Nassebaaz
https://ift.tt/eA8V8J
सुशांत की मौत के बाद लगातार मिल रहे हेट कमेंट्स से परेशान हुए अंकिता लोखंडे के ब्वॉयफ्रेंड विकी, सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन किया बंद

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनके फैन्स को तगड़ा झटका लगा है। उन्होंने सुसाइड क्यों किया, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है लेकिन सोशल मीडिया पर कयासों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और कैंपबाजी को भी सुशांत की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है।

वहीं, करन जौहर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडेय जैसे सेलेब्स को भी इस मामले में नफरत का सामना करना पड़ रहा है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे के ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन का भी नाम जुड़ गया है।

विकी को मिलरहे नफरत भरे कमेंट्स: सुशांत की मौत के बाद विकी को सोशल मीडिया पर लगातार नफरत भरे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद विकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है ताकि कोई भी उनकी पोस्ट पर कोई कमेंट ना कर पाए। विकी यूं तो इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। उन्होंने अंतिम पोस्ट पिछले साल दिसंबर में की थी लेकिन लोग पुरानी पोस्ट पर ही विकी को भला-बुरा कहने लग गए।

विकी जैन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूजर्स के कमेंट।

एक यूजर ने लिखा, अंकिता को छोड़ दो। एक अन्य यूजर ने लिखा, आप अंकिता को डिजर्व नहीं करते, उन्हें सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत डिजर्व करते थे।

एक और यूजर ने लिखा, भाई आपने ही बीच में आकर उन दोनों(सुशांत-अंकिता) के रिश्ते में दरार डाल दी। वहीं, कुछ यूजर्स ने विकी को अंकिता का ख्याल रखने की भी सलाह दी क्योंकि सुशांत की मौत के बाद वह सदमे में हैं।

सुशांत से ब्रेकअप के बाद विकी से जुड़ीं अंकिता: सुशांत और अंकिता 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में थे लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके कुछ सालों बाद अंकिता की जिंदगी में मुंबई के बिजनेसमैन विकी जैन आए। अंकिता अक्सर विकी के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। खबरें थीं कि दोनों इस साल के अंत तक शादी करने की प्लानिंग भी कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ankita Lokhande's boyfriend Vicky Jain limits comments on Instagram after Sushant Singh Rajput's death

https://ift.tt/3fe5tPc
तीन महीनों बाद काम पर लौटीं विद्या बालन, सेट पर स्टाफ और क्रू मेंबर्स ने बरती सावधानी

लॉकडाउन से पहले ही सभी फिल्मों और एड फिल्म्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी। अब तीन महीनों बाद अनलॉक शुरू होते ही सभी स्टार्स दोबारा काम की तरफ लौट आएं हैं। अदा शर्मा, तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना के बाद अब विद्या बालन ने भी शूटिंग शुरू कर दी है। सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां हर क्रू मेंबर पूरी सावधानी के साथ शूटिंग करते नजर आ रहा है।

विद्या ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शूटिंग की कुछ झलक साझा की हैं। इनमें जहां कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस की वैनिटी वेन की हैं वहीं कुछ शॉट देते हुए भी हैं। विद्या द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उनके बाल स्लो मोशल में उड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये शूटिंग एक ब्रांड के लिए की गई है।

सेट पर मेकअप करवाती हुईं विद्या बालन।

सेट और वैनिटी में मौजूद हर शख्स मास्क और पीपीई किट पहने हुए ही काम कर रहा है। वहींकई दिनों बाद दोबारा शूटिंग शुरू करने पर एक्ट्रेस भी काफी खुश नजर आ रही हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन जल्द ही गणित विशेषज्ञ शकुंतला देवी पर बनी बायोपिक में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था मगर मौजूदा स्थिती देखते हुए इसे अमेजन प्राइम पर 31 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vidya Balan returned to work after three months, staff on set and crew members took precautions

https://ift.tt/2ZKgkK0
जगदीप के निधन पर भावुक हुए धर्मेंद्र, उनके साथ काम करने पर शिल्पा शेट्टी ने खुद को भाग्यशाली बताया

