अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा का प्रमोशन किया, लोगों ने पूछा- विमल खाने से कुछ फायदा नहीं होगा क्या? एक्टर अजय देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और प्रमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए पैसा कमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इम्युनिटी बढ़ाने वाली एक दवा की प्रमोशनल पोस्ट शेयर की। जिसे लेकर फैन्स अब उनके मजे ले रहे हैं और पान मसाला के उनके एक विज्ञापन को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मंगलवार को शेयर की इस प्रमोशनल पोस्ट में अजय ने लिखा, 'हाय दोस्तों, मैं पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से IMMU 10टी ले रहा हूं। ये एक प्रभावी इम्युनिटी बूस्टर है। इसने मुझ पर बहुत अच्छा असर दिखाया है। अगर आप भी इसे आजमाने के लिए तैयार हैं तो ये अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। #YouthSecrets'। लोग लेने लगे उनके मजे अजय देवगन की इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स उनके मजे लेते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने उनसे उस पान मसाला ब्रांड को लेकर भी सवाल पूछे, जिसका वे प्रचार करते हैं। लोगों ने पूछा- क्या विमल खाने से भी इम्युनिटी बढ़ती है। एक यूजर ने लिखा, पूरे भारत को पता है अजय देवगन की इम्युनिटी पॉवर का राज है विमल... बोलो जुबां केसरी। ## एक यूजर ने लिखा, 'अरे सर आपका सुनके विमल ट्राय किया था... अब आदत छूट नहीं रही।' ## एक यूजर ने अजय से लोगों की जेब नहीं कटवाने की अपील की। ## एक यूजर ने लोगों से कहा कि बॉलीवुड एंटरटेनर्स की सलाह पर ध्यान ना दो। ## एक यूजर ने अजय से प्रोड्क्ट्स का प्रमोशन नहीं करने की अपील की। उसने लिखा, हमें पता है इसके लिए आप करोड़ों रुपए लेते हो। ## ## एक यूजर ने कमेंट में पूछा, जुबां केसरी खाऊं या ये??? कृपया बताएं। ## ## एक यूजर ने लिखा, अगर मुझे कोई दिक्कत हुई तो मैं आपको कोर्ट में घसीटूंगा। ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अजय देवगन ने बताया कि वे एक महीने से भी ज्यादा वक्त से इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका उन पर अच्छा असर हुआ है। https://ift.tt/2BP95IZ

https://ift.tt/2BP95IZ

एक्टर अजय देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और प्रमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए पैसा कमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इम्युनिटी बढ़ाने वाली एक दवा की प्रमोशनल पोस्ट शेयर की। जिसे लेकर फैन्स अब उनके मजे ले रहे हैं और पान मसाला के उनके एक विज्ञापन को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

मंगलवार को शेयर की इस प्रमोशनल पोस्ट में अजय ने लिखा, 'हाय दोस्तों, मैं पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से IMMU 10टी ले रहा हूं। ये एक प्रभावी इम्युनिटी बूस्टर है। इसने मुझ पर बहुत अच्छा असर दिखाया है। अगर आप भी इसे आजमाने के लिए तैयार हैं तो ये अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। #YouthSecrets'।

लोग लेने लगे उनके मजे

अजय देवगन की इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स उनके मजे लेते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने उनसे उस पान मसाला ब्रांड को लेकर भी सवाल पूछे, जिसका वे प्रचार करते हैं। लोगों ने पूछा- क्या विमल खाने से भी इम्युनिटी बढ़ती है।

एक यूजर ने लिखा, पूरे भारत को पता है अजय देवगन की इम्युनिटी पॉवर का राज है विमल... बोलो जुबां केसरी।

##

एक यूजर ने लिखा, 'अरे सर आपका सुनके विमल ट्राय किया था... अब आदत छूट नहीं रही।'

##

एक यूजर ने अजय से लोगों की जेब नहीं कटवाने की अपील की।

##

एक यूजर ने लोगों से कहा कि बॉलीवुड एंटरटेनर्स की सलाह पर ध्यान ना दो।

##

एक यूजर ने अजय से प्रोड्क्ट्स का प्रमोशन नहीं करने की अपील की। उसने लिखा, हमें पता है इसके लिए आप करोड़ों रुपए लेते हो।

##

##

एक यूजर ने कमेंट में पूछा, जुबां केसरी खाऊं या ये??? कृपया बताएं।

##

##

एक यूजर ने लिखा, अगर मुझे कोई दिक्कत हुई तो मैं आपको कोर्ट में घसीटूंगा।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजय देवगन ने बताया कि वे एक महीने से भी ज्यादा वक्त से इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका उन पर अच्छा असर हुआ है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2O8kBS9
via

0 Comments