Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/12/sanjay-dutt2_1597208711.jpg Dainik BhaskarShow all
संजय दत्त को लंग कैंसर होने को लेकर सामने आ रही दो तरह की बातें, परिवार आज एक स्टेटमेंट जारी कर स्थिति स्पष्ट कर सकता है

मंगलवार रात खबर आई थी कि अभिनेता संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं और वे इसकी स्टेज-3 में पहुंच चुके हैं। हालांकि दैनिक भास्कर के साथ हुई बातचीत में उनके बेहद करीबी दोस्त ने इन खबरों पर हैरानी जताई। उन्होंने बताया कि अभी तो संजय का बायोप्सी टेस्ट तक नहीं हुआ है, ऐसे में लंग कैंसर की बात कैसे कही जा रही है। जिसके बाद खबरें हैं कि संजय का परिवार आज (बुधवार) सुबह 11 बजे एक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट कर सकता है।

संजय के दोस्त ने बताया, 'उन्होंने कोरोना का डबल टेस्ट करवाया था, दोनों टेस्ट में वे नेगेटिव पाए गए। वे फिलहाल मुंबई में ही हैं।' इससे पहले आई खबरों में ये भी बताया जा रहा था कि वे इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं।

दोपहर में काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी

संजय दत्त ने मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने काम से छोटा सा ब्रेक लेने की बात कही थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा था- 'दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट्स के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता न करें। साथ ही अनावश्यक रूप से अटकलें भी ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।'

सोमवार को मिली थी अस्पताल से छुट्टी

इससे पहले सोमवार को संजय को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद वहां उनका कोविड-19 टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तब उनके दोस्त अजय अरोड़ा ऊर्फ बिट्टू ने दैनिक भास्कर से कहा था कि 'संजू को कोई बड़ी समस्या नहीं है। सिर्फ मौसम बदलने की वजह से उन्हें थोड़ी तकलीफ हुई थी।

लंग कैंसर की स्टेज-3 कितनी खतरनाक

रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त लंग कैंसर की थर्ड स्टेज से गुजर रहे हैं जो जानलेवा मानी जाती है। डॉक्टरों के मुताबिक लंग कैंसर दो प्रकार के होते हैं- स्मॉल सेल कैंसर और नॉन स्मॉल सेल कैंसर। स्मॉल सेल लंग कैंसर तेजी से फैलता है जबकि नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर कम तेजी से फैलता है। इसकी तीन स्टेज होती है -

अर्ली स्टेज - इस स्टेज में कैंसर की शुरुआत होती है। इस दौरान शरीर के किसी एक अंग में इसकी कोशिकाएं दो दूनी चार के अंदाज में बढ़ना शुरू होती हैं। इस स्टेज में ऑपरेशन से एक लंग या वह हिस्सा हटाया जा सकता है जिसमें कैंसर के लक्षण पाए गए हों।

इंटरमीडिएट स्टेज - जब कैंसर सेल शरीर के एक अंग से दूसरे अंग में फैलने लगते हैं। इस स्टेज में कीमोथेरेपी, रेडियोथैरेपी के साथ ऑपरेशन भी जरूरी हो जाता है।

एडवांस स्टेज - जब शरीर के दूसरे हिस्सों में कैंसर कोशिकाएं पूरी तरह फैल जाती है। इस स्टेज में मरीज के ठीक होने की संभावनाएं बहुत कम होती है, लेकिन एडवांस कीमोथैरेपी से लंबे समय तक इलाज चल सकता है।

संजय दत्त से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं..

हेल्थ अपडेट: संजय दत्त ने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ वक्त का ब्रेक लेने की घोषणा की, शुभचिंतकों से बिल्कुल भी चिंता नहीं करने के लिए कहा

दत्त फैमिली में कैंसर की हिस्ट्री:लंग कैंसर की जानलेवा स्टेज से जूझ रहे हैं संजय दत्त, 39 साल पहले मां नरगिस और 24 साल पहले पत्नी ऋचा की जान भी कैंसर ने ली थी

हेल्थ अपडेट:संजय दत्त को अस्पताल से छुट्टी मिली, 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था

61 साल के संजय दत्त आईसीयू में: ऑक्सीजन लेवल कम होने और बेचैनी के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, पहला कोविड टेस्ट निगेटिव आया

91वीं बर्थ एनिवर्सरी: संजय दत्त को आई मां नर्गिस की याद, वीडियो शेयर कर कहा, 'हैप्पी बर्थ-डे मां, मिस यू'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय दत्त की मां नरगिस दत्त को भी कैंसर था। 1981 में उनकी मौत पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण हुई थी। उस वक्त संजय की उम्र महज 22 साल थी।

https://ift.tt/3ag1tfk