Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/14/sush_1594719450.jpg Dainik BhaskarShow all
आदित्य ठाकरे और बीएमसी से फैमिली फ्रैंड नीलोत्पल ने की मांग: सुशांत के नाम पर हो उनके घर के पास वाली सड़क का नामकरण

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के एक महीने बाद उनके एक फैन ने बीएमसी चीफ और आदित्य ठाकरे से अपील की है कि वे बांद्रा रोड का नाम सुशांत के नाम पर कर दें, ताकि वे हमेशा के लिए मुंबई का हिस्सा बन जाएं। नीलोत्पल मृणाल नामक सुशांत के फैमिली फ्रैंड नेजॉगर्स पार्क के पास वाली लेन, जहां उनका घर है, उसके नामकरण की अपील की है। इससे पहले पूर्णिया बिहार में भी सुशांत के नाम पर चौराहे का नामकरण किया जा चुका है।

सुशांत सिंह ने बांद्रा स्थित इसी घर में 14 जून को फांसी लगा ली थी।

बांद्रा मेंहै सुशांत का घर

मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने कहा- "उनके नुकसान पर अभी भी शोक व्यक्त किया जा रहा है। हम केवल यह मांग रहे हैं कि जिस सड़क पर वह रहते थे, उसका नाम उनके नाम पर रखा जाए। मैंने सबसे पहले आदित्य ठाकरे और बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल सिंह चहल से संपर्क किया। उन्होंने नगरपालिका वार्ड(वेस्ट) के अधिकारियों को निर्देशित किया, जिनके अधिकार क्षेत्र में आता है। मैंने सभी लोकल सिविक अथॉरिटीज को इसके लिए लिखा है।"

अधिकारियों ने दिया आश्वासन

मृणाल मुंबई में एक एनजीओ 'नन्ही गूंज विकास फाउंउेशन' चलाते हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह शहर सुशांत को अपनी यादों में जिंदा रखेगा। मृणाल आगे कहते हैं- मैंने यह भी सलाह दी है कि न सिर्फ एक रोड, बल्कि इस क्षेत्र का एक चौक या एक गार्डन का नाम भी उनके नाम पर ही होना चाहिए। हाल में म्युनिसिपल अथॉरिटीज महामारी से बचने के लिए जूझ रही हैं। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि जितना जल्दी हो सकेगा वे इस काम को अंजाम देंगे।

जल्द आ सकती है फाइनल जांच रिपोर्ट

मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार सुशांत सिंह के मामले में जल्द ही फाइनल रिपोर्ट आ सकती है। पुलिस 30 सेज्यादा लोगाें के बयानों के आधार पर अपनी फाइनल रिपोर्ट 15 दिनों में जारी कर सकती है। हालांकि उन्हें अभी तक किसी तरह का कोई सनसनीखेज सुराग हाथ नहीं लगा है। सुशांत की मौत के करीब 30 दिन होने के बादपोस्टमॉर्टम, विसरा और फॉरेन्सिक जांच रिपोर्ट के आधार पर फाइनल रिपोर्ट बनाई जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Family friend Nilotpal Mrinal appealed to Aaditya Thackeray and BMC chief to rename Bandra road where sushant singh rajput resided

https://ift.tt/302IeRO