रिया के माता-पिता से आज दूसरे राउंड की पूछताछ, शोविक पर पिता के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप; एक ड्रग डीलर भी एनसीबी के हत्थे चढ़ा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच का आज 13वां दिन है। आज फिर एक बार रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को सीबीआई पूछताछ के लिए बुला सकती है। मंगलवार को सीबीआई ने दोनों से तकरीबन 8 घंटे की पूछताछ की है। आज सुशांत के घर काम करने वाले और रिया के माता-पिता को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब कर सकती है सीबीआई की टीम। केस में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं।

अंधेरी इलाके से पकड़ा गया ड्रग पैडलर

मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ड्रग डीलर को पकड़ा है। इसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके संबंध रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से हैं। यह भी माना जा रहा है कि आज शोविक से एनसीबी की टीम पूछताछ कर सकती है। एनसीबी की टीम ने ड्रग्स पैडलर को मुंबई के अंधेरी इलाके से देर रात हिरासत में लिया था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

पिता के लिए ड्रग्स खरीदने का शोविक पर आरोप

टाइम्स नाऊ के मुताबिक शौविक चक्रवर्ती और एक ड्रग सप्लायर के बीच हुई वॉट्सऐप चैट से पता चलता है कि शौविक ने अपने पिता के लिए कुछ ड्रग मांगा था। कथित तौर पर, चैट से पता चलता है कि इंद्रजीत को अपने बच्चों की आदतों के बारे में पता था। यहां तक की इंद्रजीत खुद भी ड्रग लेते थे। सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से खासतौर पर इस चैट के बारे में पूछा था।

पूछताछ के दौरान हुई बहस
सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत से इस चैट को लेकर पूछताछ की, तो वह इसका उचित जवाब नहीं दे सके और उनसे बहस करने लगे। वह मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे सीबीआई के सामने पेश हुए थे। सीबीआई ने रिया के भाई शौविक से भी ड्रग लिंक के बारे में पूछताछ की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर मंगलवार की है। जब रिया चक्रवर्ती के माता-पिता पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पहुंचे थे।

https://ift.tt/32Rj8GQ
'बेल बॉटल' की शूटिंग के लिए स्‍कॉटलैंड गईं वाणी कपूर, बोलीं- फ्लाइट पकड़ते वक्‍त लग रहा था दोबारा नई जिंदगी शुरू कर रही हूं

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' में उनके अपोजिट वाणी कपूर नजर आएंगी। जो कि फिल्म की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड पहुंच चुकी हैं। इंडस्ट्री के अन्य स्टार्स की तरह ही पिछले पांच महीनों से वाणी भी शूटिंग शुरू करने को बेताब थीं, मगर लॉकडाउन के चलते ऐसा हो नहीं सका। हालांकि इस दौरान दो फिल्‍में उनकी झोली में जरूर आईं।

वाणी ने कहा, 'मैं फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही हूं। यह बहुत अद्भुत अहसास है। सेट पर वापसी का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी। अब मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए उतावली हो रही हूं। मैं पांच महीनों के बाद मुंबई से बाहर जा रही हूं। मैं काम शुरू करने के लिए फ्लाइट पकड़ रही हूं। ऐसा लगता है कि मुझे एक नई जिंदगी मिली है और मैं दोबारा ये सब कर रही हूं।'

वाणी को इस बात की बेहद खुशी है कि कोरोना महामारी के कारण बहुत मुश्किल समय गुजारने के बाद फिल्म उद्योग फिर से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा, 'हम सभी के लिए यह परीक्षा का साल था। लेकिन मुझे खुशी है कि अब सामान्य जनजीवन फिर से शुरू हो रहा है क्योंकि हम नई जीवनशैली में ढल चुके हैं।'

अक्षय के साथ अपने शूटिंग के अनुभव के लिए भी वाणी बेहद उत्साहित है। उन्होंने बताया, 'मैं अक्षय सर के साथ पहली बार काम कर रही हूं। मैं जानती हूं कि यह अनुभव बहुत खास होगा। मैं जानती हूं कि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। वो जिस उत्साह व समर्पण के साथ अपना काम करते हैं, वो उल्लेखनीय है। वो हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं। उम्मीद है कि लोगों को हमारी जोड़ी पसंद आएगी।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