वेटरन कॉमेडियन जगदीप के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है और ज्यादातर स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। धर्मेंद्र ने उनके निधन पर लिखा सद्मे के बाद सद्मा।रितेश देशमुख और शिल्पा शेट्टी ने भी भावुक मैसेज लिखते हुए उनके निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं।

वेटरन एक्टर धर्मेंद देओल ने जगदीप को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'तुम भी चले गए... सद्मे के बाद सद्मा... जन्नत नसीब हो तुम्हें...' अपनी पोस्ट के साथउन्होंने एक फोटो भी शेयर किया था, हालांकि वो पेज बाद में डिलीट हो गया। जिससे वो दिखना बंद हो गया।

रितेश ने लिखा- हमारे जीवन को खुशियों से भरने के लिए आपका धन्यवाद

रितेश देशमुख ने लिखा, 'हमारे जीवन को हंसी और खुशी से समृद्ध करने के लिए जगदीप साहब आपका धन्यवाद। ये हमें जीवन भर पोषित करता रहेगा। आपकी आत्मा को शांति मिले सर। परिजनों, दोस्तों और उनके लाखों प्रशंसकों (मेरे जैसे) के लिए गहरी संवेदनाएं।'

एक अन्य ट्वीट में रितेश ने लिखा, 'सबसे प्रिय जावेद जाफरी, नवेद जाफरी और मीजान जाफरी आपको हुए नुकसान के लिए मैं बेहद दुखी हूं। इस मुश्किल घड़ी में भगवान आपको शक्ति दे। बड़ा सा हग।'

##

शिल्पा शेट्टी ने खुद को भाग्यशाली बताया

'जगदीप जी के निधन की खबर से अत्यंत दुखी हूं। ये मेरा सौभाग्य था कि 'रिश्ते' में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था। क्या अद्भुत कॉमिक टाइमिंग, उनकी सहज शैली और इससे भी अधिक एक बेहतरीन इंसान थे। मीनाज जाफरी, जावेद जाफरी, नवेद जाफरी और पूरे परिवार के लिए हार्दिक संवेदना। इस कठिन समय से निपटने के लिए प्यार, प्रार्थना और शक्ति भेज रही हूं। #RIPजगदीप जी।'

##

आशुतोष गोवारिकर ने उनका डॉयलॉग लिखकर श्रद्धांजलि दी

नामी डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने लिखा, "पैसे? ऐसे कैसे पैसे मांग रहे हो।” शोले के #जगदीप जी की यह लाइन, उनकी बहुत सी लाइनों में से एक है, जिसका उपयोग मैं आज भी करता हूं, उनकी अनुपम शैली में! वे कॉमिक टाइमिंग और आवाज में उतार-चढ़ाव के राजा थे! RIP सर! जावेद-नवेद और परिवार के प्रति गहरी संवेदना!'

##

संजय मिश्रा ने लिखा- ऐसे कैसे छोड़कर चले गए

एक्टर संजय मिश्रा ने जगदीप को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'एक कॉमेडियन दूसरे कॉमेडियन से...जगदीप सर मैं आपकी वजह से जावेद जाफरी, नवेद जाफरी से प्यार करता हूं। जगदीप सर मैं आपकी वजह से ही कई फिल्मों को भी पसंद करता हूं। लेकिन मुझे पसंद नहीं...आप हमें ऐसे कैसे छोड़कर चले गए। सूरमा भोपाली। आपने अपना पूरा जीवन हिंदी सिनेमा को दे दिया। आप कामयाब रहे।'

