Showing posts with the label https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/21/adnan-sami-twit2_1595345273.jpg Dainik BhaskarShow all
पाकिस्तानी यूजर बोला- भारतीय 5 हजार साल तक गुलाम रहे, अदनान सामी ने कहा- तमीज से उनका जिक्र करो बेटा वो तुम्हारे पूर्वज हैं

भारतीय नागरिकता लेने के बाद से ही सिंगर अदनान सामी पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते हैं। वे अक्सर सामी को लेकर कुछ ना कुछ टिप्पणियां करते रहते हैं, हालांकि अदनान भी उन्हें करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद करदेते हैं। ऐसा ही कुछ एकबार फिर हुआ जब एक पाकिस्तानी यूजर ने भारतीयों को 5 हजार सालों से गुलाम बताया। तो सामी ने उससे कहा कि वो तुम्हारे भी पूर्वज थे बेटा।

इस सारे विवाद की शुरुआत तब हुई जब सामी ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए अपने घर बनी 'निहारी' डिश की तारीफ की। उन्होंने उसे बेहद लजीज बताते हुएउसका फोटो शेयर कर लिखा, 'म्म्म्म.... रोया जान ने प्यार के साथ 'निहारी' बनाई है, लजीज'

यूजर ने निहारी को पाकिस्तान की राष्ट्रीय डिश बताया

उनके शेयर किए 'निहारी' के उस फोटो पर कमेंट करते हुए एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान का राष्ट्रीय पकवान खाने के लिए आपका धन्यवाद'। उसे जवाब देते हुए सामी ने लिखा, 'ये उत्तर प्रदेश से संबंधित है और लखनऊ में इसका अविष्कार हुआ था। तो आपके पास पाकिस्तान की राष्ट्रीय डिश के रूप में एक भारतीय डिश है... बिल्कुल उर्दू की तरह, जो कि मूल रूप से भारत कीहै... आदि आदि... लगे रहो।'

यूजर बोला- भारत में लोकप्रिय कई चीजों की जड़ेंपाकिस्तानीहैं

सामी के इस जवाब पर कमेंट करते हुए एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'आश्चर्य नहीं कि पाकिस्तान में लोकप्रिय कई चीजों की जड़ें वास्तव में भारतीय हैं। जैसे भारत में लोकप्रिय कई कई चीजों की जड़ें पाकिस्तान में हैं। आखिरकार कुछ वक्त पहले तक भारतीय और पाकिस्तानी दोनों एक ही राष्ट्र का हिस्सा थे।'

सिर्फ पाकिस्तान की जड़ भारत में है

इस यूजर को जवाब देते हुए सामी ने उसे बताया, 'भारत में ऐसी कोई चीज नहीं है 'जिसकी जड़ें पाकिस्तान' में हैं... जिस पाकिस्तानी 'जड़' का जिक्र आप कर रहे हो, वास्तव में केवल वो ही भारतीय है। '

तिलमिलाए पाकिस्तानी ने भारतीयों को बताया गुलाम

सामी के इस जवाब से तिलमिलाए एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने लिखा 'और भारतीय जड़ें क्या हैं? गुलामी? ये भारतीय 5000 सालों तक गुलाम रहे थे। आक्रमणकारी आए, उनकी जमीन पर कब्जा किया और उन पर शासन किया। यही उनकी वास्तविकता और जड़ें हैं। अल्हमदुलिल्लाह, हम एक अलग राष्ट्र हैं। हमारी तुलना भारतीयों के साथ करने की कोशिश भी मत करना।'

सामी बोले- बेटा वो तुम्हारे पूर्वज थे, तमीज से नाम लो

उस यूजर को करारा जवाब देते हुए सामी ने लिखा, ''तुमने क्या कहा 'ये भारतीय'... तुम अपने पूर्वजों की बात कर रहे हो... तमीज से उनका जिक्र करो बेटा- तुम्हारे बुजुर्ग हैं... वो सब भारतीय थे। मां-बाप ने शिष्टाचार नहीं सिखाया क्या?'

सामी बोले- सांस मत रोकना वर्ना मर जाएगा

इसके अलावा एक पाकिस्तानी ने सामी से कहा,'अदनान मजा तो तब आएगा जब भारत से तुझे लात मार के निकाल देंगे।' तो सामी ने उसका मजाक उड़ाते हुए कहा, 'अच्छा? इंतजार में सांस मत रोकना- मर जाओगे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Pakistani user said - If Indians remain slaves for 5000 years, Adnan Sami said- Refer to him from Tamizh, son, he is your ancestor.

https://ift.tt/3jpTsZj