It seemed like I was starting a new life again while catching a flight to Scotland for shooting : Vani Kapoor

https://ift.tt/3lEX2A3
जब अजय देवगन ने 'फूल और कांटे' में अक्षय को किया था रिप्लेस, सुपरस्टार ने खुद सुनाई थी पूरी कहानी

सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन ने एक ही साल में बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह साल था 1991। लीड एक्टर के तौर पर अक्षय की पहली फिल्म 'सौगंध' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं, अजय देवगन को उनकी पहली फिल, 'फूल और कांटे' ने रातोंरात स्टार बना दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'फूल और कांटे' अजय से पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी?

खुद अक्षय ने किया था यह खुलासा

अक्षय और अजय रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा 'सूर्यवंशी' में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसी साल मार्च में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय ने बताया था 'फूल और कांटे' में अजय ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। अक्षय ने कहा था, "हम दोनों ने अपना कॅरियर साथ में शुरू किया था। ऐसा शुरू किया था कि एक ही फिल्म के लिए दोनों लड़े थे। इसकी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' में पहले मैं था। फिर इसने मुझे धक्का मार दिया।"

ऐसी है रिप्लेस किए जाने की कहानी

अक्षय ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था, "जी हां, मैं 'फूल और कांटे' में था। मैं सनी सुपर साउंड (रिकॉर्डिंग स्टूडियो) में नदीम-श्रवण के साथ म्यूजिक सेशन में बैठा था। उन दिनों हर गाने में 30-40 वायलिन बजने वाले होते थे। एक सेपरेट ऑर्केस्ट्रा। अब तो हम एक पल में सबकुछ खत्म कर देते हैं। रात को मैं पहले दिन के लिए शूट के लिए तैयार हो रहा था। और फिर मुझे एक कॉल आया कि भैया आप मत आना, कोई और आ रहा है।"

किस्सा यह भी: एक शाम को बदली थी जिंदगी

अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता बनने से पहले मॉडल थे और उस शाम भी वे मॉडलिंग के एक सिलसिले में बैंगलोर (अब बेंगलुरु) जा रहे थे। तभी मेकअप मैन प्रमोद चक्रवर्ती की कंपनी ने उनसे पूछा कि क्या वे एक्टर बनना चाहता हैं? तब अक्षय ने उन्हें अपना पोर्टफोलियो दिखाया और तुरंत उन्हें तीन फिल्मों का ऑफर मिल गया।

अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं हैरान था। उन्होंने (प्रमोद चक्रवर्ती) मुझे तुरंत तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया। पहली फिल्म के लिए उन्होंने मुझे 5 हजार, दूसरी के लिए 50 हजार और तीसरी फिल्म के लिए 1.50 लाख रुपए का चैक दिया था। जिस वक्त उन्होंने मुझे ये चैक दिए, तब शाम के 6 बज रहे थे। अगर मैं बैंगलोर चला गया होता तो यह मेरे लिए किसी आपदा से कम नहीं होता। आज मैं कहीं एक रिटायर्ड मॉडल के रूप में होता। इसलिए जो होता है, अच्छे के लिए होता है।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अक्षय कुमार ने 'सौगंध' से डेब्यू करने से पहले महेश भट्ट की फिल्म 'आज' (1987) में छोटी सी भूमिका निभाई थी। (फोटो: अजय देवगन और अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान। )

https://ift.tt/3gN7xNV
Why ‘Flesh and Bone’s’ Bold Storytelling Got Ignored
https://ift.tt/2GlnY7R
ckpatel1982.blogspot.com
Why ‘Flesh and Bone’s’ Bold Storytelling Got Ignored
ketu1982.blogspot.com
अपने खिलाफ अफवाहें और झूठी खबरें फैलाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करने वाले हैं संदीप सिंह

सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त कहे जाने वाले करीबी दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह लंबे अरसे बाद खबरों में वापस आए हैं। संदीप अपने खिलाफ फैल रही अ‌फवाहों से काफी खफा हैं और अब वो ऐसी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ अवमानना का केस करेंगे। उनके मीडिया मैनेजर दीपक साहू ने ट्विटर पर यह जानकारी दी कि संदीप अब अफवाहें फैलाने वालों पर एक्शन लेने वाले हैं।