##

आयुष्मान खुराना ने भी श्रद्धांजलि

##

भूमि पेडणेकर ने भी किया ट्वीट

##

कार्तिक आर्यन ने भी दुख जताया

##

बुधवार रात मुंबई में हुआ निधन

वेटरन कॉमेडियन जगदीप का निधन बुधवार रात मुंबई के बांद्रा स्थित घर में रात करीब 8.30 बजे हुआ था, वे 81 वर्ष के थे। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। वे एक्टर जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे। वे ढलती उम्र के कारण हुई बीमारियों से लंबे समय से परेशान चल रहे थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर जगदीप 29 मार्च, 1939 को मध्य प्रदेश के दतिया में एक वकील के घर पैदा हुए थे।

https://ift.tt/2ZQ1aTQ
फराह खान ने बिना फीस लिए 'दिल बेचारा' फिल्म का टाइटल ट्रेक किया था कोरियोग्राफ, एक ही टेक में सुशांत ने दिया था परफेक्ट शॉट

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा है। उन्होंने जो आखिरी गाना शूट किया था, वह शुक्रवार को जारी किया जा रहा है। फिल्म के टाइटल सॉन्गकी कोरियोग्राफी फराह खान ने की थी। गाने के सेट की तस्वीरें भी दैनिक भास्कर को मिली हैं। बताया गया है कि सिंगल टेक में ही सुशांत ने ओके शॉट दिया था।

इस बारे में बात करते हुए डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा, 'यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। यह सुशांत सिंह राजपूत के करियर का आखिरी गाना है। इसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया। उन्हें मैं फराह दीदी बुलाता हूं। सिर्फ एक बार कहने पर वह आ गईं। उन्होंने कोरियोग्राफी के लिए मुझसे कोई पैसे भी चार्ज नहीं किए। इसके लिए उन्होंने फिल्म की पूरी कास्ट और डांसर्स के साथ रिहर्सल भी की। यह गाना सिर्फ एक टेक में शूट कर लिया गया। सिर्फ एक शॉट में। सुशांत बहुत अच्छे डांसर थे और बड़ी आसानी से उन्होंने इस काम को अंजाम दिया।

दिल बेचारा का गाना कोरियोग्राफ करती हुईं फराह खान।

फराह खान ने भी सुशांत के बारे में अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा, 'सुशांत कुछ साल पहले एक रियलिटी डांस शो में सेलिब्रिटी जज के तौर पर आए थे। वहां हमारी पहली मुलाकात हुई थी। वह एकमात्र ऐसे सेलिब्रिटी जज थे, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर डांस किया था। लिहाजा जब दिल बेचारा के लिए मुकेश ने मुझसे कोरियोग्राफ करने को कहा तो मैंने तुरंत हां कह दिया। मुझे पता था सुशांत बड़ी आसानी से डांस कर लेंगे।

शॉट देते हुए सुशांत।

यह गाना मेरे दिल के भी काफी करीब है। वह इसलिए कि मैंने पहली बार सुशांत को कोरियोग्राफ किया था। हम दोनों लंबे अरसे से दोस्त थे, लेकिन कभी साथ काम नहीं किया था। बहरहाल, मुकेश को मैंने प्रॉमिस किया था कि जब वह डायरेक्टर बनेंगे तो उनके लिए मैं एक गाना जरूर कोरियोग्राफ करना चाहूंगी। मुकेश के साथ मेरा एक अलग नाता रहा है। वह मुझे दीदी बुलाता रहा है। 5 साल पहले मैंने उसे छोटे भाई की तरह अडॉप्ट किया था। उसकी डायरेक्शन की जर्नी में मुझे तो आना ही था।

सुशांत सिंह राजपूत के साथ सेल्फी लेती हुईं फराह खान।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Farah Khan choreographed the song 'Dil Bechara' without fee, Sushant gave the perfect shot in one take in his last song

https://ift.tt/2OayoYG
पिता जगदीप की पार्थिव देह को लेकर कब्रिस्तान पहुंचे जावेद जाफरी, 1:30- 3:00 बजे के बीच किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप उर्फ सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी को मुस्तफा बाजार मझगांव स्थित शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए- खाक किया जाएगा। उनके बेटे जावेद पार्थिव देह को लेकर कब्रिस्तान पहुंच चुके हैं।

