिता से उनके द्वारा दर्ज एफआईआर और उनके और सुशांत के रिश्तों पर सवाल पूछे जा सकते हैं।

सीबीआई इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस के सहारे करेगी सुशांत मामले की जांच
सुशांत की मौत की जांच करने में सीबीआई जुट गई है। सुशांत ने सुसाइड किया या फिर उसकी हत्या हुई है? उसे आत्महत्या करने के लिए किसने प्रताड़ित किया, इन सब बातों का पता लगाने के लिए सीबीआई इलेक्ट्रोनिक्स एविडेंस का सहारा लेगी। घटना स्थल के फोटो, अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी इसमें अहम साबित होंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल रिपोर्ट, सीडीआर भी सीबीआई की जांच में कारगर साबित होगी।

40 पन्नों की रिपोर्ट में है 10 से ज्यादा राजदारों के बयान
सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। मुंबई से जांच करके पटना लौटी एसआईटी 40 पन्नों की रिपोर्ट सीबीआई को सौंप चुकी है, जिनमें 10 से अधिक राजदारों के बयान दर्ज हैं।

सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है। इस मामले में परिवार और बिहार पुलिस शुरू से ही मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर सवालियां निशान लगा रहा है।

11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

रिया चक्रवर्ती की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच रोकने की मांग की गई है। इस मामले में 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तय की गई है। सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई इस मामले में काफी अहम होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अपने पिता केके सिंह(दाएं), बहनों के साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत-फाइल फोटो।

https://ift.tt/2PAThwG