अचानक एक्टिव होने पर मीडिया ने उठाए थे सवाल

दरअसल, संदीप 10 महीने से सुशांत के संपर्क में नहीं थे, लेकिन 14 जून को उन्हें सुशांत की मौत के बाद उनके घर के बाहर देखा गया। उन्हें मॉर्चुरी में भी देखा गया, जहां पर वो पुलिसवालों से बातचीत कर रहे थे। इतने लंबे समय तक सुशांत से कोई कॉन्टैक्ट ना होने और उनकी मौत के बात अचानक एक्टिव हो जाने वाले संदीप पर जब मीडिया ने सवाल उठाए तो उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और गायब हो गए।

सुशांत के परिवार वाले भी नहीं जानते, संदीप कौन है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप की कॉल रिकॉर्ड से ये बात सामने आई है कि सुशांत की बॉडी को ले जाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर से भी संदीप की बात हुई थी। यही नहीं सुशांत के अंतिम संस्कार के बाद भी संदीप मुंबई के इन्वेस्टिगेटिव अफसर से बात करते रहे थे। सुशांत के परिवार वालों से भी संदीप के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने साफ कह दिया था कि संदीप कौन है, यह उन्हें नहीं मालूम।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sandip singh to file defamation case against those who spreading rumors and false allegations

https://ift.tt/2QJHoFj
13 साल बाद फिर साथ आएगी सांवरिया की एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी, रणबीर कपूर निभाएंगे संजय लीला भंसाली की फिल्म में बैजू बावरा का रोल

पिछले साल निर्देशक संजय लीला भंसाली ने घोषणा की थी कि वो एक के बाद एक दो फिल्मों को डायरेक्ट करेंगे। इनमें से एक गंगूबाई काठियावाड़ी पर काम शुरू हो गया है। हालांकि, कोविड की वजह से इसमें थोड़ी रुकावट आई है। इसके अलावा भंसाली क्लासिक बैजू बावरा का भी रीमेक बना रहे हैं। बॉलीवुड से बड़ी खबर ये आ रही है कि इस फिल्म में मुख्य किरदार रनवीर सिंह नहीं रणबीर कपूर निभाने जा रहे हैं।

भंसाली की फिल्म में दो लीड किरदार

पिंकविला की खबर के अनुसार फिल्म से जुड़े सूत्रों ने यह दावा किया गया है कि पहले भंसाली की बैजू बावरा में मेन लीड के लिए रनवीर सिंह से बातचीत चल रही थी। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। अब भंसाली एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म में दो लीड किरदार हैं। एक बैजू बावरा और दूसरा तानसेन का किरदार।

13 साल बाद भंसाली के साथ काम करेंगे रणबीर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैजू बावरा का किरदार रणबीर निभाएंगे। हाल ही में रणबीर ने भंसाली से उनके दफ्तर में जाकर मुलाकात की और फिल्म में काम करने के लिए हामी भी भरी। सांवरिया के करीब 13 साल बाद रणबीर कपूर एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी एक्टर ने फिल्म के लिए अपनी डेट्स फिक्स नहीं की हैं, क्योंकि बाकी एक्टर्स से भी डेट्स ली जानी बाकी हैं।

ये फिल्म 2021 के दूसरे हाफ यानी दीवाली तक दर्शकों के सामने आएगी। भंसाली पहले गंगूबाई काठियावाड़ी का काम पूरा करेंगे और फिर बैजू बावरा पर काम शुरू होगा। उधर, रणबीर के पास भी अभी दो फिल्में हैं। एक लव रंजन की और दूसरी संदीप रेड्‌डी वेंगा की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After 13 years Sanwaria pair will be together again as Ranbir Kapoor to play the lead in Sanjay Leela Bhansali's Baiju Bawra

https://ift.tt/3lDmIgr
श्रुति मोदी के वकील ने कहा-सुशांत की बहनों की थी उनकी प्रॉपर्टी पर नजर, बॉलीवुड में 'इम्तियाज' करता है ड्रग्स की सप्लाई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। उनकी पर्सनल मैनेजर श्रुति मोदी के वकील आशोक साराओगी ने फिर इस मामले में एक खुलासा करते हुए कहा, "सुशांत की बहनें उन्हें कंट्रोल में रखती थीं ताकि उसकी प्रॉपर्टी हासिल कर सकें।" साराओगी ने यह खुलासा कुछ न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में किया है।

