Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/27/vidyut1_1595843554.jpg Dainik BhaskarShow all
विद्युत जामवाल ने को-एक्टर अमित साध की जगह गृहमंत्री अमित शाह को कर दिया टैग, बाद में सुधारी गलती और कहा- उम्मीद करता हूं सही जगह पहुंचा होगा

सोशल मीडिया पर अपनी बात लिखते समय कई बार जल्दबाजी में गलती हो जाती है। लेकिन ये गलती किसी सेलिब्रिटी से हो तो ट्रोलर्स की नजरों से बच नहीं सकती। कुछ ऐसा ही मजेदार वाक्या विद्युत जामवाल के साथ हुआ। विद्युत ने अपनी फिल्म यारा के को-एक्टर अमित साध को पोस्ट में टैग करने के बजाय गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर दिया। बाद में जब उन्हें यह पता चला कि उनसे गलती से मिस्टेक हो गई है तो उन्होंने इसे सुधारते हुए दूसरा ट्वीट किया।

विद्युत ने लिखा सही जगह पहुंचा होगा

विद्युत जामवाल ने बाद में एक और ट़्वीट करते हुए को-एक्टर अमित साध को टैग किया और लिखा- अमित साध धन्यवाद। वर्चुअली तुम्हें कसकर गले लगाता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि ये अब तुम तक पहुंच गया होगा, सही पते पर। विद्युत ने यह ट्वीट अमित के ही ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए किया था। उस ट्वीट में अमित ने लिखा था- भाई, एक इंसान के तौर पर आप अद्भुत हैं। हर फिल्म के साथ आपमें जो ग्रोथ है वह अमेजिंग है। आपने जो भी किया वह हमारे दिल को छू गया है। खुदा हाफिज के लिए ऑल द बेस्ट।

##

लम्बे समय से अटकी थी यारा की रिलीज

यारा पीरियड फिल्‍म है। जिसमें विभाजन के बाद से लेकर आठवें दशक तक एक गैंगस्‍टर के परिवार की कहानी कही गई है। लिहाजा टॉपिक के लार्जर दैन लाइफ होने के चलते इसकी शूटिंग में 22 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। लम्बे समय से रिलीज का इंतजार कर रही यह फिल्म 30 जुलाई को जी5 पर रिलीज हो रही है। फिल्म में विद्युत के अलावा अमित साध, विजय वर्मा, श्रुति हसन और कैनी भी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vidyut Jammwal tagged Home Minister Amit Shah instead of co-actor Amit Sadh later corrected mistake and said- it reaches right address

https://ift.tt/3f1nNdh