फेमस म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक एकबार फिर उन्हें ट्रोल कर रहे सलमान खान के फैन्स पर भड़क गए हैं। अमाल ने उनके लिए अनपढ़, नाली के चूहे और भाईटार्ड्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक बड़ी सी पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर की। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ ने मुझे आत्महत्या करने के लिए कहा, साथ ही मेरे परिजनों और करीबियों के लिए भी वे अपशब्दों और गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अमाल ने चार पेज की अपनी पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने विचारों को यहां लिखना पसंद करता हूं, ताकि मीडिया कोई भी सनसनीखेज शीर्षक नहीं बना सके और ना ही तथ्यों के साथ खिलवाड़ कर सके। (मुझे पता है फिर भी ये होने वाला है)। PS: अगर आप बॉलीवुड में अपने करियर की बहुत चिंता करते हैं तो कृपया मेरी पोस्ट को शेयर ना करें।'
अमाल से शाहरुख का नाम सुन भड़के भाईटार्ड्स
सलमान के फैंस तब से अमाल से चिढ़े हुए हैं, जब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शाहरुख खान को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया था। अमाल ने सलमान की फिल्म 'जय हो' से ही सिंगिंग डेब्यू किया था और अमाल के मुंह से शाहरुख का नाम सुनकर सलमान के फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। वे लगातार उनके और उनके करीबियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाली गलोज कर रहे हैं।
अमाल मलिक की पोस्ट....
'प्रिय जाहिलों, आप मेरी प्रोफाइल पर आते हैं और लगातार मुझे गालियां देते रहते हैं क्योंकि आपका मानना है कि मैं सलमान खान का सम्मान नहीं करता, वैसे जो बात मैं कह रहा हूं उसे मैं पहले भी कह चुका हूं, कि मैं अपनी शुरुआत के लिए उनका आभारी हूं और इसके लिए हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। वे एक सुपरस्टार हैं और इंडस्ट्री के सबसे अच्छे एंटरटेनर्स में से एक हैं।'
'लेकिन क्या मैं जान सकता हूं कि अगर बचपन से ही मेरे पसंदीदा एक्टर शाहरुख खान हैं तो इसमें क्या गलत है? वो तो कोई भी हो सकता है और मेरा मानना है कि एक राय का सम्मान किया जाना चाहिए।'
कौन सा स्टार इससे खुश होगा?
दूसरे पेज में उन्होंने लिखा, 'क्या इससे किसी को भी व्यक्तिगत होने का अधिकार मिल जाता है, और इसे मौका मानकर मुझ पर या मेरे परिवार पर निचले स्तर के हमले करने का और उन्हें निशाना बनाने का अधिकार मिल जाता है? मैं ये जानना चाहता हूं कि कौन सा स्टार ये जानकर खुश होगा कि उसके फैन्स अन्य लोगों को मौत और रेप की धमकियां देते हैं? मुझे यकीन है कि कोई भी इसे एक शर्मनाक कृत्य के रूप में ही देखेगा।'
कुछ ने मुझे आत्महत्या करने के लिए कहा
तीसरे पेज पर उन्होंने लिखा, 'ये देखना बेहद चौंकाने वाले है कि किसी की शांति से खिलवाड़ करने के लिए लोग किस स्तर तक जाकर उसे अपमानित कर सकते हैं। इनमें से कुछ अनपढ़ भाईटार्ड्स ने मुझे आत्महत्या करने और इसके लिए सलमान खान पर दोष डालने के लिए कहा। सच में? क्या आप अपने पसंदीदा सुपरस्टार का समर्थन इस तरह करते हैं?'
'क्या वो इंसान भी है? और कौन है जो इस तरह के विरोध पर अपनी शांति नहीं खो देगा? अगर कोई मेरे परिवार और मेरे प्यारे फैंस को धमकियां देता है तो मुझसे डरकर चुप रहने की उम्मीद ना रखें।'
नाली के चूहों को नुकसान नहीं पहुंचाने दूंगा
'अगर हर तरह की गलत भाषा का इस्तेमाल करने से इन गंदे लोगों को उनकी जगह दिख रही है तो मैं अपने स्तर और क्लास में गिरावट करके ज्यादा खुश हूं। इसमें मेरा कुछ नहीं लगेगा। लगता है उन्हें स्पष्ट भाषा समझ ही नहीं आती है। बलात्कार और मौत की धमकियां वे लोग नहीं दे सकते जो प्यार को समझते हैं और इसलिए कुछ उपायों को सही तरीके से लिया जाना चाहिए।'
'मैं नाली के इन चूहों को अपने करीबियों को नुकसान नहीं पहुंचाने दूंगा। मैं किसी को भी किसी भी रूप में अपने परिवार और प्रशंसकों से दुर्व्यवहार नहीं करने दूंगा।'
उम्मीद है सभी अनपढ़ों तक ये संदेश पहुंचेगा
आखिरी लाइन में उन्होंने लिखा, 'उम्मीद है कि ये आप सभी अनपढ़ों तक पहुंचेगा, जो ये सोचते हैं कि वो मेरी निजी राय और निर्णयों को तय करेंगे। एक जीवन को प्राप्त करें और नकली बॉट प्रोफाइल्स के पीछे छुपने की बजाय अपने असली चेहरे वाली डिस्प्ले पिक्चर लगाएं।'
कुछ दिन पहले भी लगाई थी भाईटार्ड्स की क्लास
ये दूसरा मौका है, जब अमाल ने सलमान खान के जाहिल फैंस की क्लास लगाई है। हफ्तेभर पहले भी उन्होंने एक ट्वीट ऐसा किया था। तब उन्होंने लिखा था, 'आज दुनिया को दिख गया कि इन अनपढ़ भाईटार्ड्स की क्या औकात है, ये सब मेरे इतना कहने से शुरू हुआ कि शाहरुख खान मेरे फेवरेट एक्टर हैं और ये सारे बेवकूफ पागल हो गए। मैं सलमान खान की इज्जत करता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे लॉन्च किया, मगर इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनके फैन्स या किसी और की बकवास सहूंगा'।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QL96Bq
via
0 Comments
hi wite for you