आज तक को दिए इंटरव्यू में अशोक साराओगी ने कहा, "सुशांत की बहनें सुशांत को कंट्रोल में रखती थीं ताकि उसकी प्रॉपर्टी हासिल कर सकें। 25 और 26 नवंबर सुशांत के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन था। उनकी बहनें उन्हें चंडीगढ़ लेकर आना चाहती थीं और सुशांत के सारे स्टाफ को निकाल दिया था।

श्रुति मोदी से पहले जो सुशांत सिंह राजपूत का मैनेजर था, उसे भी सुशांत की बहन प्रियंका ने निकाल दिया था। प्रियंका सुशांत के पैसों से महंगे गहने खरीदती थीं। जब सुशांत अपनी बहनों के साथ थे, तब उन्हें रिया से उनकी बहनें नहीं मिलने देती थीं। मगर किसी तरह रिया कुछ सेकंड्स के लिए सुशांत से मिल पाई थी।"

सुशांत को बहनों की मंशा का पता लग गया था

उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के एक स्टाफ मेंबर ने सुशांत की तीन बहनों को बात करते हुए सुना था कि सुशांत को उनके साथ आने तो दो। फिर पूरी प्रॉपर्टी उनकी हो जाएगी। ये बात सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंच गई। इसके बाद से सुशांत ने अपनी बहनों के साथ ना जाने का फैसला किया। उनकी बिजनेस क्लास का टिकट कैंसिल कर दिया गया।

'इम्तियाज खत्री' नाम का शख्स करता था ड्रग्स सप्लाई

अशोक साराओगी ने कथित ड्रग सप्लाई करने को लेकर 'इम्तियाज खत्री' नाम के एक शख्स की चर्चा की। अशोक के मुताबिक, इम्तियाज एक बिल्डर का बेटा है। वह बॉलीवुड पार्टी में शामिल होता है। अशोक साराओगी ने बताया, "ड्रग्स फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सामान्य चीज है। बॉलीवुड में ड्रग्स की सप्लाई पुलिस की जानकारी में रहती है।

उन्होंने यह भी कहा कि कल को मुझे भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है कि इम्तियाज खत्री का बड़े लोगों के संबंध है। उसका न सिर्फ बॉलीवुड में कनेक्शन है बल्कि राजनीतिक पार्टियों के साथ अच्छे संबंध हैं। ड्रग्स के ट्रेड में सप्लाई करने वालों में सबसे ऊपर इम्तियाज खत्री हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अशोक साराओगी (दाएं) सुशांत की मैनेजर रही श्रुति मोदी के वकील हैं।

https://ift.tt/2QLw7UQ
सलमान खान के फैंस पर फिर भड़के अमाल मलिक, उन्हें जाहिल और गटर का चूहा बताते हुए बोले- मुझसे डरकर चुप रहने की उम्मीद मत करना

फेमस म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक एकबार फिर उन्हें ट्रोल कर रहे सलमान खान के फैन्स पर भड़क गए हैं। अमाल ने उनके लिए अनपढ़, नाली के चूहे और भाईटार्ड्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक बड़ी सी पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर की। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ ने मुझे आत्महत्या करने के लिए कहा, साथ ही मेरे परिजनों और करीबियों के लिए भी वे अपशब्दों और गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अमाल ने चार पेज की अपनी पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने विचारों को यहां लिखना पसंद करता हूं, ताकि मीडिया कोई भी सनसनीखेज शीर्षक नहीं बना सके और ना ही तथ्यों के साथ खिलवाड़ कर सके। (मुझे पता है फिर भी ये होने वाला है)। PS: अगर आप बॉलीवुड में अपने करियर की बहुत चिंता करते हैं तो कृपया मेरी पोस्ट को शेयर ना करें।'

अमाल से शाहरुख का नाम सुन भड़के भाईटार्ड्स

सलमान के फैंस तब से अमाल से चिढ़े हुए हैं, जब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शाहरुख खान को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया था। अमाल ने सलमान की फिल्म 'जय हो' से ही सिंगिंग डेब्यू किया था और अमाल के मुंह से शाहरुख का नाम सुनकर सलमान के फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। वे लगातार उनके और उनके करीबियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाली गलोज कर रहे हैं।

अमाल मलिक की पोस्ट....

