Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/02/kanganga2_1599027686.jpg Dainik BhaskarShow all

   अपमानजनक ट्वीट को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर पर भड़कीं कंगना, जब विभाग ने बचाव किया तो बोलीं- लगता है पीड़ित को अपराधी साबित करना आपका पुराना धंधा है 

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए अपमानजनक ट्वीट को लाइक करने पर मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह को निशाने पर लिया है। कंगना ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि जब पुलिस प्रमुख ही इस तरह बदमाशी और अपराध को बढ़ावा देंगे तो मुंबई में मेरी सुरक्षा को लेकर कौन जिम्मेदार होगा? वहीं जब मुंबई पुलिस ने कमिश्नर का बचाव किया तो कंगना ने उन्हें फोर्स के नाम पर धब्बा बता दिया।
 
कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'उन लोगों के खिलाफ किए गए अपमानजनक ट्विट्स को लाइक करना, जो सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को खिलाफ लड़ रहे हैं, सार्वजनिक रूप से परेशान करने वालों और धमकाने वालों की निंदा करने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं, मुंबई पुलिस अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है... शर्मनाक।'