Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/28/sushant1_1598628034.jpg Dainik BhaskarShow all
दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2021 में सुशांत सिंह राजपूत का होगा सम्मान

सुशांत सिंह राजपूत जो प्यार, फैन फॉलोइंग और सम्मान जीते जी चाहते थे, अब वही सब उन्हें मिल रहा है। लेकिन दुर्भाग्य से उनके मरने के बाद। दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस बात की जानकारी दी है कि दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2021 में सुशांत को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा। हालांकि अवॉर्ड्स की डेट्स अभी घोषित नहीं की गई है।

बहन ने लिया था सम्मान

महीने भर पहले भी दुनिया और सिनेमा में उनके योगदान के लिए कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली से विशेष सम्मान दिया गया था। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनका सर्टिफिकेट रिसीव किया। श्वेता ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा था, "भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैलिफोर्निया ने मेरे भाई सुशांत को सोसाइटी में उनके ओवरऑल कंट्रीब्यूशन के लिए सम्मानित किया। कैलिफोर्निया हमारे साथ है। क्या आप हैं? आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कैलिफोर्निया।"

इसके पहले चली इस बात की चर्चा

सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कारों में अभिनेता को खास तरीके से सम्मानित कर सकता है। हालांकि, अभी तक मंत्रालय द्वारा यह तय नहीं किया गया है कि यह सम्मान किस तरह का होगा। रिपोर्ट में मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि जल्दी ही मरणोपरांत देने वाले इस सम्मान का खाका तैयार किया जाएगा।

सुशांत की फिल्मों का फेस्टिवल भी हो सकता है

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा है, "सुशांत की मौत ने पूरी फिल्म बिरादरी को हिलाकर रख दिया है। मौत के बाद उन्हें जो सम्मान मिल रहा है, वह जीते जी कभी नहीं मिला। यह असंतुलन है और इसे ठीक किया जाना चाहिए। सुशांत की फिल्मों के लिए सरकार द्वारा एक सेपरेट फेस्टिवल प्लान किया जा रहा है। वहीं, नेशनल अवॉर्ड्स के दौरान उन्हें सिनेमा में अहम योगदान के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।"

जीते जी सुशांत को फिल्मफेयर तक नहीं मिला

बतौर एक्टर सुशांत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 11 साल काम किया। इनमें से शुरुआती पांच साल उन्होंने छोटे पर्दे को दिए और 6 साल तक फिल्मों के लिए काम किया। लेकिन इन 6 सालों में 11 फिल्में करने के बावजूद नेशनल अवॉर्ड तो दूर उन्हें फिल्मफेयर से तक नहीं नवाजा गया।

हालांकि, उन्हें दो स्क्रीन अवॉर्ड जरूर मिले थे। इसके अलावा 2017 में उन्हें 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। 'एम.एस. धोनी' और 'काई पो छे' के लिए वे फिल्मफेयर और आइफा के लिए नॉमिनेट हुए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

official instagram page announced Sushant Singh Rajput to be honored at Dada Saheb Phalke International Film Festival Awards 2021

https://ift.tt/3hBz46g