'प्रिय जाहिलों, आप मेरी प्रोफाइल पर आते हैं और लगातार मुझे गालियां देते रहते हैं क्योंकि आपका मानना है कि मैं सलमान खान का सम्मान नहीं करता, वैसे जो बात मैं कह रहा हूं उसे मैं पहले भी कह चुका हूं, कि मैं अपनी शुरुआत के लिए उनका आभारी हूं और इसके लिए हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। वे एक सुपरस्टार हैं और इंडस्ट्री के सबसे अच्छे एंटरटेनर्स में से एक हैं।'

'लेकिन क्या मैं जान सकता हूं कि अगर बचपन से ही मेरे पसंदीदा एक्टर शाहरुख खान हैं तो इसमें क्या गलत है? वो तो कोई भी हो सकता है और मेरा मानना है कि एक राय का सम्मान किया जाना चाहिए।'

कौन सा स्टार इससे खुश होगा?

दूसरे पेज में उन्होंने लिखा, 'क्या इससे किसी को भी व्यक्तिगत होने का अधिकार मिल जाता है, और इसे मौका मानकर मुझ पर या मेरे परिवार पर निचले स्तर के हमले करने का और उन्हें निशाना बनाने का अधिकार मिल जाता है? मैं ये जानना चाहता हूं कि कौन सा स्टार ये जानकर खुश होगा कि उसके फैन्स अन्य लोगों को मौत और रेप की धमकियां देते हैं? मुझे यकीन है कि कोई भी इसे एक शर्मनाक कृत्य के रूप में ही देखेगा।'

कुछ ने मुझे आत्महत्या करने के लिए कहा

तीसरे पेज पर उन्होंने लिखा, 'ये देखना बेहद चौंकाने वाले है कि किसी की शांति से खिलवाड़ करने के लिए लोग किस स्तर तक जाकर उसे अपमानित कर सकते हैं। इनमें से कुछ अनपढ़ भाईटार्ड्स ने मुझे आत्महत्या करने और इसके लिए सलमान खान पर दोष डालने के लिए कहा। सच में? क्या आप अपने पसंदीदा सुपरस्टार का समर्थन इस तरह करते हैं?'

'क्या वो इंसान भी है? और कौन है जो इस तरह के विरोध पर अपनी शांति नहीं खो देगा? अगर कोई मेरे परिवार और मेरे प्यारे फैंस को धमकियां देता है तो मुझसे डरकर चुप रहने की उम्मीद ना रखें।'

नाली के चूहों को नुकसान नहीं पहुंचाने दूंगा

'अगर हर तरह की गलत भाषा का इस्तेमाल करने से इन गंदे लोगों को उनकी जगह दिख रही है तो मैं अपने स्तर और क्लास में गिरावट करके ज्यादा खुश हूं। इसमें मेरा कुछ नहीं लगेगा। लगता है उन्हें स्पष्ट भाषा समझ ही नहीं आती है। बलात्कार और मौत की धमकियां वे लोग नहीं दे सकते जो प्यार को समझते हैं और इसलिए कुछ उपायों को सही तरीके से लिया जाना चाहिए।'

'मैं नाली के इन चूहों को अपने करीबियों को नुकसान नहीं पहुंचाने दूंगा। मैं किसी को भी किसी भी रूप में अपने परिवार और प्रशंसकों से दुर्व्यवहार नहीं करने दूंगा।'

उम्मीद है सभी अनपढ़ों तक ये संदेश पहुंचेगा

आखिरी लाइन में उन्होंने लिखा, 'उम्मीद है कि ये आप सभी अनपढ़ों तक पहुंचेगा, जो ये सोचते हैं कि वो मेरी निजी राय और निर्णयों को तय करेंगे। एक जीवन को प्राप्त करें और नकली बॉट प्रोफाइल्स के पीछे छुपने की बजाय अपने असली चेहरे वाली डिस्प्ले पिक्चर लगाएं।'

