13 साल बाद फिर साथ आएगी सांवरिया की एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी, रणबीर कपूर निभाएंगे संजय लीला भंसाली की फिल्म में बैजू बावरा का रोल पिछले साल निर्देशक संजय लीला भंसाली ने घोषणा की थी कि वो एक के बाद एक दो फिल्मों को डायरेक्ट करेंगे। इनमें से एक गंगूबाई काठियावाड़ी पर काम शुरू हो गया है। हालांकि, कोविड की वजह से इसमें थोड़ी रुकावट आई है। इसके अलावा भंसाली क्लासिक बैजू बावरा का भी रीमेक बना रहे हैं। बॉलीवुड से बड़ी खबर ये आ रही है कि इस फिल्म में मुख्य किरदार रनवीर सिंह नहीं रणबीर कपूर निभाने जा रहे हैं। भंसाली की फिल्म में दो लीड किरदार पिंकविला की खबर के अनुसार फिल्म से जुड़े सूत्रों ने यह दावा किया गया है कि पहले भंसाली की बैजू बावरा में मेन लीड के लिए रनवीर सिंह से बातचीत चल रही थी। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। अब भंसाली एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म में दो लीड किरदार हैं। एक बैजू बावरा और दूसरा तानसेन का किरदार। 13 साल बाद भंसाली के साथ काम करेंगे रणबीर रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैजू बावरा का किरदार रणबीर निभाएंगे। हाल ही में रणबीर ने भंसाली से उनके दफ्तर में जाकर मुलाकात की और फिल्म में काम करने के लिए हामी भी भरी। सांवरिया के करीब 13 साल बाद रणबीर कपूर एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी एक्टर ने फिल्म के लिए अपनी डेट्स फिक्स नहीं की हैं, क्योंकि बाकी एक्टर्स से भी डेट्स ली जानी बाकी हैं। ये फिल्म 2021 के दूसरे हाफ यानी दीवाली तक दर्शकों के सामने आएगी। भंसाली पहले गंगूबाई काठियावाड़ी का काम पूरा करेंगे और फिर बैजू बावरा पर काम शुरू होगा। उधर, रणबीर के पास भी अभी दो फिल्में हैं। एक लव रंजन की और दूसरी संदीप रेड्डी वेंगा की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After 13 years Sanwaria pair will be together again as Ranbir Kapoor to play the lead in Sanjay Leela Bhansali's Baiju Bawra https://ift.tt/3lDmIgr
पिछले साल निर्देशक संजय लीला भंसाली ने घोषणा की थी कि वो एक के बाद एक दो फिल्मों को डायरेक्ट करेंगे। इनमें से एक गंगूबाई काठियावाड़ी पर काम शुरू हो गया है। हालांकि, कोविड की वजह से इसमें थोड़ी रुकावट आई है। इसके अलावा भंसाली क्लासिक बैजू बावरा का भी रीमेक बना रहे हैं। बॉलीवुड से बड़ी खबर ये आ रही है कि इस फिल्म में मुख्य किरदार रनवीर सिंह नहीं रणबीर कपूर निभाने जा रहे हैं।
भंसाली की फिल्म में दो लीड किरदार
पिंकविला की खबर के अनुसार फिल्म से जुड़े सूत्रों ने यह दावा किया गया है कि पहले भंसाली की बैजू बावरा में मेन लीड के लिए रनवीर सिंह से बातचीत चल रही थी। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। अब भंसाली एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म में दो लीड किरदार हैं। एक बैजू बावरा और दूसरा तानसेन का किरदार।
13 साल बाद भंसाली के साथ काम करेंगे रणबीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैजू बावरा का किरदार रणबीर निभाएंगे। हाल ही में रणबीर ने भंसाली से उनके दफ्तर में जाकर मुलाकात की और फिल्म में काम करने के लिए हामी भी भरी। सांवरिया के करीब 13 साल बाद रणबीर कपूर एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी एक्टर ने फिल्म के लिए अपनी डेट्स फिक्स नहीं की हैं, क्योंकि बाकी एक्टर्स से भी डेट्स ली जानी बाकी हैं।
ये फिल्म 2021 के दूसरे हाफ यानी दीवाली तक दर्शकों के सामने आएगी। भंसाली पहले गंगूबाई काठियावाड़ी का काम पूरा करेंगे और फिर बैजू बावरा पर काम शुरू होगा। उधर, रणबीर के पास भी अभी दो फिल्में हैं। एक लव रंजन की और दूसरी संदीप रेड्डी वेंगा की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31NFFoX
via


Comments
Post a Comment
hi wite for you