1:30-3:00 बजे के बीच होंगे सुपुर्द-ए-खाक

रिपोर्ट्स की मानें तो जगदीप को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने का वक्त 1:30- 3:00 के बीच का है। बताया जा रहा है कि परिवार जगदीप के पोते और जावेद के बेटे मीजान जाफरी के आने का इंतजार कर रहा है, जो मुंबई से बाहरअपने फार्महाउस पर थे।

बुधवार को हुआ इंतकाल

बुधवार रात करीब 8:30 बजे मुंबई स्थित घर में जगदीप का इंतकाल हुआ। वे अभिनेता जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे। उनकी मुस्कान नाम की एक बेटी भी है। बताया जा रहा कि 81 साल के जगदीप लंबे समय से बीमारियों से परेशान चल रहे थे।

पॉपुलर किरदार 'सूरमा भोपाली' जगदीप की ही खोज था

जगदीप रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' (1975) के किरदार सूरमा भोपाली के नाम से पॉपुलरथे। यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि इस किरदार की खोज का क्रेडिट भी उन्हें ही जाता है।

दरअसल, जब 'शोले' के राइटर सलीम-जावेद कहानी लिख रहे थे, तब जगदीप ने खुद उन्हें भोपाल के एक फॉरेस्ट ऑफिसर के बारे में बताया था, जिसे सूरमा कहा जाता था। जगदीप ने सूरमा की खासियत के बारे में भी सलीम-जावेद के साथ डिस्कशन किया था, जिन्हें फिल्म में शामिल किया गया। यह खुलासा खुद जगदीप ने एक इंटरव्यू में किया था।

जगदीप ने बतौर निर्देशककिरदार 'सूरमा भोपाली' पर 1988 में इसी टाइटल के साथ फिल्म बनाईऔर उन्होंने ही इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को उनके बेटे नवेद ने प्रोड्यूस किया था। अमिताभ बच्चन, रेखा और धर्मेंद्र ने इसमें कैमियो किया था।

मध्य प्रदेश में जन्मे थे जगदीप

29 मार्च, 1939 को जगदीप का जन्म मध्य प्रदेश के दतिया में हुआ था। उन्होंने बचपन में ही बी. आर. चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से मास्टर मुन्ना के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

लगभग 400 फिल्मों में नजर आए जगदीप ने बिमल रॉय की फिल्म 'दो बीघा जमीन' से कॉमेडी में कदम रखा था। बाद में 'ब्रह्मचारी', 'नागिन', 'आर पार', 'हम पंछी एक डाल के', 'दिल्ली दूर नहीं' और 'अंदाज अपना अपना' जैसी कई फिल्मों में कॉमिक किरदार निभाते देखा गया।

कॉमेडी के साथ-साथ जगदीप ने रामसे ब्रदर्स की 'पुराना मंदिर' और 'सामरी' जैसी हॉरर फिल्मों में भी काम किया। जगदीप ने पांच फिल्मों में लीड रोल भी किया था। इनमें 'बिंदिया', बरखा' और 'भाभी शामिल हैं।

2017 में आई थी आखिरी फिल्म

जगदीप आखिरी बार 2017 में आई फिल्म 'मस्ती नहीं सस्ती' में नजर आए थे। अली अब्बास चौधरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके को-एक्टर प्रेम चोपड़ा, कादर खान, जॉनी लीवर, शक्ति कपूर और रवि किशन थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जावेद जाफरी और उनकी पत्नी जगदीप की पार्थिव देह को लेकर कब्रिस्तान ले जाते हुए। जगदीप जिस सूरमा भोपाली के किरदार से पॉपुलर थे, उसका आइडिया उन्हें ही भोपाल के एक फॉरेस्ट ऑफिसर को देखकर आया था।

https://ift.tt/3iM8jgD
बिहार कोर्ट ने सुशांत की मौत के बाद 8 बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ लगाई गई याचिका खारिज की

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में 8 बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ केस दर्ज कियाथा। वकील सुधीर कुमार ओझा के द्वारा लगाई गई इस याचिका कोबिहार कोर्ट ने न्यायिक सीमाओं का हवाला देते हुए मुकदमा दर्ज करने की वाली इस याचिका को खारिज कर दिया।मुज्जफरपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने याचिका पर सुनवाई की।