कुछ दिन पहले भी लगाई थी भाईटार्ड्स की क्लास

ये दूसरा मौका है, जब अमाल ने सलमान खान के जाहिल फैंस की क्लास लगाई है। हफ्तेभर पहले भी उन्होंने एक ट्वीट ऐसा किया था। तब उन्होंने लिखा था, 'आज दुनिया को दिख गया कि इन अनपढ़ भाईटार्ड्स की क्या औकात है, ये सब मेरे इतना कहने से शुरू हुआ कि शाहरुख खान मेरे फेवरेट एक्टर हैं और ये सारे बेवकूफ पागल हो गए। मैं सलमान खान की इज्जत करता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे लॉन्च किया, मगर इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनके फैन्स या किसी और की बकवास सहूंगा'।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शाहरुख खान को अपना पसंदीदा कलाकार बताए जाने के बाद से ही सलमान खान के सोशल मीडिया फैंस अमाल मलिक को ट्रोल करते हुए उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

https://ift.tt/2DmM7d4
तापसी पन्नू के बाद रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं विद्या बालन, कहा- रिया के लिए सुनाई दे रही घटिया बातों पर मेरा दिल टूट जाता है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में हैं। सीबीआई लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। इस बीच सुशांत के फैन्स, दोस्त और परिवार वाले लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में मीडिया ट्रायल झेल रहीं रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में भी कुछ सेलेब्स उतर आए हैं।

इनमें विद्या बालन का भी नाम शामिल हो गया है। तापसी पन्नू की तरह विद्या ने भी एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू की तारीफ की है जिन्होंने रिया की मीडिया ट्रायल को गलत बताते हुए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखी थी।

विद्या ने किया रिया को सपोर्ट

विद्या ने लक्ष्मी मांचू की लिखी पोस्ट को री-ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, इस बात को सबके सामने रखने के लिए गॉड ब्लेस यू लक्ष्मी मांचू। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे प्यारे और यंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत अब मीडिया सर्कस बन चुकी है।

एक महिला होने के नाते रिया चक्रवर्ती के लिए सुनाई दे रही घटिया बातों पर मेरा दिल टूट जाता है। क्या वो तब तक निर्दोष नहीं है जब तक कि दोषी साबित न हो जाए? या फिर वो निर्दोष साबित होने तक दोषी है?

आइए किसी नागरिक के संवैधानिक अधिकारों के लिए कुछ सम्मान दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें।

क्या लिखा लक्ष्मी ने?

लक्ष्मी ने लिखा, 'मैंने राजदीप सरदेसाई के साथ रिया चक्रवर्ती का पूरा इंटरव्यू देखा। मैं सच्चाई नहीं जानती और सच्चाई जानना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि सच ईमानदार रूप में सामने आए।

मेरा न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। लेकिन इस बीच हमें तथ्यों को जाने बिना किसी व्यक्ति या उसके परिवार के साथ बुरा और क्रूर व्यवहार करके लिंचिंग नहीं करनी चाहिए।

मैं मीडिया ट्रायल से इस परिवार को होने वाले दर्द को समझ सकती हूं। अगर मेरे साथ कुछ ऐसा होता तो मैं चाहती कि मेरे कलीग्स मेरे साथ खड़े होते। मैं अपने कलीग के साथ खड़ी हूं।'

तापसी ने भी किया था सपोर्ट

लक्ष्मी की बातें सुनकर तापसी पन्नू भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरी थीं। उन्होंने लक्ष्मी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैं सुशांत को पर्सनली नहीं जानती थी और न ही मैं रिया को जानती हूं, लेकिन मैं यह जानती हूं कि एक इंसान होने के नाते अदालत को धता बताकर इस तरह किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। कानून पर भरोसा कीजिए। अपनी पवित्रता और मृतक की पवित्रता के लिए ही सही।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vidya Balan came in support of Riya Chakraborty after Taapsee Pannu

https://ift.tt/31OpHKU
फिल्में बनाने वाले करन जौहर ने बच्चों की परवरिश पर लिख डाली किताब, नाम दिया- द बिग थॉट्स ऑफ लिटिल लव

