ईडी के दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, अभिनेता की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर लिखा- किसी के साथ खिलवाड़ करते वक्त सावधान रहो सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पैसों से जुड़ा एंगल तलाश रहे प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना करने के लिए उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती आज (शुक्रवार) विभाग के दफ्तर पहुंचीं। रिया के दफ्तर पहुंचने के बाद दिवंगत अभिनेता की बहन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुशी जताई। श्वेता ने सोशल मीडिया पर भगवान शिव के एक फोटो के साथ लिखा, 'हर हर महादेव #जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत #भगवान हमारे साथ है #वॉरियर्स फोर SSR' उन्होंने जो फोटो शेयर किया, उस पर एक मैसेज भी लिखा हुआ था। श्वेता के जो फोटो शेयर किया था उस पर लिखा था, 'कोई कहकर गया है कि किसी के साथ खिलवाड़ करते वक्त सावधान रहो, क्योंकि आपको नहीं पता आध्यात्मिक दुनिया में कौन उनकी रक्षा कर रहा है'। पिता और भाई के साथ दफ्तर पहुंचीं रिया इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे के बाद रिया चक्रवर्ती शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मुंबई स्थित दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनके पिता इंद्रजीत और छोटा भाई शोविक भी वहां पहुंचा। एक्ट्रेस ने पहले तो सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का हवाला देते हुए पूछताछ से बचने की कोशिश की, लेकिन ईडी के इनकार के बाद उसे वहां आना पड़ा। ## श्रुति मोदी भी ईडी ऑफिस पहुंचीं इस केस के सिलसिले में शुक्रवार को ही ईडी ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद वे भी सुबह विभाग के दफ्तर पहुंचीं। ## दोपहर को निकल गया रिया का भाई शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे रिया का भाई शोविक ईडी ऑफिस से चला गया। उसका नाम भी CBI द्वारा दर्ज की गई FIR में है। इससे पहले गुरुवार को सुशांत के हाउस कीपिंग मैनेजर सैमुअल का बयान दर्ज किया जा चुका है। ## सीबीआई ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने बिहार पुलिस की सिफारिश पर सुशांत सुसाइड केस में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच अपने हाथों में ले ली। सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें रिया के पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सहयोगी सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं। भाई के साथ वॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था एक दिन पहले श्वेता ने भाई सुशांत के साथ 22 मई को वॉट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था,, 'आपने हमें बहुत प्यार दिया... #सबसे मजबूत बंधन... #शक्ति और एकता # जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत #बिना शर्त का प्यार #तारीख 22 मई 2020'। दोनों के बीच ये बातचीत सुशांत की मौत से 23 दिन पहले हुई थी। भेजी थी वेदांता क्लास की फोटो इस चैट के दौरान श्वेता ने सुबह 9:10 बजे सुशांत को अपनी ग्रुप क्लास का एक फोटो भेजते हुए लिखा था, 'ये हमारी कल की वेदांता क्लास का फोटो है... हम 'अपरोक्षानुभूति' कर रहे हैं।' इसके बाद उन्होंने लिखा था, 'लव यू भाई... मिस यू'। सुशांत ने लिखा 'लव यू टू गुड़िया दी' सुशांत ने इस चैट का जवाब शाम 7:22 पर देते हुए लिखा, 'आपको भी ढेर सारा प्यार गुड़िया दी, ये बहुत अच्छा है।' इसके थोड़ी देर बाद श्वेता ने सुशांत को एक वीडियो भेजा। करीब दो घंटे बाद सुशांत ने उस वीडियो का रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'वाह कितना सुंदर और खुशहाल परिवार है। प्लीज विशाल को मेरा हाय कहना और प्यारे बच्चों को मेरा प्यार देना।' इसके बाद श्वेता ने लिखा था, 'हां जरूर'। ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के ईडी ऑफिस पहुंचने के बाद सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा, हर हर महादेव। https://ift.tt/3ijd7sM
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पैसों से जुड़ा एंगल तलाश रहे प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना करने के लिए उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती आज (शुक्रवार) विभाग के दफ्तर पहुंचीं। रिया के दफ्तर पहुंचने के बाद दिवंगत अभिनेता की बहन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुशी जताई।
श्वेता ने सोशल मीडिया पर भगवान शिव के एक फोटो के साथ लिखा, 'हर हर महादेव #जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत #भगवान हमारे साथ है #वॉरियर्स फोर SSR' उन्होंने जो फोटो शेयर किया, उस पर एक मैसेज भी लिखा हुआ था।
श्वेता के जो फोटो शेयर किया था उस पर लिखा था, 'कोई कहकर गया है कि किसी के साथ खिलवाड़ करते वक्त सावधान रहो, क्योंकि आपको नहीं पता आध्यात्मिक दुनिया में कौन उनकी रक्षा कर रहा है'।
पिता और भाई के साथ दफ्तर पहुंचीं रिया
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे के बाद रिया चक्रवर्ती शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मुंबई स्थित दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनके पिता इंद्रजीत और छोटा भाई शोविक भी वहां पहुंचा। एक्ट्रेस ने पहले तो सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का हवाला देते हुए पूछताछ से बचने की कोशिश की, लेकिन ईडी के इनकार के बाद उसे वहां आना पड़ा।
##श्रुति मोदी भी ईडी ऑफिस पहुंचीं
इस केस के सिलसिले में शुक्रवार को ही ईडी ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद वे भी सुबह विभाग के दफ्तर पहुंचीं।
##दोपहर को निकल गया रिया का भाई
शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे रिया का भाई शोविक ईडी ऑफिस से चला गया। उसका नाम भी CBI द्वारा दर्ज की गई FIR में है। इससे पहले गुरुवार को सुशांत के हाउस कीपिंग मैनेजर सैमुअल का बयान दर्ज किया जा चुका है।
##सीबीआई ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने बिहार पुलिस की सिफारिश पर सुशांत सुसाइड केस में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच अपने हाथों में ले ली। सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें रिया के पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सहयोगी सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं।
भाई के साथ वॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था
एक दिन पहले श्वेता ने भाई सुशांत के साथ 22 मई को वॉट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था,, 'आपने हमें बहुत प्यार दिया... #सबसे मजबूत बंधन... #शक्ति और एकता # जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत #बिना शर्त का प्यार #तारीख 22 मई 2020'। दोनों के बीच ये बातचीत सुशांत की मौत से 23 दिन पहले हुई थी।
भेजी थी वेदांता क्लास की फोटो
इस चैट के दौरान श्वेता ने सुबह 9:10 बजे सुशांत को अपनी ग्रुप क्लास का एक फोटो भेजते हुए लिखा था, 'ये हमारी कल की वेदांता क्लास का फोटो है... हम 'अपरोक्षानुभूति' कर रहे हैं।' इसके बाद उन्होंने लिखा था, 'लव यू भाई... मिस यू'।
सुशांत ने लिखा 'लव यू टू गुड़िया दी'
सुशांत ने इस चैट का जवाब शाम 7:22 पर देते हुए लिखा, 'आपको भी ढेर सारा प्यार गुड़िया दी, ये बहुत अच्छा है।' इसके थोड़ी देर बाद श्वेता ने सुशांत को एक वीडियो भेजा। करीब दो घंटे बाद सुशांत ने उस वीडियो का रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'वाह कितना सुंदर और खुशहाल परिवार है। प्लीज विशाल को मेरा हाय कहना और प्यारे बच्चों को मेरा प्यार देना।' इसके बाद श्वेता ने लिखा था, 'हां जरूर'।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DDR5BU
via


Comments
Post a Comment
hi wite for you