जिला अदालत में करेंगे अपील

याचिका खारिज होने के बादओझा ने कहा- मैं सीजेएम के डिसीजन कोजिला अदालत में चुनौती दूंगा। सुशांत की मौत के बाद से बिहार दर्द में है। हमें उन लोगों का पर्दाफाश करने आगे आना चाहिए जिन्होंने एक हंसमुख लड़के को इतना कठिन कदम उठाने के लिए मजबूर किया। याचिका मेंकरन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के नाम थे।

याचिका में किए थे ये दावे

ओझा ने कंप्लेंट में यह दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत को कई महीनों तक टॉर्चर किया गया था। उन्होंने 8 बॉलीवुड सेलेब्स पर आरोप लगाया था कि ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे। उसे साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। सुधीर कुमार ओझा ने केस कंप्लेंट में गवाह की लिस्ट में अभिनेत्री कंगना रनोट का नाम दिया है।

आत्महत्या के लिए उकसाने का केस

17 जून को याचिका दर्ज करनेके बाददैनिक भास्कर से बातचीत में ओझा ने दावा किया था किअगर आरोप सही साबित होते हैंतो सभी आरोपियों को 10 साल तक की कैद हो सकती है। उन्होंने कहा था-"आईपीसी की धारा 306 और 109 के तहत 'केस कंप्लेन' यानी परिवाद पत्र दाखिल हुआ है। ये धाराएं आत्महत्या करने के लिए उकसाने की हैं।"

मीडिया में आई खबरों के आधार पर केस

वकील की मानें तो उन्होंने ये सभी आरोप मीडिया में आई खबरों को सबूत मानकर लगाए थे। इसके अलावा मुंबई से भी कई लोगों ने मैसेज के जरिए उन्हें जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था-"इन सबूतों के आधार पर स्पष्ट है कि सुशांत के साथ अन्याय हो रहा था। ये सब साक्ष्य के तौर पर तब से अदालत में मान्य हैं, जब से आईटी एक्ट लागू हुआ है।"

सुधीरने कहा था-"अखबार की खबर पढ़कर हाई कोर्ट संज्ञान ले सकती है। लेती भी है। पहले नहीं था, मगर अब मोबाइल और टीवी के ऑडियो और वीडियो सबूत के तौर पर मान्य होते हैं। ऑडियो-वीडियो की जांच के लिए हैदराबाद में सेंटर भी बन चुका है। वहां अगर उन्हें सही पाया जाता है तो इन्हें सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bihar court dismisses plea against 8 Bollywood celebs filed by sudheer Kumar Ojha after Sushant Singh Rajput death

https://ift.tt/3fcFhEG
सुशांत सिंह के बाद 30 साल के कन्नड़ एक्टर सुशील गोवड़ा ने की आत्महत्या, रिलीज होने वाली थी पहली फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक और एक्टर ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। यह एक्टर कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के सुशील गोवड़ा थे। 30 साल के सुशील ने अपने घर मांड्या कर्नाटक में जान दी। सुशील ने यह कदम क्यों उठाया यह खुलासा भी नहीं हो सका है। सुशील टीवी शो अंथापुरा में लीड रोल प्ले कर रहे थे। उनकी मौत की खबर से साउथ इंडस्ट्री हैरान है।

रिलीज होने वाली है पहली फिल्म

टीवी शो के अलावा सुशील की पहली फिल्म सालगा रिलीज होने वाली थी। जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आने वाले थे। इस फिल्म से डायरेक्टर दुनिया विजय डेब्यू कर रहे हैं। सुशील की मौत की खबर पर टीवी शोअंथापुरा के डायरेक्टर अरविंद कौशिक ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए लिखा- बेहद दुख भरी खबर मैंने सुनी। सुशील गोवड़ा नहीं रहे। उनकी आत्मा को शांति मिले।