करन जौहर ने एक खुशखबरी शेयर की है। सोशल मीडिया पर। लम्बे समय से ट्रोलर्स के निशाने पर बने हुए करन जौहर अब राइटर बन गए हैं। दरअसल उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके जुड़वां बच्चे रूही और यश के वे वीडियोज नजर आ रहे हैं, जो उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बनाए थे। इसी वीडियो के जरिए करन ने बच्चों पर लिखी अपनी पहली किताब 'द बिग थॉट्स ऑफ लिटिल लव' का अनाउंसमेंट किया है।

करन ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- मैं आप सबके साथ कुछ खास शेयर करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं। बच्चों के लिए मेरी पहली पिक्चर बुक। द बिग थॉट्स ऑफ लिटिल लव, जल्द आ रही है। ट्विंकल आपका धन्यवाद, जो आपने मुझे जगरनॉट बुक्स से मिलवाया, वे इस बुक को पब्लिश कर रहे हैं।

45 वीडियो की सीरीज चलाई थी

करन जौहर ने पिछले 75 दिनों के लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर एक सीरीज चलाई थी- लॉकडाउन विद द जौहर्स। जिसमें उन्होंने अपने बच्चों यश और रूही के मजेदार वीडियोज शेयर किए थे। इस पूरी सीरीज में बच्चों ने करन का कई बार मजाक भी उड़ाया था। हालांकि करन के इन वीडियोज को उनके फॉलोअर्स और बॉलीवुड सेलेब्स ने बेहद पसंद किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Karan Johar Announced His First Ever Book On Children titled The Big Thoughts Of Little LUV

https://ift.tt/2EOnhn5
दोनों हाथों से एक साथ लिख लेते थे सुशांत, दुनिया में 1% से कम लोगों के पास होता है ये हुनर, बहन ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, रेयर जीनियस

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को याद करते हुए एक और वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने सुशांत को रेयर जीनियस करार दिया।

वीडियो में सुशांत दोनों हाथ से एक साथ ‘Nothing is impossible’ लिखते देखे जा सकते हैं। उनके पास यह अनोखी प्रतिभा थी। श्वेता ने इसके कैप्शन में लिखा, रेयर जीनियस... एम्बीडेक्सटेरिटी-मिरर राइटिंग, दुनिया की 1% से कम आबादी ऐसा करने में कामयाब हो पाती है। #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR

पहले भी शेयर कर चुकीं भाई की यादें

इससे पहले श्वेता ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें सुशांत रांची के दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल में बेहद खुश नजर आ रहे थे। श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ये था मेरा भाई। !!#MyBrotherTheBest

##

श्वेता अक्सर अपने भाई से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो कोलाज भी शेयर किया था जिसके कैप्शन में लिखा था, 2014 में मैं और भाई, रानी दी और जीजू की शादी की 20वीं सालगिरह पर हम दोनों तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त की धुन पर डांस करते हुए। इस कैप्शन के साथ श्वेता ने मिस यू भाई और माय ब्रदर इज बेस्ट जैसे हैशटैग यूज किए। इस फोटो में श्वेता-सुशांत डांस करने के अलावा अपनी बाकी बहनों रानी, प्रियंका और मीतू के साथ नजर आ रहे हैं।

##

बिजनेसवुमेन हैं श्वेता

10 नवंबर 1987 को श्वेता का जन्म बिहार के मलडीहा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्णकांत सिंह और मां का नाम उषा सिंह है। पिता सरकारी कर्मचारी तो मां एक हाउसवाइफ थीं जिनका अब देहांत हो चुका है। सुशांत श्वेता के इकलौते भाई थे। वहीं उनकी तीन बहनें हैं जिनके नाम रानी, प्रियंका और मीतू हैं।

श्वेता ने अपनी प्रारंभिक स्कूलिंग सेंट करेन हाई स्कूल, पटना से की। मौजूदा समय में श्वेता खुद एक बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं। उन्होंने बच्चों के लिए लिवरमोर, कैलिफोर्निया में एक नर्सरी स्कूल भी खोला है जिसका नाम 'दमारा किड्स' है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shweta Singh Kirti shares video of Sushant writing with both hands, calls him a ‘rare genius’

https://ift.tt/34YvLTr