Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/28/kshitij_1601275822.jpg Dainik BhaskarShow all
अरेस्ट हुए प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद ने कोर्ट में कहा- एनसीबी ने मुझ पर करन जौहर को ड्रग्स लेने के झूठे आरोप में फंसाने का दबाव बनाया

ड्रग्स केस में अरेस्ट हुए प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर गंभीर आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि एनसीबी ने उन पर करन जौहर और धर्मा प्रोडक्शन के दूसरे एक्जीक्यूटिव्स को ड्रग्स लेने के आरोप में फंसाने का दबाव बनाया था। हालांकि, जांच एजेंसी ने इस आरोप का खंडन किया है और कहा है कि जांच पूरी तरह प्रोफेशनल तरीके से की गई।

शनिवार को हुई थी क्षितिज की गिरफ्तारी

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी की पूछताछ में क्षितिज रवि प्रसाद का नाम लिया था। इसके बाद शुक्रवार को उन्हें हिरासत में लेकर करीब 24 घंटे तक पूछताछ की गई थी। शनिवार को उन्हें अरेस्ट कर रविवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है।

क्षितिज पर ड्रग्स रखने, सप्लाई करने का आरोप

क्षितिज पर ड्रग्स रखने और उसकी सप्लाई करने का आरोप है। एनसीबी को छापेमारी में उनके घर से कम मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था। हालांकि, क्षितिज का कहना है कि उनका किसी ड्रग पैडलर से कोई कनेक्शन नहीं है, उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।

वकील सतीश मानशिंदे ने किया क्षितिज का बचाव

वकील सतीश मानशिंदे ने क्षितिज का बचाव किया है। उन्होंने एनसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके क्लाइंट क्षितिज प्रसाद के घर से सिर्फ सूखी सिगरेट का बट मिला था, फिर भी उन्हें थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया। सतीश ने यह आरोप भी लगाया कि अधिकारियों ने क्षितिज से अपने बयान में करन जौहर, सोमन मिश्रा, राखी, अपूर्व, नीरज, राहिल के नाम शामिल करने कहा था, जिसे उन्होंने नकार दिया था।

क्षितिज को लेकर करन का क्या कहना है?

करन जौहर ने पिछले दिनों ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए उनकी पार्टी में ड्रग्स इस्तेमाल की खबरों का खंडन किया था। इसी स्टेटमेंट में उन्होंने क्षितिज प्रसाद के साथ अपने संबंध पर भी बात की थी।

उन्होंने लिखा था, "क्षितिज रवि प्रसाद नवंबर 2019 में धर्मा प्रोडक्शन की सहयोगी कंपनी धर्ममेटिक एंटरटेनमेंट से जुड़े थे। वे एक प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे। न तो मैं और न ही धर्मा प्रोडक्शन इसके लिए जिम्मेदार है कि लोग अपनी पर्सनल लाइफ में क्या करते हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

क्षितिज रवि प्रसाद को शनिवार को एनसीबी ने अरेस्ट किया था। उन्हें करन जौहर की कंपनी का पूर्व कर्मचारी बताया जाता है।

https://ift.tt/33a2Ha5