डायरेक्टर ने दिया ट्रिब्यूट

उनकी फिल्म के डायरेक्टर दुनिया विजय ने लिखा- जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो मैंने सोचा ये हीरो मैटेरियल है। वो तो फिल्म रिलीज होने से पहले ही हमें छोड़ गया। समस्या भले जो भी हो आत्महत्या उसका हल नहीं है। मौतों का यह सिलसिला इस साल शायद थमेगा नहीं। ये सिर्फ लोगों में कोरोना का डर नहीं, बल्कि काम न होने के कारण वे अपना भरोसा खोते जा रहे हैं। यह ऐसा समय है जब सबसे ज्यादा मजबूत रहकर मुसीबत से बाहर आने की जरूरत है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

30 साल के सुशील ने अपने घर मांड्या कर्नाटक में जान दी।

https://ift.tt/3ebQfbW
पूजा भट्ट की सफाई पर भड़कीं कंगना रनोट ने किया पलटवार, पूछा- आपके पिता सुशांत-रिया के रिश्ते में इतनी रुचि क्यों ले रहे थे?

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है। महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने भी बुधवार सुबह कुछ ट्विट्स करते हुए इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा और बताया कि कंगना रनोट को हमारे कैंप ने ही लॉन्च किया था। इस बात से तिलमिलाई टीम कंगना नेपलटवार करते हुए कई ट्वीट किए और पूछा कि आपके पिता सुशांत और रिया के रिश्ते में इंट्रेस्टेड क्यों थे।

टीम कंगना रनोट ने बुधवार को किए अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'प्रिय पूजा भट्ट, अनुराग बासु के पास वो पैनी निगाहें थीं, जिन्होंने कंगना की प्रतिभा को खोजा था। हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट कलाकारों को पैसे देना पसंद नहीं करते।'

'प्रतिभाशाली लोगों को मुफ्त में पाना उनके लिए फेवर की तरह है। कई स्टूडियो ये काम अपने दम पर करते हैं लेकिन इस बात से आपके पिता को उन पर चप्पल फेंकने का, उन्हें पागल कहने का और उन्हें अपमानित करने का लायसेंस नहीं मिल जाता।'

सुशांत-रिया में इतनी रुचि क्यों ले रहे थे

आगे टीम कंगना ने लिखा, 'साथ ही उन्होंने कंगना के दुखद अंत की घोषणा भी की थी। इसके अलावा वे सुशांत सिंह राजपूत और रिया की रिलेशनशिप में इतनी ज्यादा रुचि क्यों ले रहे थे? क्यों उन्होंने सुशांत के अंत की घोषणा भी की थी, कुछ सवाल हैं जो आपको उनसे जरूर पूछना चाहिए।'

कंगना जो कुछ भी है अपने दम पर है

इसके बाद किए अपने ट्वीट में टीम कंगना ने लिखा, 'पूजा भट्ट आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना ने गैंगस्टर के साथ ही पोकिरी के लिए भी ऑडिशन दिया था और इसके लिए भी उनका चयन हो गया था। पोकिरी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बन गई थी। इसलिए अगर आपकी सोच ये है कि वो जो कुछ भी हैं गैंगस्टर की वजह से हैं, तो ये पूरी तरह गलत है। पानी अपना रास्ता खुद ब खुद बना लेता है।'

##

##

पूजा ने भी किए थे कई ट्वीट

इससे पहले बुधवार सुबह पूजा ने कई ट्वीट करते हुए नेपोटिज्म को लेकर चल रही बहस पर अपना पक्ष रखा था। इसी दौरान उन्होंने कंगना का नाम लिया था। बता दें कि कंगना ने साल 2006 में विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म'गैंगस्टर' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। विशेष फिल्म्स के मालिक महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट हैं।

##

##

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना ने साल 2006 में विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म गैंगस्टर के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इस प्रोडक्शन हाउस के मालिक मुकेश भट्ट और महेश भट्ट हैं।

https://ift.tt/2VYB8ws
कार्तिक आर्यन ने तोड़ा चाइनीज मोबाइल ब्रांड से नाता, ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटी बने?

