Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/12/nargis1_1597172591.jpg Dainik BhaskarShow all
लंग कैंसर की जानलेवा स्टेज से जूझ रहे हैं संजय दत्त, 39 साल पहले मां नरगिस और 24 साल पहले पत्नी ऋचा की जान भी कैंसर ने ली थी

61 साल के संजय दत्त को लंग कैंसर है, थर्ड स्टेज का। एडवांस स्टेज, जिसमें सबसे ज्यादा खतरा माना जाता है। कैंसर से संजय दत्त का पाला पहली बार नहीं पड़ा है। 39 साल पहले भी वे कैंसर के ही कारण अपनी मां नरगिस को खो चुके हैं। संजू बाबा अपनी मां नरगिस के लाडले रहे हैं। 1981 में नरगिस की मौत पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण हुई थी। उस वक्त संजय की उम्र महज 22 साल थी।

नरगिस की अंतिम यात्रा की फोटो, जिसमें सुनील दत्त ने उन्हें कांधा दिया है, वहीं संजय कलश लेकर चलते दिखाई दे रहे हैं

10 महीने लड़ी कैंसर से जंग

2 अगस्त 1980 को नरगिस राज्य सभा के सेशन के दौरान बीमार हो गईं थीं। शुरुआत में उन्हें पीलिया बताया गया था। इसके बाद वे वापस मुंबई आकर ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हुईं। लेकिन 15 दिन तक उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। और वजन भी तेजी से गिरता रहा। जांच के बाद उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर बताया गया। नरगिस का इलाज न्यूयॉर्क में हुआ। हालांकि भारत लौटने के बाद भी उनकी स्थिति में खास सुधार नहीं दिखा। 2 मई 1981 को वे कोमा में चली गईं। अगले ही दिन उनकी मौत हो गई।

बेटे के लिए खत लिखकर गईं थीं नरगिस

कैंसर का पता चलने के बाद उन्हें बेटे संजय की काफी फिक्र रहती थी। इलाज करवाने के लिए जब वे अमेरिका का जा रही थीं तब उन्होंने सुनील को खत लिखकर संजय के लिए अपनी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था- 'इस बात का खास ध्यान रखना कि संजय दोबारा बुरी आदतों में ना पड़े।' 3 मई 1981 में उनकी मौत मुंबई में ही हुई। इसके बाद कैंसर पेशेंट्स के लिए नरगिस की याद में 1982 में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन बनाया गया।

संंजय दत्त और ऋचा शर्मा की एक बेटी त्रिशाला भी है।

पहली पत्नी की मौत का कारण भी कैंसर

संजय दत्त की पहली पत्नी और उनकी बेटी त्रिशाला की मां ऋचा शर्मा की मौत भी कैंसर से हुई थी। ऋचा को ब्रेन ट्यूमर था। संजय से उनकी शादी 1987 में हुई थी और शादी के दो साल के भीतर ही उन्हें कैंसर डाइग्नोस हुआ था। उन्होंने लंदन में काफी समय तक कैंसर का इलाज कराया। 1996 में कैंसर के कारण ऋचा की मौत हो गई थी। वहीं, संजय दत्त 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के केस में जेल चले गए थे।

दो महीने पहले पोस्ट किया था संजय ने वीडियो

संजय दत्त ने मां नरगिस दत्त की 91वीं जयंती पर इंस्टाग्राम पर उनकी याद में एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उनकी मां की जिंदगी के कई अहम पड़ावों को दिखाया गया। कभी अभिनेत्री, कभी पत्नी और कभी मां के रूप में उनकी जिंदगी की खूबसूरत झलक दिखाई गई है। संजय ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ-डे मां, मिस यू।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय दत्त को थर्ड स्टेज के लंग कैंसर होने की खबर 11 अगस्त को सामने आई।

https://ift.tt/2XTs1hD