Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/03/125738498116965689562962284493956687101364n-1_1599116693.jpg Dainik BhaskarShow all
शोविक और उसके दोस्त के बीच हुई ड्रग्स चैट सामने आई, रिया के भाई ने उसे दिए पांच ड्रग्स डीलरों के नंबर; गिरफ्तार हुए ड्रग डीलर से भी मिला संबंध

सुशांत की मौत का मामला ट्विस्ट और टर्न के बाद आत्महत्या से होता हुए ड्रग्स एंगल तक पहुंच चुका है। ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार फंसता हुआ नजर आ रहा है। रिया और उनके भाई शोविक की ड्रग्स के व्यापार से जुड़े कुछ चैट और उनके पिता के लिए बेटे द्वारा ड्रग्स खरीदने की बात भी सामने आ चुकी है। इस बीच दैनिक भास्कर के हाथ शोवित चक्रवर्ती के 10 अक्टूबर के कुछ चैट रिकार्ड्स लगे हैं, जिनमें वे अपने दोस्त से ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

10 अक्टूबर 2019 को हुए इस चैट में शोविक से ड्रग्स के लिए उसका दोस्त उससे मदद मांगता है और उसे 5 ड्रग्स बेचने वालों के नंबर देता है। चैट में शोविक का दोस्त उससे 'वीड', 'हैश', 'बड' जैसी ड्रग्स के बारे में पूछ रहा है। शोविक अपने दोस्त को 'बड' नाम की ड्रग्स के लिए 'जैद' और 'बसित' का नंबर देता है। माना जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इन्हीं चैट के आधार पर जैद और बसित को पिछले दो दिन में गिरफ्तार किया है।

जो चैट सामने आये हैं उनमें शोविक, सूर्यदीप के रिफरेंस के साथ किसी करमरजीत और राज नाम के शख्स का नंबर भी देता है। शोविक कहता है कि इनसे 'गांजा' मिल सकता है। इन चैट्स से जैद, अब्दुल बासित और सूर्यदीप के बीच ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आ रही है। यह भी माना जा सकता है कि चैट को लेकर एनसीबी शोविक से जल्द पूछताछ कर सकती है।

शोविक और उसके दोस्त के बीच हुई बातचीत

दोस्त: एक मदद चाहिए भाई।

शोविक: बोल भाई, कैसा था?

दोस्त: पेपर अच्छा था।

यहां से दोनों के बीच नशे की बातचीत शुरू होती है

दोस्त: भाई मुझे अभी चाहिए यार, मेरा डीलर नाटक कर रहा है। पेपर अच्छा था भाई, बस स्पीड पर ध्यान देना है।

शोविक: भाई हैश ना? रुक पूछता हूं, रुक पूछता हूं।

दोस्त: ठीक है भाई।

शोविक: आज के लिए चाहिए या कल के लिए?

दोस्त: अभी अगर मिले तो, साथ में फूंकेंगे।(यह साबित करता है कि शोविक भी ड्रग्स का इस्तेमाल करता था।)

शोविक: कल भाई, अभी मैं टाउन में हूं। मैं अपने डीलर से बात करके बताता हूं। कहां पर है अभी, घर पर?

दोस्त: हा.हा.हा, ठीक है भाई, मैं खार में हूं, वो जहां कहेगा मैं चला जाउंगा। कोई दिक्कत नहीं है।

शोविक: ठीक है भाई, मुझे 5 मिनट दे।

दोस्त: ठीक है भाई।

शोविक: मेरा डीलर फिलहाल मौजूद नहीं है। लेकिन मेरा एक दोस्त मुझे कुछ नंबर भेज रहा है। 'बड' होगा, अच्छा क्वालिटी का?

दोस्त: चलेगा भाई। मुझे नहीं पता इन डीलरों का क्या चल रहा है टाउन में।

शोविक: अगर जल्दी नहीं हो तो मैं कल तुम्हें अच्छा हैश ला दूंगा। अभी मैं 'गांजे' वाले का नंबर भेज रहा हूं।

दोस्त: भाई ये 'बड' का कितना?

शोविक: 2 से 2.5 हजार के बीच।

दोस्त: ठीक है चलेगा, मैं इंतजार करूंगा।

शोविक: ठीक है भाई, मैं कुछ नंबर भेज रहा हूं। (इसके बाद शोविक अपने दोस्त को पांच लोगों के नंबर भेजता है। जिनमें जैद और अब्दुल बासित शामिल है। वह अपने दोस्त को ड्रग्स लेने का कोड वर्ड भी बताता है।)

शोविक: करमजीत (केजे), राज नाम के ये दो डीलर है। सूर्यदीप का नाम इस्तेमाल करना। माना जा रहा है कि 'सूर्यदीप' कोई बड़ा ड्रग पैडलर है।

दोस्त: मैं उसे कॉल करु या मैसेज?

शोविक: कॉल, अगर ये दोनों फोन ना उठाए तो बताना, मैं तब तक कुछ और लोगों से बात करता हूं।

दोस्त: ठीक है भाई।

शोविक: इनसे हैश के बारे में पूछना।

इसके कुछ देर के बाद फिर शोविक का दोस्त लिखता है।

दोस्त: ठीक है, पहला वला फोन नहीं ले रहा, मैं राज को फोन करता हूं।

शोविक: राज से बात कर ले, वरना में किसी और से बात करता हूं।

दोस्त: राज ने वापस कॉल किया, वो किसी को भेज रहा है। शायद काम बन जाएगा।

शोविक: हां भाई काम बन जाएगा। राज तुझे माल पहुंचा देगा।

दोस्त: थैंक्स भाई।

शोविक: कभी भी यार

दोस्त: ठीक है भाई, उसने मुझे माल दे दिया, मैं अंधेरी जा रही हूं। माल लेने।

शोविक: ओके दोस्त।

जैद विलात्रा को 9 सितंबर तक कस्टडी में भेजा गया
इस बीच गुरुवार को ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी। जिसे बाद कोर्ट ने जैद को नौ सितंबर तक रिमांड में भेज दिया। गौरतलब है कि एक सितंबर को एनसीबी ने मुंबई से जैद विलात्रा को गिरफ्तार किया था।

एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में अब्दुल बासित परिहार को भी गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के सूत्रों को मुताबिक, बासित और जैद का संबंध सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से भी रहा है।

रिया के पिता को ड्रग्स लेने की थी जानकारी
सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने कहा कि 'रिया और शोविक के ड्रग्स लेने की जानकारी उनके पिता इंद्रजीत को है। वे अच्छी तरह से जानते थे कि उनकी संतानें क्या कर रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर रिया और शोविक की साल 2016 की है। शोविक सुशांत की कई दो कंपनियों में पार्टनर भी थे।

https://ift.tt/2YZ9y3u