'लुका छुपी' और 'लव आज कल' जैसी फिल्मों के अभिनेता कार्तिक आर्यन ने चाइनीज मोबाइल ब्रांड ओप्पो से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन बुधवार को एक फोटो साझा कर संकेत जरूर दे दिए। वहीं, ट्रेड के जानकारों ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि बॉलीवुड से ऐसा करने वाले वे पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं।

कार्तिक ने आईफोन के साथ फोटो साझा की

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके हाथ में आईफोन नजर आ रहा था। इस फोन से वे अपनी खिड़की से बादलों की फोटो खींच रहे थे। इसके बाद मीडिया के साथ-साथ कार्तिक के फैन्स ने भी ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि उन्होंने चाइनीज मोबाइल ब्रांड का विज्ञापन करना छोड़ दिया है।

कयास लगाने के पीछे कारोबारी करार

दरअसल, बतौर सेलिब्रिटी अगर आप किसी ब्रांड के एम्बेसडर हैं तो कारोबारी करार के तहत सोशल मीडिया पर किसी और ब्रांड को प्रमोट नहीं कर सकते। अगर कोई ऐसा करता है तो वह कानूनी मुश्किल में पड़ सकता है।

ट्रेड के जानकार क्या बोले

दैनिक भास्कर ने इसे लेकर ट्रेड के जानकारों से बात की तो उन्होंने पुष्टि कर दी कि कार्तिक ओप्पो से बाहर हो गए हैं। ऐसा उन्होंने भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव के चलते किया है। कार्तिक यह कदम उठाने वाले पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गए हैं। माना जा रहा है कि कार्तिक से प्रेरित होकर बाकी सेलेब्स में देशहित में यह कदम उठा सकते हैं।

18 जून को CAIT ने की थी चाइनीज ब्रांड छोड़ने की अपील

15 जून को गलवान वैली में चीनी सेना के हमले में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। इसके तीन दिन बाद 18 जून को CAIT यानी कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स ने ओपन लेटर लिखकर सेलिब्रिटीज से चीनी ब्रांड्स के एंडोर्समेंट छोड़ने की अपील की थी।

CAIT का ओपन लेटर।

इस लेटर में कुछ नाम और ब्रांड भी मेंशन किए गए थे, जो इस प्रकार हैं:-

सेलिब्रिटी

ब्रांड

आमिर खान, सारा अली खान, विराट कोहली

Vivo

दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, बादशाह, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणबीर कपूर

Oppo

रणवीर सिंह

Xiaomi

सलमान खान, आयुष्मान खुराना और श्रद्धा कपूर

Realme

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अप्रैल 2019 में ओप्पो इंडिया ने कार्तिक आर्यन को ब्रांड एम्बेसडर बनाया था।

https://ift.tt/2Cdv0JR
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा का प्रमोशन किया, लोगों ने पूछा- विमल खाने से कुछ फायदा नहीं होगा क्या?

एक्टर अजय देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और प्रमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए पैसा कमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इम्युनिटी बढ़ाने वाली एक दवा की प्रमोशनल पोस्ट शेयर की। जिसे लेकर फैन्स अब उनके मजे ले रहे हैं और पान मसाला के उनके एक विज्ञापन को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

मंगलवार को शेयर की इस प्रमोशनल पोस्ट में अजय ने लिखा, 'हाय दोस्तों, मैं पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से IMMU 10टी ले रहा हूं। ये एक प्रभावी इम्युनिटी बूस्टर है। इसने मुझ पर बहुत अच्छा असर दिखाया है। अगर आप भी इसे आजमाने के लिए तैयार हैं तो ये अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। #YouthSecrets'।

लोग लेने लगे उनके मजे

अजय देवगन की इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स उनके मजे लेते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने उनसे उस पान मसाला ब्रांड को लेकर भी सवाल पूछे, जिसका वे प्रचार करते हैं। लोगों ने पूछा- क्या विमल खाने से भी इम्युनिटी बढ़ती है।

एक यूजर ने लिखा, पूरे भारत को पता है अजय देवगन की इम्युनिटी पॉवर का राज है विमल... बोलो जुबां केसरी।

##

एक यूजर ने लिखा, 'अरे सर आपका सुनके विमल ट्राय किया था... अब आदत छूट नहीं रही।'

##

एक यूजर ने अजय से लोगों की जेब नहीं कटवाने की अपील की।

##

एक यूजर ने लोगों से कहा कि बॉलीवुड एंटरटेनर्स की सलाह पर ध्यान ना दो।

##

एक यूजर ने अजय से प्रोड्क्ट्स का प्रमोशन नहीं करने की अपील की। उसने लिखा, हमें पता है इसके लिए आप करोड़ों रुपए लेते हो।

##

##

एक यूजर ने कमेंट में पूछा, जुबां केसरी खाऊं या ये??? कृपया बताएं।

##

##

एक यूजर ने लिखा, अगर मुझे कोई दिक्कत हुई तो मैं आपको कोर्ट में घसीटूंगा।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अजय देवगन ने बताया कि वे एक महीने से भी ज्यादा वक्त से इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका उन पर अच्छा असर हुआ है।

https://ift.tt/2BP95IZ
जैकलिन फर्नांडीज बोलीं, 'मैं एंजाइटी से जूझ रही हूं और योग के सहारे इस दौर से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं'

जैकलिन फर्नांडीज ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि वह पिछले कुछ समय से एंजाइटी से जूझ रही हैं। इससे उबरनेके लिए वह योग का सहारा ले रही हैं जिससे उन्हें काफी फायदा मिला है। जैकलिन ने इंस्टाग्राम पर योग करते हुए एक वीडियो शेयर किया और उसके कैप्शन में इस बात को फैन्स से साझा किया।

जैकलिन ने लिखा, 'मैं पिछले कुछ हफ्तों से मेजर एंजाइटी से गुजर रही हूं। हालांकि लगातार योग अभ्यास ने मुझे काफी फायदा पहुंचाया है औरयह बेहद जरूरी बात समझाई है कि मौजूदा पल को भरपूर जिएं और जीवन जीने और जिंदा रहने के लिए आभार व्यक्त करना ना भूलें। सभी का दिन बेहतर हो! नमस्ते।'

इससे पहले एक इंटरव्यू में जैकलिन ने अपनी लाइफ के बुरे दौर के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, 'मुझे हमेशा चियरफुल समझा जाता है लेकिन कुछ सालों पहले मैं भी कई उतार-चढ़ावों से गुजर चुकी हूं। कई बार ऐसा मौका आता था जब मुझे बेवजह रोना आता था। कई बार बिस्तर से उठने का मन ही नहीं होता था। एक अजीब सा सूनापन लगता था। जब आप डिप्रेशन से जूझते हैं तो ही समझ पाते हैं कि इसमें कैसा लगता है। आप इसके लिए तैयारी नहीं कर सकते।'

काम ने दी डिप्रेशन से आजादी: जैकलिन ने आगे बताया था, 'काम के प्रति एम्बिशन और प्यार ने मुझे उस दौर से बाहर निकलने में मदद की। ईमानदारी से कहूं तो मैंने सोचा था कि मैं काम के प्रति जुनूनी हूं और मुझे लाइफ में बहुत कुछ अचीव करना है। एक दिन मैंने खुद से कहा, 'यह सब बहुत अनप्रोडक्टिव है और मुझे इससे बाहर निकलना है और मैं डिप्रेशन से बाहर निकल गई।'

तेरे बिना गाने में दिखी थीं जैकलिन: जैकलिन ने लॉकडाउन में भी खुद को बिजी रखा। वह सलमान के म्यूजिक वीडियो तेरे बिना में नजर आईं। इससे पहले उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म मिसेज सीरियल किलर में देखा गया था जिसमें उनके साथ मनोज बाजपेयी और मोहित रैना नजर आए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jacqueline Fernandez said that she was struggling with anxiety in the past few weeks but yoga helped her overcome it.

https://ift.tt/2DmQiFn
ckpatel1982.blogspot.com